‘कैफे कॉफी डे’ के मालिक सिद्धार्थ हेगड़े का जीवन परिचय | Siddharth Hegre (Founder of Cafe Coffee Day) Biography in Hindi

‘कैफे कॉफी डे’ के मालिक सिद्धार्थ हेगड़े का जीवन परिचय | Siddharth Hegre (Founder of Cafe Coffee Day) Biography in Hindi

सिद्धार्थ हेगड़े का जीवन परिचय ( सिद्धार्थ हेगड़े विकी, जन्म, शिक्षा, जाति, करियर, परिवार, कैफे कॉफी डे कि CEO, शादी, पत्नी, बच्चे, आत्महत्या, संपत्ति ) | Siddharth Hegde Biography in hindi [ Siddharth Hegde, Wikipedia, Birth, Age, Education, Cast, Career, Family, Coffee Cafe Day CEO, Marriage, Wife, Suicide, Childrens, Net worth ]

 

SEO – #Who was Siddharth Hegde, #सिद्धार्थ हेगडे, #Siddharth Hegde, #Why Siddharth Hegde commit suicide, #Siddharth Hegde, #Siddharth Hegde wife, #Siddharth Hegde business career

 

TAG : 

#Siddharth Hegde wikipedia, #Siddharth Hegde biography, #Siddharth Hegde family, #Siddharth Hegde Net worth, #Siddharth Hegde Coffee Cafe Day, #Coffee Cafe Day, #Siddharth Hegde wife, #Siddharth Hegde son, #Siddharth Hegde Career,  #Siddharth Hegde suicide, #why Siddharth Hegde commit suicide

 

Table of Contents

सिद्धार्थ हेगड़े | V. G. Siddhartha Hegde

Founder of “Cafe Coffee Day”

Malavika Hegde Biography in Hindi : दोस्तों ! एक भारतीय बिजनेसमैन और एक कॉफी शॉप चैन “कैफे कॉफी डे” के फाउंडर (Founder of Coffee Cafe Day) थे। इसके अलावा, वीजी सिद्धार्थ कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी थे। इन्होंने माइंड ट्री, जीटीवी, लिक्विड क्रिस्टल, way2wealth ब्रोकर्स, कॉफी डे नेचुरल रिसोर्सेज और way2wealth सिक्योरिटीज के निदेशक मंडल में भी काम किया है।

Advertisement

 

गौरततलब है कि, 29 जुलाई 2019 को वीजी सिद्धार्थ हेगड़े ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी। जिसके बाद, इनकी पत्नी मालविका हेगड़े ने कंपनी का दायित्व अपने कंधो पर लिया और कंपनी को एक नए मुकाम पर पहुंचाया। तो आइये एक नजर डालते हैं, वीजी सिद्धार्थ हेगडे का जीवन परिचय | VG Siddharth Hegre Wikipedia Biography in Hindi”  पर। जिसमें हम सिद्धार्थ हेगड़े के जीवनी, उनके सफल करियर से लेकर उनके रोचक तथ्यों के बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे…

जानिए – वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष भारतीय मूल के अजय बंगा का जीवन परिचय | Ajay Banga biography in Hindi

 

सिद्धार्थ हेगड़े का जीवन परिचय : एक नजर में

नाम (Name) वीरप्पा गंगैया सिद्धार्थ हेगड़े (V. G. Siddhartha Hegde)
उपनाम (Nick name) वीजी सिद्धार्थ, भारत के कॉफी किंग
जन्म (Birth) वर्ष 1958/59 में
उम्र (Age) 60/61 वर्ष (मृत्यु के समय)
जन्म स्थान (Birth Place) मालेनाडु, चिक्कमगलुरु जिला, कर्नाटक (भारत)
मृत्यु (Death) 29 जुलाई 2019
मृत्यु का स्थान (Death Place) नेत्रावती नदी, मंगलुरु, कर्नाटक
मृत्यु का कारण (Death reason) आत्महत्या
पिता (Father) गंगैया हेगड़े
माता (Mother) ___
गृहनगर (Hometown) सदाशिव नगर, बैंगलोर, कर्नाटक (भारत)
स्कुलिंग (Schooling) ___
विश्वविद्यालय (University)
    • अलॉयसियस कॉलेज, मंगलोर,
  • मैंगलोर विश्वविद्यालय, कर्नाटक
शिक्षा (Education) अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Cast) वोक्कालिगा (पारंपरिक रूप से जमींदारों और ग्राम प्रधानों के रूप में पहचाना जाता है)
पेशा (Profession) “कैफे कॉफी डे” के फाउंडर, पुर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के बोर्ड सदस्य
पत्नी (Wife)  मालविका हेगड़े
प्रसिद्धि (Famous for) “कैफे कॉफी डे” के फाउंडर के रूप में।
Website www.cafecoffeeday.com

 

सिद्धार्थ हेगड़े का प्रारंभिक जीवन और परिवार | Siddhartha Hegde Early Life & Family

Siddhartha Hegde birth & Family : दोस्तों ! वीरप्पा गंगैया सिद्धार्थ हेगड़े का जन्म वर्ष 1958 में कर्नाटक राज्य के चिक्कमगलुरु जिले के मालेनाडु क्षेत्र में, गंगैया हेगड़े के घर में हुआ था। सिद्धार्थ वोक्कालिगा समुदाय से संबंधित कॉफी बागान मालिकों के एक बहुत समृद्ध परिवार से थे। सिद्धार्थ वोक्कालिगा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। जिसे पारंपरिक रूप से जमींदारों और ग्राम प्रधानों के रूप में भी जाना जाता है।

जानिए – आदिपुरुष का डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर का जीवन परिचय | Manoj Muntashir biography in Hindi

 

सिद्धार्थ हेगड़े कि शिक्षा | Malavika Hegde Education

Siddhartha Hegde Education : सिद्धार्थ हेगड़े ने सेंट अलॉयसियस कॉलेज और मैंगलोर विश्वविद्यालय, कर्नाटक से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल किया था।

जानिए – मुकेश अंबानी से 1500 करोड़ रुपए का बंगला इनाम में पाने वाले मनोज मोदी का जीवन परिचय | Manoj Modi biography in Hindi

 

सिद्धार्थ हेगड़े का वैवाहिक जीवन, बच्चे | Siddhartha Hegde Personal life

Siddhartha Hegde Personal life : वीजी सिद्धार्थ हेगड़े ने वर्ष 1991 में मालविका हेगडे़ से शादी की थी। इनके दो बच्चे हैं- अमर्त्य हेगड़े और ईशान हेगड़े। इनके एक बेटे अमर्त्य हेगड़े कि शादी, 14 फरवरी 2021 को 9वें और वर्तमान कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या शिवकुमार से हुई है।

 

वीजी सिद्धार्थ ने वर्ष 2019 में आत्महत्या कर ली थी इसके बाद उनकी पत्नी मालविका हेगड़े ने उनकी कंपनी और परिवार को संभाला। हालांकि, सीसीडी का पद संभालने से काफी पहले ही मालविका सालों तक कंपनी की गैर बोर्ड सदस्य रही है।

जानिए – अदानी ग्रुप के फाउंडर गौतम अडानी का जीवन परिचय | Gautam Adani biography in Hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family details

पत्नी (Wife) मालविका हेगडे़
बच्चे (Childrens) दो बेटे – अमर्त्य हेगड़े और ईशान हेगड़े

 

सिद्धार्थ हेगडे़ ने क्यों किया आत्महत्या | Why did Siddharth Hegde commit suicide?

Siddhartha Hegde Business Career :

वीजी सिद्धार्थ हेगड़े एक लोकप्रिय कॉफी शॉप चैन “कैफे कॉफी डे” के फाउंडर और पूर्व सीईओ थे। दरअसल, सिद्धार्थ हेगड़े कि कंपनी “कैफे कॉफी डे” घाटे में चल रही थी, जिसके कारण कंपनी पर ₹7,000 करोड़ का कर्ज आ चुका था। जिसके चलते इन्होंने 29 जुलाई 2019 को मंगलौर में नदी में कुद कर आत्महत्या कर लिया।

 

गौरतलब है कि, 29 जुलाई 2019 की शाम को, जब सिद्धार्थ मैंगलोर के उल्लाल में नेत्रावती नदी पर पुल के पास पहुंचे, तो उन्होंने अपने ड्राइवर को रुकने और पुल के दूसरे छोर पर उनका इंतजार करने को कहा। ड्राइवर को लगा कि वह घूमना चाहते हैं, लेकिन जब वीजी सिद्धार्थ 1 घंटे बाद भी वापस नहीं आए तो ड्राइवर ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

 

सूचना पाकर पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। बाद में भारतीय तटरक्षक बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल भी उनकी खोज में जुट गए। उनके लापता होने के कुछ घंटों बाद एक पत्र सामने आया। जो स्पष्ट रूप से सिद्धार्थ द्वारा लिखा गया था और उनके कंपनी बोर्ड, शेयरधारकों और परिवार को संबोधित था। इस पत्र में इन्होंने वर्षों से उन पर पड़ने वाले असहनीय दबाव, कंपनी पर बढ़ने वाला ₹7000 करोड़ का कर्ज और उद्यमी के तौर पर असफलता का हवाला दिया था।

 

उनका शव 31 जुलाई 2019 को सुबह करीब 6:30 बजे होइगे बाज़ार समुद्र तट पर स्थानीय मछुआरों को मिला। मछुआरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जांच में उनकी मौत का कारण डूबकर आत्महत्या बताया गया।

 

31 जुलाई 2019 को चिक्कमगलूर जिले में उनके परिवार के स्वामित्व वाले चेतनाहल्ली कॉफी एस्टेट में उनके शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।

 

उनके निधन के लगभग एक महीने बाद, उनके पिता, गंगैया हेगड़े का 25 अगस्त, 2019 को कर्नाटक के चिकमगलूर में निधन हो गया। वह एक महीने से अधिक समय से कोमा में थी और अपने बेटे की मौत से अनजान थी।

जानिए – स्टारबक्स के सीईओ भारत के मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन का जीवन परिचय | Laxman Narasimhan biography in Hindi

 

सिद्धार्थ हेगड़े का बिजनेस करियर | Siddhartha Hegde Business Career

Siddhartha Hegde Business Career : 24 साल की उम्र में सिद्धार्थ, वर्ष 1983-1984 में मुंबई में पोर्टफोलियो प्रबंधन और भारतीय शेयर बाजार में प्रतिभूतियों के कारोबार में एक प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में “जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड” में शामिल हुए। इसके दो साल बाद वह बैंगलोर लौट आये और अपने पिता द्वारा दी गई पूंजी से, सिद्धार्थ ने ₹30,000 के स्टॉक खरीदे और “सिवन सिक्योरिटीज” नाम कि एक कंपनी शुरू की।

 

कुछ समय बाद, वर्ष 1999 में उन्होंने कंपनी का नाम बदलकर “वे2वेल्थ सिक्योरिटीज लिमिटेड” (Way2Health Securities Limited) कर दिया गया। इसके उद्यम पूंजी प्रभाग को ग्लोबल टेक्नोलॉजी वेंचर्स (जीटीवी- GTV) के रूप में जाना जाने लगा।

 

वर्ष 1993 में वीजी सिद्धार्थ ने कर्नाटक में अपनी कॉफी ट्रेडिंग कंपनी एबीसी (ABC) की स्थापना की, जिसका एक साल का टर्नओवर लगभग ₹6 करोड़ था। इसके बाद, उन्होंने हासन में ₹4 करोड़ में एक ख़राब कॉफ़ी इलाज इकाई (Coffee Cure Unit) खरीदी और उसमें सुधार करके उसे नए सिरे से शुरू किया। आज कंपनी के पास अब भारत में 75,000 टन की सबसे बड़ी इलाज क्षमता (Cure Capacity) है।

जानिए – गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई का जीवन परिचय | Sundar Pichai (Google CEO) biography in Hindi

 

“कैफे कॉफी डे” की शुरुआत | Career

Siddhartha Hegde Business Career : बात वर्ष 1996 की है, उन दिनों इंटरनेट भारत के लिए नया अनुभव था। युवक इंटरनेट के बारे में उत्सुक थे, जबकि, इंटरनेट कैफे प्रति घंटे 100 रुपये चार्ज करते थे। इन सभी को ध्यान में रखते हुए सिद्धार्थ को एक कैफे खोलने का विचार आया। जहां आप एक ही समय में कॉफी पी सकते हैं, और इंटरनेट भी इस्तेमाल कर सकते हैं; जिसके लिए 25 रुपये की कीमत भी उचित थी।

 

अपने इस आईडिया के साथ, वीजी सिद्धार्थ ने वर्ष 1996 में CCD (Cafe Coffee Day) की नींव बैंगलोर के ब्रिगेड रोड पर रखी। कॉफी को लेकर भारतीय युवाओं में इसका कल्चर बढ़ रहा था, जिसे CCD ने नई पहचान के दी। धीरे-धीरे उनका कैफे लोगों की मीटिंग का अड्डा बन गया।

 

इससे पहले सिद्धार्थ ने वर्ष 1992 तक क़रीब 6-7 हज़ार एकड़ में फैले कॉफ़ी के बागान ख़रीद लिए थे। शेयर बाजार से कुछ पैसे कमाए थे और कुछ पैसे पिता ने दिए थे, जिसकी मदद से उन्होंने “कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड” नाम की कंपनी शुरू की। 11 जुलाई 1996 को उन्होंने बेंगलुरु में Cafe Coffee Day का पहला आउटलेट्स शुरू किया। उस समय सिद्धार्थ कैफे (कैफे कॉफी डे , “युवा हैंगआउट” कॉफी पार्लरों की एक श्रृंखला) स्थापित करने वाले कर्नाटक के पहले उद्यमी थे।

 

वर्ष 2000 के अंत तक, कंपने ने दक्षिण भारत में 22 कैफे खोल लिए थे, और 2007 के अंत तक, पूरे भारत में 200 से अधिक सीसीडी स्टोर थे। वर्ष 2018 तक, भारत में इस श्रृंखला के 1700 से अधिक कैफे थे। उनके कैफे मे प्रति सप्ताह 40,000 से 50,000 कस्टमर विजिट करते हैं।

जानिए – महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा का जीवन परिचय | Anand Mahindra biography in Hindi

 

सिद्धार्थ हेगड़े से जुड़े विवाद | Siddhartha Hegde Controversies

21 सितंबर, 2017 को आयकर विभाग द्वारा मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और चिकमंगलूर में वीजी सिद्धार्थ के 20 से अधिक ठिकानों पर टैक्स छापेमारी की गई थी। इस बारे में आयकर विभाग का कहना था कि, उन पर टेक्स चोरी का संदेह था।

जानिए – भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल का जीवन परिचय | Sunil Mittal biography in Hindi

 

सिद्धार्थ हेगड़े की उपलब्धियां | Siddhartha Hegde Achievements

  1. द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा 2002-03 के लिए “वर्ष का उद्यमी” के सम्मान से सम्मानित।
  2. वर्ष 2011 में फोर्ब्स इंडिया द्वारा “नेक्स्टजेन एंटरप्रेन्योर” से सम्मानित।

जानिए – विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी का जीवन परिचय | Azim Premji biography in Hindi

 

सिद्धार्थ हेगड़े से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Siddhartha Hegde

  • सिद्धार्थ हेगड़े का जन्म वर्ष 1958 में कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में हुआ था।
  • सिद्धार्थ वोक्कालिगा समुदाय से संबंधित कॉफी बागान मालिकों के एक बहुत समृद्ध परिवार से थे।
  • वीजी सिद्धार्थ एक भारतीय व्यवसायी और लोकप्रिय खाद्य और पेय सीरीज कैफे कॉफी डे के मालिक और संस्थापक थे।
  • वे कॉलेज के दिनों में ही वह एनसीसी में शामिल हो गए थे।
  • करियर की शुरुआती दिनों में वह भारतीय सेना में जाना चाहते थे।
  • कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके पिता चाहते थे कि सिद्धार्थ पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ें, लेकिन वे अपने दम पर कुछ करना चाहते थे।
  • वर्ष 1996 में उन्होंने बेंगलुरु में कॉफी कैफे डे की शुरुआत की थी।
  • वर्ष 1991 में सिद्धार्थ ने मालविका हेगडे़ से शादी की थी और इनके दो बच्चे हैं- अमर्त्य हेगड़े और ईशान हेगड़े।
  • वीजी सिद्धार्थ ने कंपनी पर बढ़ते कर्ज के कारण वर्ष 2019 में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उनकी पत्नी मालविका हेगड़े ने उनकी कंपनी और परिवार को संभाला।

 

सिद्धार्थ हेगड़े के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : सिद्धार्थ हेगड़े कौन है ?

उत्तर : सिद्धार्थ हेगड़े एक भारतीय बिजनेसमैन और एक कॉफी शॉप चैन “कॉफी कैफे डे” (CCD – Coffee Cafe Day) के फाउंडर एवं सीईओ थे। वर्ष 2019 में इन्होंने आत्महत्या कर ली थी।

प्रश्न : सिद्धार्थ हेगड़े का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : सिद्धार्थ हेगड़े का जन्म, वर्ष 1958 को कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में हुआ था।

प्रश्न : सिद्धार्थ हेगड़े की उम्र कितनी थी?

उत्तर : मृत्यु के समय सिद्धार्थ हेगडे की उम्र 61 वर्ष थी।

प्रश्न : सिद्धार्थ हेगड़े के माता-पिता कौन है ?

उत्तर : पिता – गंगैया हेगड़े।

प्रश्न : सिद्धार्थ हेगड़े किस देश से हैं ?

उत्तर : भारतीय

प्रश्न : सिद्धार्थ हेगड़े कि पत्नी कौन हैं ?

उत्तर : वीजी सिद्धार्थ हेगड़े की पत्नी का नाम मालविका हेगड़े है, जो वर्तमान में “कैफे कॉफी डे” कि सीईओ हैं।

प्रश्न : सिद्धार्थ हेगड़े के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : सिद्धार्थ हेगड़े के दो बेटे- अमर्त्य हेगड़े और ईशान हेगड़े हैं।

प्रश्न : वर्तमान में “कॉफी कैफे डे (CCD)” की सीईओ कौन हैं ?

उत्तर : वर्तमान में “कॉफी कैफे डे” की सीईओ मालविका हेगड़े है।

प्रश्न : मालविका हेगड़े “कॉफी कैफे डे” कि सीईओ कब बनी?

उत्तर : वर्ष 2020 में 54 वर्षीय मालविका हेगड़े “कॉफी कैफे डे” (Coffee Cafe Day – CCD) की सीईओ बनीं।

प्रश्न : सिद्धार्थ हेगडे की मृत्यु कब हुई थी?

उत्तर : 29 जुलाई 2019 की शाम सिद्धार्थ हेगडे ने मैंगलोर के उल्लाल में नेत्रावती नदी मे कुद कर आत्महत्या कर ली थी।

प्रश्न : सिद्धार्थ हेगड़े ने आत्महत्या क्यों की थी?

उत्तर : कंपनी पर बढ़ते कर्ज के कारण वीजी सिद्धार्थ बहुत परेशान थे जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2019 में मैंगलोर के उल्लाल में नेत्रावती नदी मे कुद कर अपनी जान दे दी।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ सिद्धार्थ हेगड़े (Siddhartha Hegde) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। आप हमें comment में अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

Advertisement

You may also like...