ओपन एआई (Open AI) के CEO सैम ऑल्टमैन का जीवन परिचय | Sam Altman Biography in Hindi

ओपन एआई (Open AI) के CEO सैम ऑल्टमैन का जीवन परिचय | Sam Altman Biography in Hindi

चैट-जीपीटी बनाने वाले सैम यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट, यह 8 वर्ष की उम्र से हैं प्रोग्रामर। 19 साल कि उम्र में बनाई अपनी कंपनी के CEO थे।

 

सैम ऑल्टमैन का जीवन परिचय ( सैम ऑल्टमैन, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, हॉलीवुड, सेक्स टेप लीक ब्वॉयफ्रेंड, ब्रेकअप, शादी, बच्चे, संपत्ति ) | Sam Altman Biography in hindi [ Sam Altman, Wikipedia, Birth, Age, Education, Career, Family, Business, OpenAI, ChatGPT, Affairs, Married, Childrens, Net worth ]

 

सैम ऑल्टमैन | Sam Altman

CEO of OpenAI


Sam Altman Biography in Hindi : दोस्तों ! सैम ऑल्टमैन एक प्रोग्रामर, इन्वेस्टर और ओपन एआई (Open AI) के CEO और प्रेसिडेंट हैं। वर्ष 2015 में उन्होंने एलन मस्क और कुछ अन्य के साथ OpenAI की स्थापना की थी। चैट जीपीटी बनाने का श्रेय भी सैम ऑल्टमैन को ही जाता है। आजकल चैट जीपीटी बहुत ही सुर्खियों का विषय है रहा है। OpenAI की स्थापना 2015 में AI के संभावित विनाश से मानवता को बचाने के इरादे से की गई थी। वर्ष 2020 में सैम ने ‘वर्ल्ड कॉइन’ नाम से एक डिजिटल करेंसी शुरू की है, इसका उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को मुफ्त में करंसी बांटना है।

Advertisement

सैम ऑल्टमैन का जीवन परिचय | Sam Altman Biography in Hindi

सैम ऑल्टमैन का जीवन परिचय | Sam Altman Biography in Hindi

फेसबुक के मार्क ज़ुकेरबर्ग, एप्पल के स्टीव जॉब्स टि्वटर के सीईओ रहे जैक डोर्सी और चैट जीपीटी बनाने वाले सैम ऑल्टमैन में एक बात कॉमन है, अपने क्षेत्र में ये सभी महारथी कॉलेज यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट हैं। वर्ष 2017 में उन्हें GLADD ने तकनीकी क्षेत्र में LGBTQ समानता और स्वीकृति को बढ़ावा देने के लिए रिक वेइलैंड अवार्ड से सम्मानित किया था। इसके अलावा, सैम ऑल्टमैन वर्ष 2015 में फोर्ब्स पत्रिका की 30 अंडर 30 की सूची में शामिल किए जा चुके है। तो आइए एक नजर डालते हैं, “सैम ऑल्टमैन का जीवन परिचय | Sam Aultman Wikipedia Biography in Hindi”  पर। जिसमें हम सैम ऑल्टमैन के जीवनी,  से लेकर उनके सफल करियर के बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे।

जानिए – ‘गोदरेज समूह’ के पूर्व अध्यक्ष आदि गोदरेज का जीवन परिचय | Adi Godrej biography in Hindi

 

Table of Contents

सैम ऑल्टमैन का जीवन परिचय : एक नजर में

नाम (Name) सैमुअल एच. ऑल्टमैन (Samuel H. Altman)
उपनाम (Nickname) सैम ऑल्टमैन (Sam Altman)
जन्म (Birth) 22 अप्रैल 1985
उम्र (Age) 38 वर्ष (2023 में)
जन्म स्थान (Birth Place) शिकागो, इलिनोइस, यू.एस
पिता (Father) ____
माता (Mother) गैबी जिबस्टाइन
गृहनगर (Hometown) शिकागो, इलिनोइस , यू.एस
वर्तमान पता (Current City) शिकागो, इलिनोइस , यू.एस
स्कुलिंग (Schooling) जॉन बरोज़ स्कूल
विश्वविद्यालय (University) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
शिक्षा (Education) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ड्रॉपआउट
राष्ट्रीयता (Nationality) अमेरिकी
धर्म (Religion) यहूदी
पेशा (Profession) प्रोग्रामर, इन्वेस्टर और ओपन एआई (Open AI) के प्रेसिडेंट
बोर्ड के सदस्य (Board Member) हेलियन और ओक्लो
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
कुल संपत्ति (Net worth) मार्च, 2023 में  कुल संपत्ति 2100 करोड़ रुपए (विभिन्न मीडिया सूत्रों के अनुसार)
प्रसिद्धि (Famous for) प्रोग्रामर, इन्वेस्टर और ओपन एआई (Open AI) के प्रेसिडेंट के रूप में
वेबसाइट (Website) www.openai.com

 

सैम ऑल्टमैन का प्रारंभिक जीवन और परिवार | Sam Altman Early Life & Family

Sam Altman birth & Family : दोस्तों ! सैम ऑल्टमैन का जन्म अमेरिका के शिकागो में स्थित इलिनोइस में एक यहुदी परिवार में हुआ था। उनकी मां का नाम गैबी जिबस्टाइन था, जो एक त्वचा रोग विशेषज्ञ थीं। सैम जब केवल 8 साल के थे, तब उन्होंने एप्पल कंपनी के शुरुआती कंप्यूटर में से एक “मैकिंटोश” का एक-एक पुर्जा खोल दिया था। यहीं से उनके अंदर प्रोग्रामिंग की दिलचस्पी जगी।

सैम का एक भाई भी है, जिनका नाम जैक ऑल्टमैन है। जैक ऑल्टमैन एम्पलाई मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म “लैटिस” के को-फाउंडर और सीईओ हैं।

जानिये – स्टारबक्स के सीईओ भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन का जीवन परिचय | Laxman Narasimhan biography in hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family details

माता- पिता (Parents) पिता – ___

माता – गैबी जिबस्टाइन

भाई-बहन (Siblings) एक भाई- जैक ऑल्टमैन

 

सैम ऑल्टमैन का निजी जीवन | Sam Altman Personal life

Sam Altman Personal life : दोस्तों ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ऑल्टमैन समलैंगिक (Gay) हैं और अपनी किशोरावस्था से ही बाहर हैं। उन्होंने अपने ‘लूप्ट’ के सह-संस्थापक निक सिवो को नौ सालों तक डेट भी किया था। लेकिन बाद में वे अलग हो गए।

ऑल्टमैन बचपन से ही शाकाहारी रहे हैं। सैम को रेसिंग का बहुत शौक है। इनके पास मैक्लेरेंस, टेस्ला सहित पांच रेसिंग कारे हैं। इसके अलावा, सैम किराए पर विमान लेकर पूरे कैलिफोर्निया शहर में उड़ाते हैं।

जानिये – अमेजॉन के फाउंडर जैफ बेजॉस का जीवन परिचय | Jeff Bezos biography in hindi

 

सैम ऑल्टमैन कि शिक्षा | Sam Altman Education

Sam Altman Education : सैम ऑल्टमैन ने अपने स्कूल कि पढ़ाई जॉन बरोज़ स्कूल से पुरी की। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद सैम ने अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित मशहूर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस विषय में प्रवेश लिया। हालांकि, एक मोबाइल ऐप के निर्माण पर काम करने के लिए इन्होंने यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ दी।

जानिये – रिलायंस रिटेल वेंचर्स की डायरेक्टर ईशा अंबानी का जीवन परिचय | Isha Ambani biography in hindi

 

शारिरिक संरचना | Physical Appearance

ऊंचाई (Height) सेंटीमीटर में – 168 सेंटीमीटर (लगभग)

मीटर में – 1.68 मीटर

फीट इंच – 5′ 6″

वजन (weight) किलोग्राम में – 70 किलो
आंख का रंग (eye color) काला
बालों का रंग (hair color) हल्का भुरा

 

सैम ऑल्टमैन का करियर | Sam Altman Career

सैम ऑल्टमैन | Sam Altman

सैम ऑल्टमैन | Sam Altman

Sam Altman Career : वर्ष 2005 में सैम ऑल्टमैन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर ‘लूप्ट’ नाम कि एक कंपनी की स्थापना की। ‘लूप्ट’ एक प्रकार का ऐप था, जिसके माध्यम से लोग अपनी लोकेशन दूसरों के साथ शेयर कर सकते थे। उस समय उनकी उम्र महज 19 साल कि थी और वे “लुप्ट” के सीईओ थे। उनकी यह कंपनी वेंचर कैपिटल में $30 मिलियन से अधिक जुटाने के बावजूद, वर्ष 2012 में ट्रैक्शन प्राप्त करने में विफल रहा।

उस समय मे उनके इस प्रोजेक्ट को ज्यादा अहमियत नहीं मिलने के कारण उन्होंने उसे ग्रीन डॉट कॉर्पोरेशन को 43.4 मिलियन डॉलर में बेच दिया और अपनी कंपनी को बेचने के बाद, उससे मिले पैसों को सैम ने कई आईडियाज को डेवेलप करने में निवेश किया।

जानिये – बायोकॉन की संस्थापक किरण मजुमदार शॉ का जीवन परिचय | Kiran Mazumdar-Shaw biography in hindi

 

वाई कॉम्बिनेटर | Y Combinator

Sam Altman Biography in Hindi : वर्ष 2011 मे सैम ऑल्टमैन ने “Y Combinator” में एक अंशकालिक भागीदार के रूप में शुरुआत की और फरवरी 2014 में, वे ‘Y Combinator’ के अध्यक्ष नामित हुए। वर्ष 2014 के एक ब्लॉग पोस्ट में, अल्टमैन ने कहा कि, “वाई कॉम्बिनेटर (Y Combinator – YC) कंपनियों का कुल मूल्यांकन लगभग $65 बिलियन से अधिक हो गया था, जिसमें एयरबीएनबी, ड्रॉपबॉक्स, ज़ेनफिट्स और स्ट्राइप जैसी प्रसिद्ध कंपनियां शामिल थीं।” सितंबर 2014 में, अल्टमैन ने यह घोषणा की कि, “वह ‘Y Combinator’ (YC) ग्रुप के अध्यक्ष बनेंगे, जिसमें YC कि और अन्य इकाईयां शामिल हैं।”

इसके बाद, अक्टूबर 2015 में, ऑल्टमैन ने YC  कंटीन्यूटी की घोषणा की, जो $700  मिलियन का ग्रोथ-स्टेज इक्विटी फंड है, जो YC कंपनियों में निवेश करता है। इसके अलावा, अक्टूबर 2015 में अल्टमैन ने वाई  कॉम्बिनेटर रिसर्च, एक गैर-लाभकारी अनुसंधान प्रयोगशाला की घोषणा की और समूह को $10 मिलियन का दान दिया।

जानिये – बंधन बैंक के सीईओ चंद्रशेखर घोष का जीवन परिचय | Chandra Shekhar Ghosh biography in hindi

 

ओपन एआई कि शुरुआत | Starting Open AI

Open AI -

Sam Altman Biography in Hindi : वर्ष 2015 में ऑल्टमैन ने एलन मस्क के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कंपनी ओपन एआई की स्थापना की। यह एक कैप्ड-प्रॉफिट रिसर्च कंपनी है, जिसका लक्ष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस तरह से आगे बढ़ाना है, जिससे नुकसान पहुंचाने के बजाय पूरी मानवता को फायदा हो। ऑल्टमैन ओपनएआई (Open AI) के सीईओ हैं।

इस संगठन को शुरू में ऑल्टमैन, ब्रॉकमैन, एलोन मस्क, जेसिका लिविंगस्टन, पीटर थिएल, अमेज़ॅन वेब सर्विसेज, इंफोसिस और वाईसी रिसर्च द्वारा वित्त सहायता प्रदान किया गया था। वर्ष 2015 मे, जब कंपनी लॉन्च हुई, तो उसने बाहरी फंडर्स से 1 बिलियन डॉलर जुटाए थे। चैट जीपीटीसी इसी की देन है। हालांकि, वर्ष 2018 में एलन मस्क कंपनी से हट गए थे। क्योंकि उनकी अन्य दो कंपनियां, SpaceX और Tesla भी AI तकनीकों पर काम कर रही थीं।

Sam Altman with Elon Musk

Sam Altman with Elon Musk

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कंपनी ओपन एआई (Open AI) के संस्थापक सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में दिए साक्षात्कार में कहा है कि,उन्हें डर है कि आने वाले समय में चैट-जीपीटी की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी जा सकती है।” बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, इसके पहले ऑल्टमैन खतरनाक सिंथेटिक वायरस, परमाणु युद्ध या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा इंसानों पर हमले की आशंका भी जाहिर कर चुके हैं।

जानिये – मामा अर्थ की कोफाउंडर गजल अलघ का जीवन परिचय | Ghazal Alagh biography in hindi

 

सैम ऑल्टमैन ने कई बड़ी कंपनियों में किया है निवेश |

Sam Altman Biography in Hindi : सैम ऑल्टमैन कई कंपनियों में एक निवेशक है, जिसमें Airbnb, स्ट्राइप, रेडिट, आसन, Pinterest, Teespring, Zenefits, FarmLogs, True North, Shoptiques, Instacart, Optimizely, Verbling, Soylent, Reserve, Vicarious, Clever, Notable PDF (अब कामी) और रेट्रो बायोसाइंसेज जैसी बड़ी कंपनियाँ शामिल हैं।

ऑल्टमैन कुछ दिनों के लिए रेडिट के सीईओ भी रहे थे। जब ‘रेडिट’ के सीईओ यिशान वोंग ने अपने पद से इस्तीफा दिया था, उसके बाद वर्ष 2014 में ऑल्टमैन को आठ दिनों के लिए रेडिट का सीईओ बनाया गया था। 

जानिये – ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल का जीवन परिचय | Bhavish Aggarwal biography in hindi

 

वर्ल्ड कॉइन और परमाणु उर्जा | World Coin & Atomic Energy

Sam Altman Biography in Hindi : वर्ष 2020 में सैम ऑल्टमैन ने “वर्ल्ड कॉइन” (Worldcoin) की सह-स्थापना की। यह एक प्रकार का डिजिटल करेंसी है, जिसका उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को मुफ्त में करंसी बांटना है। सैम का मानना है कि, “डिजिटल करेंसी वह माध्यम है जिसके आधार पर यूनिवर्सल बेसिक इनकम के सिद्धांत को पाया जा सकता है।”

सैम ऑल्टमैन दो परमाणु ऊर्जा कंपनियों हेलियन और ओक्लो के बोर्ड के अध्यक्ष हैं। इस बारे में उन्होंने कहा है कि, “परमाणु ऊर्जा तकनीकी विकास के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है।”

जानिये – 9 साल की उम्र में बलात्कार का सामना कर चुकी ओपरा विनफ्रे का जीवन परिचय | Oprah Winfrey Biography in hindi

 

सैम ऑल्टमैन के परोपकारी कार्य | Sam Altman charity work 

Sam Altman02 -

Sam Altman Biography in Hindi : COVID-19 महामारी के दौरान, ऑल्टमैन ने प्रोजेक्ट कोवेलेंस को निधि देने और बनाने में मदद की थी। जिसका उद्देश्य नैदानिक ​​परीक्षण स्टार्टअप ट्रायलस्पार्क के साथ साझेदारी में शोधकर्ताओं को तेजी से नैदानिक ​​परीक्षण शुरू करने में मदद करना था। मार्च 2023 में सिलिकॉन वैली बैंक की बैंक विफलता के बाद, अल्टमैन ने कई स्टार्टअप को पैसा दिया।

वर्ष 2018 में, ऑल्टमैन ने “द यूनाइटेड स्लेट” लॉन्च किया, जो आवास और स्वास्थ्य सेवा नीति को ठीक करने पर केंद्रित एक राजनीतिक आंदोलन था। इसके बाद, वर्ष 2019 में ऑल्टमैन ने डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एंड्रयू यांग के लिए सैन फ्रांसिस्को में अपने घर पर एक शिलान्यास किया। मई 2020 में, ऑल्टमैन ने डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन का समर्थन करने वाले सुपर -पीएसी अमेरिकन ब्रिज 21वीं सदी को 250,000 डॉलर का दान दिया था।

जानिये – अदानी ग्रुप के गौतम अडानी का जीवन परिचय | Gautam Adani biography in hindi

 

सैम ऑल्टमैन की उपलब्धियां और सम्मान | Sam Altman Achievements and Awards

  1. वर्ष 2017 में ऑल्टमैन ने वाटरलू विश्वविद्यालय से अपने वेलोसिटी एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम से सहायक कंपनियों के लिए डॉक्टर ऑफ इंजीनियरिंग की मानद उपाधि प्राप्त की।
  2. वर्ष 2017 में उन्हें GLADD ने तकनीकी क्षेत्र में LGBTQ समानता और स्वीकृति को बढ़ावा देने के लिए रिक वेइलैंड अवार्ड से सम्मानित किया था।
  3. वर्ष 2015 में फोर्ब्स पत्रिका की 30 अंडर 30 की सूची में शामिल किए जा चुके हैं।
  4. वर्ष 2008 में ऑल्टमैन को बिजनेस वीक पत्रिका द्वारा “प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ युवा उद्यमियों” में से एक नामित किया गया था।

 

सैम ऑल्टमैन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Sam Altman

  • सैम ऑल्टमैन का जन्म शिकागो में एक यहुदी परिवार में हुआ था। उनकी मां एक त्वचा रोग विशेषज्ञ थीं।
  • 8 साल कि उम्र में सैम ने एप्पल कंपनी के शुरुआती कंप्यूटर में से एक मैकिंटोश का हर पार्ट खोल दिया था। यहीं से उनमें प्रोग्रामिंग की दिलचस्पी जगी।
  • सैम ने अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित मशहूर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कॉलेज ड्रॉपआउट हैं।
  • उन्होंने एक मोबाइल ऐप के निर्माण पर काम करने के लिए यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ दी।
  • सैम का एक भाई जैक ऑल्टमैन, एम्पलाई मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म “लैटिस” के को-फाउंडर और सीईओ हैं।
  • 19 वर्ष कि उम्र में, वर्ष 2005 में उन्होंने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ‘लूप्ट’ कंपनी की स्थापना की थी।
  • वर्ष 2015 में ऑल्टमैन ने एलन मस्क के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कंपनी ओपन एआई की स्थापना की थी।
  • सैम अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियों में भी निवेश करते हैं। इन्होंने एयर बीएनबी, स्ट्रीप, रेडिट, पिंटरेस्ट, इंस्टाकार्ट सहित लगभग दर्जनभर नामी कंपनियों में निवेश किया है।
  • वर्ष 2014 में वे 8 दिनो के लिए रेडिट कंपनी के सीईओ रहे थे।
  • ऑल्टमैन दो न्युक्लियर कंपनियां “हेलियन” और “ओक्लो” के बोर्ड में भी शामिल हैं। 
  • अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने के बाद, इन्होंने कई स्टार्टअप्स को कर्ज दिया है।
  • वर्ष 2018 में इन्होंने यूनाइटेड स्लेट नाम से राजनीतिक अभियान शुरू किया था, जिसका उद्देश्य हाउसिंग और हेल्थ केयर पॉलिसीज की समस्याओं को दूर करना था।
  • सैम किराए पर विमान लेकर पूरे कैलिफोर्निया शहर में उड़ाते हैं। इसके अलावा इन्हें रेसिंग का भी बहुत शौक है। इनके पास मैक्लेरेंस, टेस्ला सहित पांच रेसिंग कारे हैं।
  • 2015 में फोर्ब्स की 30 अंडर 30 की सूची में शामिल किए जा चुके हैं।
  • वर्ष 2016 में हुए अमेरिकी चुनाव में उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ वोट किया और इसकी जानकारी ट्वीट भी की। साथ ही कहा कि, “वे 100 समर्थकों से बात करेंगे कि, उन्होंने ऐसा क्यों किया।”
  • सैम ऑल्टमैन समलैंगिक (Gay) हैं और उन्होंने अपने ‘लूप्ट’ के सह-संस्थापक निक सिवो को नौ सालों तक डेट किया था।

 

सैम ऑल्टमैन के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : सैम ऑल्टमैन कौन है ?

उत्तर : सेम ऑल्टमैन एक प्रोग्रामर, इन्वेस्टर और ओपन एआई (Open AI) के प्रेसिडेंट हैं। चैट जीपीटी बनाने का श्रेय भी सेम ऑल्टमैन को ही जाता है।

प्रश्न : सैम ऑल्टमैन का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : सेम ऑल्टमैन का जन्म 22 अप्रैल 1985 को अमेरिका के शिकागो मे स्थित इलिनोइस में हुआ था।

प्रश्न : सैम ऑल्टमैन की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 38 वर्ष (2023 मे)

प्रश्न : सैम ऑल्टमैन किस देश से हैं ?

उत्तर : अमेरिकी।

प्रश्न : ओपन एआई (Open AI) की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर : वर्ष 2015 में।

प्रश्न : ओपन एआई (Open AI) के संस्थापक कौन हैं ?

उत्तर : OpenAI को 2015 में लॉन्च किया गया था और सैम ऑल्टमैन के साथ एलोन मस्क भी OpenAI के संस्थापकों में से एक थे।

प्रश्न : सैम ऑल्टमैन की नेटवर्थ कितनी हैं ?

उत्तर : मार्च, 2023 में विभिन्न मीडिया सूत्रों के अनुसार चैट जीपीडीके फाउंडर सेम ऑल्टमैन की कुल संपत्ति 2100 करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया गया है।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *