अजीत पवार का जीवन परिचय | Ajit Pawar Biography in Hindi

अजीत पवार का जीवन परिचय | Ajit Pawar Biography in Hindi

अजीत पवार का जीवन परिचय ( अजीत पवार विकी, जन्म, शिक्षा, जाति, राजनीतिक करियर, परिवार, विवाद, शादी, पत्नी, बच्चे, संपत्ति ) | Ajit Pawar Biography in hindi [ Ajit Pawar, Wikipedia, Birth, Age, Education, Cast, Political Career, Family, Controversy, Deputy CM of Maharastra, Marriage, wife, Childrens, Net worth ]

 

अजीत पवार | Ajit Pawar

भारतीय राजनीतिज्ञ


Ajit Pawar Biography in Hindi : दोस्तों ! अजित पवार एक भारतीय राजनितिज्ञ और एनसीपी (National Congress Party – NCP) के नेता हैं। वर्तमान में ये महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। अजित पवार पांचवीं बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने हैं और अपने अनुयायियों के बीच ‘दादा’ के रूप में मशहूर हैं। अजीत पवार महाराष्ट्र के मशहूर नेता शरद पवार के भतीजे भी हैं।

अजीत पवार का जीवन परिचय | Ajit Pawar Biography in Hindi

अजीत पवार का जीवन परिचय | Ajit Pawar Biography in Hindi

कभी चाचा शरद पवार के लिए अजीत में विधायक पद छोड़ दिया था। इसके बाद बागमती से वे लगातार सात बार विधायक चुने गए और वर्ष 2019 में चाचा के खिलाफ जाकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने। कहते हैं कि, चाचा और भतीजे के बीच उसी समय दरार पड़नी शुरू हुई। तो आइये एक नजर डालते हैं, भारतीय राजनेता अजित पवार का जीवन परिचय | Ajit Pawar Wikipedia Biography in Hindi”  पर। जिसमें हम अजित पवार के जीवनी, इनके राजनीतिक करियर से लेकर इनके रोचक तथ्यों के बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसलिए अजित पवार के बारे में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

Advertisement

जानिए – भारतीय मूल की प्रसिद्ध अमेरिकी बिजनेसवूमेन जयश्री उल्लाल का जीवन परिचय | Jayshree Ullal biography in Hindi

 

अजीत पवार का जीवन परिचय : एक नजर में

नाम (Name) अजीत अनंतराव पवार (Ajit Anantrao Pawar)
जन्म (Birth) 22 जुलाई 1959
उम्र (Age) 64 वर्ष (मई 2023 में)
जन्म स्थान (Birth Place) देवलाली प्रवार, मुंबई भारत
पिता (Father) अनंतराव पवार
माता (Mother) ज्ञात नहीं
गृहनगर (Hometown) बारामती, पुणे- महाराष्ट्र
स्कुलिंग (Schooling) महाराष्ट्र एजुकेशन सोसायटी हाई स्कूल, बारामती, महाराष्ट्र
विश्वविद्यालय (University) None
शिक्षा (Education) बारहवीं कक्षा
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac) कर्क राशि
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Cast) मराठी
पेशा (Profession) राजनीतिज्ञ
राजनीतिक दल (Political Party) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)
पत्नी (wife)  सुनेत्रा पवार
प्रसिद्धि (Famous for) एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री होने के नाते चर्चा में।
संपत्ति (Net worth) लगभग ₹75 करोड़ – 2019 चुनावी शपथ पत्र के अनुसार।

 

अजीत पवार का प्रारंभिक जीवन और परिवार | Ajit Pawar Early Life & Family

Ajit Pawar birth & Family : दोस्तों ! अजित पवार का जन्म, 22 जुलाई 1959 को महाराष्ट्र के अहमदपुर जिले के देवलाली प्रवर में हुआ था। इनके पिता का नाम अनंतराव पवार है, और वे प्रसिद्ध फिल्म निर्माता वी. शांताराम के राजकुमार स्टूडियो में काम करते थे। इनकी माँ एक कुशल गृहिणी थी। उनके चाचा का नाम शरद पवार है, जो भारतीय राजनीति में एक जाना माना नाम है।

अजीत के पिता अनंतराव पवार चाहते थे कि, अजीत भी फिल्म इंडस्ट्री में ही अपना करियर बनाए। लेकिन अजीत पवार को फिल्मों से ज्यादा राजनीति में दिलचस्पी थी और अपने चाचा शरद पवार से बहुत प्रभावित थे। इन्होंने अपने चाचा के सफल राजनीतिक करियर को देखते हुए फिल्मों के बजाय इन्होंने राजनीति को करियर के रूप में चुना।

अजीत पवार का एक बड़ा भाई भी है, जिनका नाम  श्रीनिवासन है और वे एक बड़े बिजनेसमैन हैं। इनकी एक बहन भी थी, जिनका नाम विजया पाटिल था। 22 जनवरी 2017 को विजया पाटिल का निधन हो गया था। विजया पाटिल एक मीडिया पर्सन थी। इनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले भी एक मशहूर राजनीतिज्ञ हैं।

जानिए – कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का जीवन परिचय | Siddaramaiah biography in Hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family details

माता- पिता (Parents) पिता – अनंतराव पवार

माता – जानकारी नहीं

चाचा (Uncle) शरद पवार
भाई बहन (Siblings) एक भाई – श्रीनिवास पवार

एक बहन – स्व. विजया पाटिल

कजिन (cousin) सुप्रिया सुले (चचेरी बहन)

 

अजीत पवार कि शिक्षा | Ajit Pawar Education

Ajit Pawar Education : अजित पवार ने अपनी स्कूली शिक्षा महाराष्ट्र एजुकेशन सोसायटी के बारामती सेकेंडरी स्कूल से अपनी 12वीं तक कि पढ़ाई पुरी की। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, अजीत पवार अपने आगे कि पढ़ाई के लिए मुंबई चले गए। मुंबई में इन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा शुरू की ही थी, कि उनके पिता कि मृत्यु हो गई और इन्हें अपनी पढ़ाई के बीच में ही घर लौटना पड़ा। जिसके बाद इन्होंने परिवार की देखभाल के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी।

जानिए – गुजरात के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल का जीवन परिचय | Bhupendra Patel biography in Hindi

 

शारिरिक संरचना | Body measurement

लंबाई (Height) 5 फुट 9 इंच (लगभग)
वजन (Weight) 70 किलोग्राम (लगभग)
आंखों का रंग (Eye Color) काला
बालों का रंग (Hair Color) अर्द्ध-श्वेत

 

अजीत पवार का वैवाहिक जीवन, बच्चे | Ajit Pawar Personal life

Ajit Pawar Personal life : अजित पवार का विवाह सुनेत्रा पवार से हुआ। इनकी पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री पदम सिंह बाजीराव पाटील की बेटी हैं। इस दंपत्ति के दो बेटे जय पवार और पार्थ पवार हैं।

Ajit Pawar with his family

Ajit Pawar with his family

अजित पवार के एक बेटे अजय पवार एक व्यवसायी हैं और इनके दुसरे बेटे पार्थ पवार एक राजनेता हैं। पार्थ पवार ने महाराष्ट्र के मवाल निर्वाचन क्षेत्र से वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, उसमें उन्हें जीत हासिल नहीं हुई।

जानिए – भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का जीवन परिचय | S. Jaishankar biography in Hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family details

पत्नी (wife) सुनेत्रा पवार
बच्चे (childrens) दो बेटे – अजय पवार और पार्थ पवार

 

अजीत पवार का राजनीतिक करियर | Ajit Pawar Political Career

अजीत पवार | Ajit Pawar

अजीत पवार | Ajit Pawar

Ajit Pawar Political Career : वर्ष 1982 में, अजीत पवार ने पुणे में एक सहकारी चीनी कारखाने के बोर्ड में चुने जाने के साथ ही सक्रिय राजनीतिक में कदम रखा। इसके पश्चात वर्ष 1991 में ये पहली बार महाराष्ट्र के बारामती निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए। जब पीवी नरसिम्हा राव कि सरकार सत्ता में आई तब इनके चाचा शरद पवार को पीवी नरसिम्हा राव सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। उस समय वे सांसद नहीं थे, और 6 महीने के भीतर उन्हें संसद सदस्य बनना था। इसलिए अजीत पवार ने अपने चाचा शरद पवार के लिए सीट खाली कर दी थी।

इसके बाद, अजीत पवार ने उसी साल बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। इसके बाद इन्होंने वर्ष 1995, 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में भी उसी निर्वाचन क्षेत्र से अपनी सीट बरकरार रखी और बार बार विधायक चुने जाते रहे। वर्ष 2019 तक ये 7 बार इसी सीट से विधायक बने रहे।

अजीत पवार अपने अनुयायियों के बीच ‘दादा’ के रूप में लोकप्रिय हुए। वे NCP की यूथ विंग के बहुत ही लोकप्रिय सदस्य हैं और इनके प्रशंसक अक्सर इन्हें संबोधित करने के लिए ‘एकल दादा अजित दादा’ का नारा लगाते हैं।

जानिए – भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय | Jagdeep Dhankhar biography in Hindi

 

चाचा और भतीजे के बीच पड़ी दरार | Rift between uncle and nephew

Ajit Pawar Biography in Hindi : वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में अजीत पवार ने बारामती सीट से 1.66 लाख वोट के अंतर से जीत हासिल की थी, जो राज्य में सर्वाधिक था। इसके बाद, 23 नवंबर 2019 को इन्होंने अपने चाचा शरद पवार की सहमति के बिना भाजपा का समर्थन किया और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया।

हालांकि, इन्होंने 26 नवंबर 2019 को डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया। कथित तौर पर अजीत पवार ने 54 विधायकों का समर्थन पत्र, 54 एनसीपी विधायकों की उपस्थिति पत्रक का दावा किया था, जिसे इन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा था। यह वही समय था जब चाचा और भतीजे के बीच दरार कि नींव पड़ी, जब लोकसभा चुनाव में अजीत पवार के बेटे पार्थ की हार हुई थी। यह पहला मौका था जब पवार परिवार से कोई चुनाव हारा था।

Ajit Pawar (L) with his uncle Sharad Pawar (R)

Ajit Pawar (L) with his uncle Sharad Pawar (R)

गौरतलब है कि, पिछले कुछ समय से अजीत के करीबियों पर इडी के छापे भी लगातार पड़ रहे हैं। ईडी ने करीबियों की चीनी मील सहित करोड़ों की संपत्ति अटैच की है। समर्थकों के बीच दादा के नाम से मशहूर अजीत ने एनसीपी नेता और अपने चाचा शरद पवार को रिटायर होने की भी सलाह दे दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शरद पवार के फैसले की वजह से ही करीब दो दशक पहले एनसीपी के हाथ से मुख्यमंत्री का पद चला गया था।

जानिए – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय | Eknath Shinde biography in Hindi

 

अजीत पवार ने किया खुद को एनसीपी अध्यक्ष घोषित | Ajit Pawar declared himself NCP president

Ajit Pawar Biography in Hindi : हाल ही में, अजीत पवार 30 से अधिक एनसीपी विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए हैं। इन्होंने शरद पवार को हटाकर खुद को एनसीपी अध्यक्ष घोषित किया। कहा जाता है, कि, कथित तौर पर वे एनसीपी को विभाजित करना चाहते थे और मई 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद अपने कदम की योजना बना रहे थे।

अजीत पवार की संपत्ति | Ajit Pawar net worth

Ajit Pawar Biography in Hindi : दोस्तों ! यदि अजित पवार की कुल संपत्ति की बात की जाए तो, वर्ष 2019 के चुनावी शपथ पत्र के अनुसार अजीत पवार की कुल संपत्ति ₹75 करोड़ के आसपास है।

जानिए – ट्विटर की नई CEO लिंडा याकारिनो का जीवन परिचय | Linda Yaccarino biography in Hindi

 

नेटवर्थ (Net worth) ₹75 करोड़ लगभग
वेतन (Selary) ₹2.13 लाख
बैंक जमा (Bank Deposit) ₹65. 66 लाख
आवासीय भवन (Residential Building) ₹16.42 करोड़
गैर कृषि भूमि (Non-Agriculture Land) ₹47.95 लाख
कृषि भूमि (Agriculture Land) ₹2.78 करोड़
बांड एवं शेयर (Bonds and share) ₹9.66 लाख

 

अजित पवार से जुड़े विवाद | Ajit Pawar controversy

Ajit Pawar Biography in Hindi : अजीत पवार अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा के लिए जितने मशहूर हैं, उतने ही अपने विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते हैं।

  • वर्ष 2014 में सुप्रिया सुले के लिए चुनावी प्रचार के दौरान मसालावाड़ी गांव में वोट ना देने पर वहाँ के लोगों को पानी की सप्लाई बंद करने की धमकी दी थी।
  • वर्ष 2013 में, पुणे के इंदापुर के बांध में पानी ना होने पर 55 दिन से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर नाराज होते हुए, अजीत पवार ने एक बेहद विवादित टिप्पणी कर दी थी। हालांकि, बाद में इन्होंने माफी मांगते हुए इसे जीवन की सबसे बड़ी भूल बताया था।
  • ऐसे ही 2013 में बिजली कटौती पर उन्होंने कहा कि, “मैं देख रहा हूं कि, आजकल ज्यादा बच्चे पैदा हो रहे हैं। क्योंकि रात में लाइट गुल हो जाती है।”
  • मीडिया रिपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों के लिए कहा था कि, “आप लोगों को बैन कर देना चाहिए…! आप लोग तभी सुधरेंगे जब पीट जाएंगे।”
  • वर्ष 2012 में इनपर महाराष्ट्र के पूर्व नौकरशाह विजय पंधारे ने ₹70 हजार करोड़ गबन का आरोप लगाया था। जिसके बाद पवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि, बाद में यह आरोप सिद्ध नहीं हुआ था।
  • वर्ष 2011 में उन्होंने अपने बयान में कहा था कि, “राजनीतिक में तब तक कुछ नहीं हो सकता जब तक आप ठग ना हो, मैं एक ठग हूं।”
  • अगस्त 2002 में, अजित पवार पर महाराष्ट्र कृष्ण वैली डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से लवासा प्रोजेक्ट को लगभग 141.5 हेक्टेयर जमीन बाजार दर से कम दर पर देने का आरोप लगा था। यह शरद पवार का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट था।

जानिए – कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जीवन परिचय | Sonia Gandhi biography in Hindi

 

अजीत पवार से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Jayshree Ullal

  • क्या अजीत पवार शराब पीती हैं ? – ज्ञात नहीं।
  • क्या अजीत पवार सिगरेट पीती हैं ? – ज्ञात नहीं।
  • अजित पवार का जन्म महाराष्ट्र के अहमदपुर जिले के देवलाली प्रवर में हुआ था।
  • पढ़ाई के दौरान ही, अजित पवार के पिता की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद इन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी।
  • अजित पवार ने 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद, परिवार की देखरेख के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी।
  • अजित पवार मशहूर राजनेता शरद पवार के भतीजे हैं।

Ajit Pawar L with his uncle Sharad Pawar -

  • अजीत जब स्कूल में पढ़ते थे, तब इनके चाचा शरद पवार महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ बन गए थे।
  • अजित पवार के पिता चाहते थे कि यह भी फिल्मों में अपना करियर बनाए। लेकिन अपने चाचा शरद पवार की राजनीतिक सफलता को देखते हुए इन्होंने भी राजनीति पर अपना करियर बनाने का मन बनाया।
  • अजित पवार का विवाह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री पदम सिंह बाजीराव पाटील की बेटी सुनेत्रा पवार से हुआ था। इनके दो बेटे जय पवार और पार्थ पवार हैं।

Ajit Pawar with his wife -

  • अजित पवार का एक बेटा बिजनेसमैन और दूसरा बेटा राजनीतिज्ञ है।
  • ये अपने अनुयायियों और सहयोगियों के बीच ‘दादा’ के रूप में लोकप्रिय हैं।
  • पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ बेल्ट को अजीत पवार का गढ़ माना जाता है।
  • अजीत पवार किसी पार्टी या समारोह में बहुत कम शामिल होते हैं।
  • इन्हें महंगी घड़ियां और पेन बहुत पसंद है।
  • इनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले भी एक मशहूर राजनीतिज्ञ हैं।
Ajit Pawar with cousin Supriya Sule

Ajit Pawar with cousin Supriya Sule

 

अजीत पवार के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : अजीत पवार कौन है ?

उत्तर : अजीत पवार एक भारतीय राजनेता हैं। वर्तमान में वे एनसीपी के नेता हैं और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत हैं। वे महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं।

प्रश्न : अजीत पवार का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को महाराष्ट्र के अहमदपुर जिले के देवलाली प्रवर में हुआ था।

प्रश्न : अजीत पवार की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 64 वर्ष (2023 में)

प्रश्न : अजीत पवार के माता-पिता कौन है ?

उत्तर : अजित पवार के पिता प्रसिद्ध फिल्म निर्माता वी शांताराम के राजकमल स्टूडियो में काम करते थे।

प्रश्न : अजीत पवार किस देश से हैं ?

उत्तर : भारतीय

प्रश्न : अजीत पवार कि पत्नी कौन हैं ?

उत्तर : अजित पवार की पत्नी का नाम सुनेत्रा पवार है।

प्रश्न : अजीत पवार के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : अजित पवार के दो बेटे- जय पवार और पार्थ पवार हैं।

प्रश्न : अजीत पवार की नेटवर्थ कितनी हैं ?

उत्तर : वर्ष 2019 के चुनावी शपथ पत्र के अनुसार, अजित पवार ने अपनी कुल संपत्ति लगभग 75 करोड़ रुपए बताई गई है।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ अजीत पवार (Ajit Pawar) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। आप हमें comment में अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *