Karsanbhai Patel (Founder of Nirma Group) Biography in Hindi | निरमा समूह के संस्थापक करसनभाई पटेल का जीवन परिचय।

Karsanbhai Patel (Founder of Nirma Group) Biography in Hindi | निरमा समूह के संस्थापक करसनभाई पटेल का जीवन परिचय

करसनभाई पटेल का जीवन परिचय ( करसनभाई पटेल, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, बिजनेस, निरमा समूह, पत्नी, बच्चे, संपत्ति ) | Karsanbhai Patel Biography in hindi [ Karsanbhai Patel, Wikipedia, Birth, Age, Education, Career, Family, Business, Nirma Group, Wife, Children, Net worth]

 

करसनभाई पटेल | Karsanbhai Patel

निरमा समूह के संस्थापक।


Karsanbhai Patel Biography in Hindi : दोस्तों, आज हम आपके लिए एक और ऐसे भारतीय शख्सियत की सक्सेस स्टोरी लेकर आए हैं, जिनका बचपन बेहद ही गरीबी में बीता। अपनी गरीबी के कारण वे कोई खास डिग्री भी नहीं ले पाए। लेकिन अपनी सोच, अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने अपना खुद का एक ऐसा साम्राज्य खड़ा किया कि, आज वह भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार है। और उनका नाम है, करसन भाई पटेल। यह वही शख्स हैं जिन्होंने वर्ष 1969 में वाशिंग पाउडर ‘निरमा’ की शुरुआत की थी। आज उनके द्वारा बनाई गई यह डिटर्जेंट घर घर में इस्तेमाल की जाती है। तो आइए जानते हैं, ” करसनभाई पटेल का जीवन परिचय | Karsanbhai Patel Biography in Hindi “

Advertisement
. जिसमें हम जानेंगे, करसन भाई के बचपन के संघर्ष और उनके करियर के उतार-चढ़ाव से लेकर उनकी सफलता तक की कहानी के बारे में। तो आइए जानते हैं, कौन हैं करसनभाई पटेल…?

 

करसनभाई पटेल कौन है ? Who is Karsanbhai Patel.?

Karsanbhai Patel Biography in Hindi : दोस्तों, करसनभाई पटेल एक भारतीय उद्योगपति एवं ‘निरमा समूह’ के संस्थापक हैं। वर्ष 1969 में उन्होंने ‘निरमा समूह’ कि नींव रखी थी। उनकी यह नींव इतनी मजबूत थी कि आज वे भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल है। बिजनेस के क्षेत्र में उनके सफल कार्य के लिए करसनभाई पटेल को नई दिल्ली के लघु इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा उद्योग रत्न की उपाधि से विभूषित किया गया था। वर्ष 1990 में गुजरात के वाणिज्य और उद्योग चैंबर, अहमदाबाद द्वारा ‘उत्कृष्ट उद्योगपति’ के सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। वर्ष 2001 में उन्हें फ्लोरिडा अटलांटिक विश्वविद्यालय, फ्लोरिडा, युएसए द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था।

Karsanbhai Patel (Founder of Nirma Group) Biography in Hindi | निरमा समूह के संस्थापक करसनभाई पटेल का जीवन परिचय।

Karsanbhai Patel (Founder of Nirma Group) Biography in Hindi | निरमा समूह के संस्थापक करसनभाई पटेल का जीवन परिचय।

व्यवसाय के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए योगदान के लिए करसनभाई पटेल को वर्ष 2010 के लिए ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। फोर्ब्स के अनुसार, दिसंबर 2022 तक करसनभाई पटेल $2.9 बिलियन डॉलर के साथ भारत के #70वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं, भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में अदानी समूह के गौतम अदानी पहले स्थान और रिलायंस समूह के डायरेक्टर मुकेश अंबानी दूसरे स्थान पर है। दोस्तों, आप पढ़ रहे हैं, “biographybooks.in” और करसनभाई पटेल के बारे में अधिक जानने के लिए, “करसनभाई पटेल का जीवन परिचय | Karsanbhai Patel Biography in Hindi” के इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

जानिए – माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का जीवन परिचय | Bill Gates (Founder of Microsoft) biography in Hindi

 

Table of Contents

करसनभाई पटेल का जीवन परिचय : एक नजर में

नाम (Name) करसनभाई पटेल (Karsanbhai Patel)
जन्म (Birth) 13 अप्रैल 1944
उम्र (Age) 78 वर्ष (2022 में)
जन्म स्थान (Birth Place) पाटन, मेहसाना, गुजरात (भारत)
गृहनगर (Hometown) पाटन, मेहसाना, गुजरात (भारत)
स्कुलिंग (Schooling) मेहसाना के स्थानीय स्कूल से
विश्वविद्यालय (University) जानकारी नहीं
शिक्षा (Education) रसायन शास्त्र विषय मे बी.एस.सी की डिग्री
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Cast) गुजराती
पेशा (Profession) उद्योगपति, निरमा समूह के संस्थापक
सक्रिय वर्ष (Active Year) 1969 से 2012 तक सक्रिय (निरमा समुह में)
पत्नी (Wife)  नाम ज्ञात नहीं
प्रसिद्धि (Famous for) उद्योगपति, निरमा समूह के संस्थापक के रूप में
वेबसाइट (Website) www.nirma.co.in

 

करसनभाई पटेल का जन्म और शिक्षा | Karsanbhai Patel Birth & Education

Karsanbhai Patel birth & family : दोस्तों, करसनभाई पटेल का जन्म, 13 अप्रैल 1944 को गुजरात स्थित पाटन के मेहसाना में हुआ था। वे एक सामान्य किसान परिवार से थे, इसलिए उनका बचपन भी अभावों में बीता। उनकी स्कूली पढ़ाई भी मेहसाना के एक स्थानीय स्कूल में हुई। अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद, करसनभाई पटेल में 21 वर्ष कि उम्र में रसायन शास्त्र में बीएससी की डिग्री हासिल की।

जानिये – शेयर मार्केट के बादशाह कहे जाने वाले वारेन बुफेट का जीवन परिचय | Warren Buffett biography in hindi

 

करसनभाई पटेल का करियर | Karsanbhai Patel Career

Karsanbhai Patel Carer : अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद करसनभाई पटेल ने ‘लालभाई समूह’ के अहमदाबाद स्थित न्यू कॉटन मिल्स में बतौर प्रयोगशाला सहायक नौकरी की। उसके बाद, वे गुजरात सरकार के खनन और भूविज्ञान विभाग में प्रयोगशाला सहायक (lab assistant) के तौर पर नौकरी करने लगे।

 

निरमा समूह की शुरुआत | Beginning of Nirma Group

Karsanbhai Patel Biography in Hindi : दोस्तों, करसनभाई पटेल का जीवन बचपन बेहद ही गरीबी और अभावों में बीता था। लेकिन उन्होंने यह ठान लिया था कि वह अपनी गरीबी को मिटा कर रहेंगे। अपनी इसी सोच के साथ, करसनभाई पटेल ने वर्ष 1969 में अहमदाबाद में अपने घर के पीछे एक छोटी सी जगह मे अपनी बेटी, निरुपमा के नाम से वाशिंग पाउडर ‘निरमा’ कि स्थापना की थी। निरुपमा को घर के सदस्य प्यार से निरमा कहकर बुलाते थे। जिसके बाद करसन भाई पटेल ने अपनी बेटी की याद में निरमा ब्रांड की शुरुआत की थी।

दरअसल, करसनभाई पटेल अपनी बेटी निरुपमा से बेहद प्रेम करते थे और वे चाहते थे कि उनकी बेटी पढ़े-लिखकर उनका नाम रोशन करे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। एक हादसे में उनकी बेटी की मृत्यु हो गई। जिसके बाद करसनभाई पटेल टुट से गए थे। इसके बाद, उन्होंने अपनी बेटी, निरुपमा की याद में डिटर्जेंट का नाम ‘निरमा’ रखा था।

अपने घर के पीछे छोटी सी जगह में डिटर्जेंट बनाकर करसनभाई पटेल उसे खुद ही अपनी साइकिल पर घूम-घूम कर बेचा करते थे।

करसनभाई पटेल | Karsanbhai Patel

करसनभाई पटेल | Karsanbhai Patel

करसन भाई पटेल डिटर्जेंट बनाने का काम अपने दफ्तर से आने के बाद शाम को करते थे, और अगले दिन जब वे सुबह दफ्तर जाते तो अपने साथ 15-20 पैकेट साइकिल पर लेकर उसे बेचते हुए दफ्तर जाया करते थे। जहां उस समय, हिंदुस्तान लीवर जैसी बड़ी कंपनियों के डिटर्जेंट का दबदबा था और उनके डिटर्जेंट ₹13 प्रति किलो के हिसाब से बिका करते थे, वहीं करसन भाई पटेल ने अपने डिटर्जेंट का दाम बेहद ही सस्ता मात्र ₹3 प्रति किलो रखा, ताकि उनका प्रोडक्ट घर-घर तक पहुंच सके। करसनभाई पटेल का यह डिटर्जेंट मार्केट से लगभग 4 गुना सस्ता डिटर्जेंट था, जिसे लोग हाथों हाथ ले रहे थे।

अच्छी क्वालिटी और सस्ती कीमत होने की वजह से करसनभाई पटेल की ‘निरमा’ डिटर्जेंट लोगों को खुब पसंद आने लगी और देखते ही देखते उनका यह कारोबार सफल होता चला गया। उनकी सूझबूझ से निरमा ने डिटर्जेंट बाज़ार में एक क्रान्ति ला दी और एक नए सेगमेंट की स्थापना भी कर दी। जिसमें निरमा ब्रांड कम कीमतवाले डिटर्जेंट और टॉयलेट साबुन भी शामिल किया।

लगभग तीन साल बाद, करसनभाई पटेल ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और अहमदाबाद के पास एक छोटी फैक्ट्री लगा ली। करसनभाई ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए रेडियो और टेलीविज़न पर प्रचार अपने प्रोडक्ट का प्रचार भी किया जिसकी वजह से उनकी बिक्री में फायदा हुआ और निरमा को घर-घर का एक जाना पहचाना नाम बना दिया। बहुत ही कम समय में निरमा ने गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में खुद को स्थापित कर लिया।

अपनी सूझ-बूझ से करसनभाई पटेल ने महज दस साल के अन्दर ही निरमा को सबसे ज्यादा बिकने वाला डिटर्जेंट पाउडर बना दिया था और अच्छी क्वालिटी के साथ-साथ कम कीमत वाले डिटर्जेंट और टॉयलेट साबुन के लिए ‘निरमा ब्रांड’ लगभग एक पर्यायवाची नाम बन गया।

जानिए – बंधन बैंक के संस्थापक चंद्र शेखर घोष का जीवन परिचय | Chandra Shekhar Ghosh Biography in Hindi

 

निरमा ने 15 हजार लोगों को दिया रोजगार | Nirma gave employment to 15 thousand people

Karsanbhai Patel Biography in Hindi : मार्केट में सस्ते डिटर्जेंट को लेकर पैर जमाने के बाद, करसन भाई पटेल को यह एहसास हुआ कि, उनकी कंपनी को उच्च आयवर्ग वालो को भी ध्यान में रखते हुए नए उत्पादों को लांच करना चाहिए, ताकि कंपनी मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं के साथ-साथ ऊपरी आय वर्ग के लोगों में भी अपनी जगह बना सके। इस लिहाज से उच्च आयवर्ग वाले लोगों को टारगेट करते हुए, निरमा ने प्रीमियम क्षेत्र में प्रवेश किया। जिसके तहत निरमा ने अपने निरमा बाथ, निरमा ब्यूटी सोप और प्रीमियम पाउडर सुपर निरमा डिटर्जेंट जैसे नए उत्पादों को मार्केट में उतारा। इसकी सफलता के बाद, निरमा ने शैम्पू और टूथपेस्ट के क्षेत्र में भी कदम रखा, लेकिन इसमें कंपनी को आशातीत सफलता नहीं मिली। निरमा ने ‘निरमा शुद्ध’ नाम से खाने का नमक भी बाज़ार में उतारा जो काफी सफल रहा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, साबुन बाज़ार (Soap market) में निरमा की हिस्सेदारी लगभग 20 प्रतिशत है। जबकि डिटर्जेंट पाउडर के क्षेत्र में लगभग 35 प्रतिशत बाज़ार पर निरमा का कब्ज़ा है।

एक आंकड़े कि माने तो, कभी प्रयोगशाला सहायक के रूप में नौकरी करने वाले करसनभाई पटेल की कंपनी ‘निरमा समुह’ में वर्ष 2004 तक कुल 15000 से अधिक कर्मचारी थे। जबकि, उस समय उनकी कंपनी 3550 करोड़ रुपए से भी अधिक का कारोबार कर रही थी।

जानिए – सीरम इंस्टिट्यूट के संस्थापक साइरस पूनावाला का जीवन परिचय | Cyrus Poonawalla biography in hindi

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में रखा कदम | Stepped into the international market

Karsanbhai Patel Biography in Hindi : वर्ष 1990 के दशक मे निरमा एक ऐसा उपभोक्ता ब्रांड बन गया जो डिटर्जेंट, साबुन, और व्यक्तिगत देखभाल के उत्पादों के बाज़ार में लगभग पूरे भारत में स्थापित हो चुका था। वर्तमान में, निरमा के नेटवर्क में लगभग 400 वितरक और 2 लाख से अधिक खुदरा दुकानें शामिल हैं। इस विशाल नेटवर्क के कारण ही, निरमा छोटे छोटे गांवों तक अपने उत्पादों को उपलब्ध करा सका।

करसनभाई पटेल | Karsanbhai Patel

करसनभाई पटेल | Karsanbhai Patel

भारत जैसे विशाल देश में स्थापित होने के बाद, करसन भाई पटेल ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में इंट्री ली और बांग्लादेश में एक संयुक्त उद्यम स्थापित किया। इसके बाद उन्होंने चीन, अफ़्रीका जैसे कई और एशियन देशों की तरफ भी रुख किया। वर्ष 2007 में उन्होंने एक अमेरिकी कच्चे माल की कंपनी ‘सीर्लेस वैली मिनरल्स इंक’ को खरिदा और दुनिया के शीर्ष सोडा ऐश निर्माताओं में शामिल हो गए।

वर्ष 2012 में करसन भाई पटेल ने लंबे समय तक निर्माण को संभालने के बाद, इसका संचालन अपने दोनों बेटों और दामाद को सौंप दिया और कंपनी को निजी कर लिया।

जानिये – YouTube की CEO सुसान वोजसिकी का जीवन परिचय | Susan wojcicki Biography in hindi

 

सीमेंट के क्षेत्र में | In the field of cement

Karsanbhai Patel Biography in Hindi : दोस्तों, न्युवोको भारत के प्रमुख व्यापारिक समूह – ‘निरमा समूह’ का ही एक हिस्सा है। जिसने वर्ष 2014 में राजस्थान के निंबोल में एक ग्रीनफील्ड सीमेंट संयंत्र के माध्यम से सीमेंट व्यवसाय में प्रवेश किया था। इसके बाद, वर्ष 2016 में कंपनी ने लाफार्ज इंडिया लिमिटेड और फिर वर्ष 2020 में एनयू विस्टा लिमिटेड (NU Vista Limited) (पूर्व में इमामी सीमेंट लिमिटेड) के अधिग्रहण के माध्यम से कारोबार को आगे बढ़ाया। 

आपको बताते चलें कि, इस अधिग्रहण के बाद निरमा समूह भारत में पांचवां सबसे बड़ा सीमेंट समूह है। उनकी सीमेंट इकाई नुवोको विस्टास (Nuvoco Vista) अगस्त 2021 में सूचीबद्ध हुई थी।

 

करसनभाई पटेल की कुल संपत्ति, घर | Karsanbhai Patel Net Worth, Houses

Karsanbhai Patel net worth : दोस्तों, यदि करसन भाई पटेल के नेटवर्थ कि बात करें तो, फोर्ब्स के अनुसार, दिसंबर 2022 तक करसनभाई पटेल $2.9 billion-dollar के साथ भारत के 17 सबसे अमीर व्यक्ति हैं। जबकि, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में फोर्ब्स ने उन्हें #1016 वाँ स्थान दिया है। इससे पहले, वर्ष 2019 में करसन भाई पटेल को $3.9 बिलियन डॉलर के साथ, फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में 30 वें स्थान पर रखा था।

7 जून 2013 को, करसन भाई पटेल ने ₹400 मिलियन का एक छह सीटर हेलिकॉप्टर खरीदा था। अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी और ज़ाइडस समूह के प्रमोटर पंकज पटेल के बाद, करसनभाई पटेल एक हेलिकॉप्टर खरीदने वाले अहमदाबाद के तीसरे उद्योगपति हैं।

जानिए – नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर का जीवन परिचय | Falguni Nayar (founder of Nykaa) biography in hindi

 

नेटवर्थ (Net worth) $2.9 billion-dollar (फोर्ब्स के अनुसार, दिसंबर 2022 में तक)
कंपनी (Company)
निजी हेलीकॉप्टर (Private Helicopter) एक 6 सीटर प्राइवेट हेलीकॉप्टर-  कीमत 40 करोड़ रूपये (लगभग)

 

शिक्षा के क्षेत्र में करसनभाई पटेल | Karsanbhai Patel in the field of education

Karsanbhai Patel Biography in Hindi : वर्ष 1995 में करसनभाई पटेल ने अहमदाबाद में ‘निरमा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ की स्थापना की थी। इसके बाद, उन्होंने एक प्रबंधन संस्थान की भी स्थापना की। फिर कुछ समय बाद, दोनों संस्थान ‘निरमा यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी‘ के अंतर्गत लाया गया। वर्तमान में, इन संस्थानों को ‘निरमा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जाता है।

Nirma University

Nirma University

 

करसनभाई पटेल का निजी जीवन | Karsanbhai Patel Personal life

Karsanbhai Patel family : करसनभाई पटेल के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और एक बेटी हैं। वर्तमान में करसन भाई पटेल के दो बेटे, बेटी और दामाद अब निरमा समुह को संभालते हैं और संगठन में प्रमुख पदों पर हैं। राकेश के पटेल (एमबीए) खरीद और रसद की देखभाल करते हैं, हीरेन के पटेल, केमिकल इंजीनियर और एमबीए, मार्केटिंग और वित्त प्रमुख, जबकि कल्पेश पटेल मानव संसाधन और स्वास्थ्य सेवा उद्योग (Nirlife Healthcare) में हैं।

जानिये – SAIL की चेयरपर्सन सोमा मंडल का जीवन परिचय | Soma Mandal (SAIL Chairperson) biography in hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family details

माता- पिता (Parents) पिता – नाम ज्ञात नहीं

माता – नाम ज्ञात नहीं

पत्नी (wife) नाम ज्ञात नहीं
बच्चे (Childrens) 3 बच्चे- दो बेटे और एक बेटी

 

करसनभाई पटेल को मिले पुरस्कार और सम्मान | Karsanbhai Patel Awards

  • फोर्ब्स अनुसार, दिसंबर 2022 तक $2.9 Billion डॉलर की संपत्ति के साथ करसनभाई पटेल भारत के #70वें और दुनिया के #1016वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
  • 2019 में, भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची के लिए फोर्ब्स ने उन्हें #30 वें स्थान पर रखा गया था।
  • वर्ष 2010 में करसनभाई पटेल को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2001 में उन्हें फ्लोरिडा अटलांटिक विश्वविद्यालय, फ्लोरिडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।
  • वे दो बार साबुन और डिटर्जेंट के विकास परिषद के अध्यक्ष चुने गए
  • गुजरात डिटर्जेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाये गए
  • नई दिल्ली के लघु इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा उद्योग रत्न की उपाधि से विभूषित किये गए
  • उन्हें गुजरात के वाणिज्य और उद्योग चैंबर, अहमदाबाद, द्वारा सन 1990 में ‘उत्कृष्ट उद्योगपति’ के सम्मान से नवाज़ा गया
  • सन 1998 में गुजरात व्यवसायी पुरस्कार से सम्मानित किये गए
  • रोटरी इंटरनेशनल द्वारा कॉर्पोरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया

 

करसनभाई पटेल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Karsanbhai Patel

  • क्या करसन भाई पटेल शराब पीते हैं ? – जानकारी नहीं।
  • क्या करसन भाई पटेल धूम्रपान करते हैं – जानकारी नहीं।
  • करसनभाई पटेल का जन्म गुजरात के मेहसाना में हुआ था।
  • वे एक सामान्य गुजराती किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
  • करसनभाई पटेल में 21 वर्ष कि उम्र में रसायन शास्त्र में बीएससी की डिग्री हासिल की।
  • अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद करसनभाई पटेल ने ‘लालभाई समूह’ के अहमदाबाद स्थित न्यू कॉटन मिल्स में और गुजरात सरकार के खनन और भूविज्ञान विभाग में प्रयोगशाला सहायक (lab assistant) कि नौकरी की।
  • वर्ष 1969 में अहमदाबाद में अपने घर के पीछे एक छोटी सी जगह मे अपनी बेटी, निरुपमा के नाम पर वाशिंग पाउडर ‘निरमा’ कि स्थापना की थी। क्योंकि निरुपमा को परिवार के लोग प्यार से निरमा कहकर बुलाते थे।
  • शुरुआत में करसनभाई पटेल अपने डिटर्जेंट खुद ही अपनी साइकिल पर घूम-घूम कर बेचा करते थे।
  • करसन भाई पटेल दफ्तर से आने के बाद, शाम को डिटर्जेंट बनाते थे और अगले दिन सुबह दफ्तर जाते डिटर्जेंट बेचते हुए दफ्तर जाते थे।
  • 7 जून 2013 को, करसन भाई पटेल ने ₹40 करोड़ में एक छह सीटर हेलिकॉप्टर खरीदा था। वे अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी और ज़ाइडस समूह के प्रमोटर पंकज पटेल के बाद, हेलिकॉप्टर खरीदने वाले अहमदाबाद के तीसरे उद्योगपति हैं।
  • करसनभाई पटेल के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और एक बेटी है।
  • वर्ष 2012 में करसन भाई पटेल ने ‘निरमा समुह’ का संचालन अपने दोनों बेटों और दामाद को सौंप दिया।
  • करसन भाई पटेल के सभी बच्चे और दामाद निरमा समूह के बड़े पदों पर कार्यरत हैं।

 

करसनभाई पटेल के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : करसनभाई पटेल कौन है ?

उत्तर : करसनभाई पटेल एक भारतीय उद्योगपति एवं ‘निरमा समूह’ के संस्थापक हैं। वर्ष 1969 में उन्होंने ‘निरमा समूह’ कि नींव रखी थी।

प्रश्न : करसनभाई पटेल का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : करसनभाई पटेल का जन्म 13 अप्रैल 1944 को गुजरात के मेहसाना में हुआ था।

प्रश्न : करसनभाई पटेल की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 78 वर्ष (2022 मे)

प्रश्न : करसनभाई पटेल किस देश से हैं ?

उत्तर : भारतीय।

प्रश्न : करसनभाई पटेल किस राज्य से हैं ?

उत्तर : गुजरात।

प्रश्न : करसनभाई पटेल की शादी किससे हुई हैं ?

उत्तर : जानकारी नहीं

प्रश्न : करसनभाई पटेल के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : 3 बच्चे।

प्रश्न : करसनभाई पटेल ने निरमा की स्थापना कब की थी ?

उत्तर : वर्ष 1969 में।

प्रश्न : निरमा समूह के संस्थापक कौन हैं ?

उत्तर : करसनभाई पटेल

प्रश्न : करसनभाई पटेल की नेटवर्थ कितनी हैं ?

उत्तर : फोर्ब्स के अनुसार दिसंबर 2022 तक करसन भाई पटेल की कुल नेटवर्क 2.9 बिलियन डॉलर आंकी गई है।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ करसनभाई पटेल (Karsanbhai Patel) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *