टीवी कलाकार तुनिषा शर्मा ने शूटिंग के सेट पर किया आत्महत्या। मौत के पहले सोशल मीडिया पर तस्वीर की थी पोस्ट।

टीवी कलाकार तुनिषा शर्मा ने शूटिंग के सेट पर किया आत्महत्या। मौत के पहले सोशल मीडिया पर तस्वीर की थी पोस्ट।

तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय, निधन । Tunisha Sharma Biography ,Death in Hindi

तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय, मृत्यु (तुनिषा शर्मा, विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, टीवी सीरियल, फिल्में, ब्वॉयफ्रेंड, आत्महत्या, मृत्यु, नेटवर्थ) | Tunisha Sharma Biography, Death in Hindi [ Tunisha Sharma, Wiki, Birth, Education, Family, Career, Movies, TV Serials, Boyfriend, Death reason, Suicide, Net worth ]

 

तुनिषा शर्मा | Tunisha Sharma

भारतीय अभिनेत्री


Tunisha Sharma Biography in Hindi : दोस्तों ! तुनिषा शर्मा भारतीय टेलीविजन की एक जानी-मानी अभिनेत्री थीं। उन्होंने टीवी सीरियल के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया था। शनिवार 24 दिसंबर 2022 को उन्होंने आत्महत्या कर ली। उस समय वह मुंबई में अपने टीवी सीरियल ‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग कर रही थीं, और एक म्यूजिक वीडियो करने वाली थी।

Advertisement

तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय, निधन । Tunisha Sharma Biography, Death in Hindi

तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय, निधन । Tunisha Sharma Biography, Death in Hindi

तुनिषा शर्मा ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विद्या बालन जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था। फिल्म ‘फितूर’ से उन्होंने फिल्म जगत में कदम रखा था। तो आइए जानते हैं, ” तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय | Tunisha Sharma Biography in Hindi “. इसमें हम तुनिषा शर्मा के जन्म और शुरुआती जीवन से लेकर उनकी मृत्यु तक के बारे में चर्चा करेंगे। तो बनें रहें आज के हमारे ” Tanisha Sharma biography in Hindi | तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय “ के इस लेख में।

जानिए – हॉलीवुड सिंगर और अभिनेत्री सेलेना गोमेज का जीवन परिचय | Selena Gomez biography in hindi

 

तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय : एक नजर में

पूरा नाम (Real Name) तुनिशा शर्मा (Tanisha Sharma)
निक नेम (Nick Name) टुनू
जन्म (Birth) 4 जनवरी 2002
उम्र (Age) 20 साल (निधन के समय )
जन्म स्थान (Birth Place) चंडीगढ़, भारत
मृत्यु (Death)  24 दिसंबर 2022 
मृत्यु का कारण (Death Reason )  आत्महत्या 
मृत्यु का स्थान (Death Place)  मुंबई, महाराष्ट्र, भारत 
पिता (Father) जानकारी नहीं
माता (Mother) जानकारी नहीं
गृहनगर (Hometown) चंडीगढ़, पंजाब, भारत
स्कुलिंग (Schooling) जानकारी नहीं
विश्वविद्यालय (University) जानकारी नहीं
शिक्षा (Education) जानकारी नहीं
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
राशि (Zodiac) मकर राशि
पेशा (Profession) अभिनेत्री, टीवी कलाकार
पहली फिल्म (Debut ) फितूर (2016) – एक बाल कलाकार के रूप में
टीवी डेब्यू (TV Debut) चक्रवर्ती अशोक सम्राट (2015-2016)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
प्रसिद्ध भूमिका (Famous Role) चक्रवर्ती अशोक सम्राट (2015-2016) में अहंकारा

 

तुनिषा शर्मा का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा  | Tunisha Sharma Birth & Early Life

Tunisha Sharma Birth & Early Life : दोस्तों ! तुनिषा शर्मा का जन्म 4 फरवरी 2002 को पंजाब के चंडीगढ़ शहर में हुआ था। उनके घरवाले उन्हें प्यार से टुनू कहकर बुलाते थे। तुनिषा 20 वर्ष की थीं।

तुनिषा शर्मा | Tunisha Sharma

तुनिषा शर्मा | Tunisha Sharma

फिलहाल, हमें उनके माता-पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

जानिए – मिस वर्ल्ड रह चुकी, बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर का जीवन परिचय | Manishi Chillar biography in hindi

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई (Height) से० मी०- 157

मी०- 1.57

फीट – 5′ 3″

वजन (Weight) 48 Kg (लगभग)
आंखों का रंग (Eye color) काला
बालों का रंग (Hair color) काला

 

तुनिषा शर्मा का करियर | Tunisha Sharma Career

Tunisha Sharma Career : दोस्तों ! तुनिषा शर्मा ने सोनी टीवी पर आने वाले धारावाहिक ‘महाराणा प्रताप’ के साथ चंद कंवर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने कलर्स टीवी पर आने वाले धारावाहिक ‘चक्रवर्ती सम्राट अशोक’ में राजकुमारी अहंकारा की भूमिका भी निभाई थी।

तुनिषा शर्मा | Tunisha Sharma

तुनिषा शर्मा | Tunisha Sharma

जानिए – बीसी आंटी के नाम से मशहूर बॉलीवुड कलाकार स्नेहिल दीक्षित मेहरा का जीवन परिचय | Snehil Dixit Mehra biography in hindi

 

एक बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में की एंट्री | Entered Bollywood as a child artist

Tunisha Sharma Biography in Hindi : तुनिषा ने वर्ष 2016 में, बॉलीवुड फिल्म ‘फितूर’ में यंग फिरदौस का किरदार निभाया था। यह तुनिषा की पहली डब्लू फिल्म थी। उसी वर्ष, 2016 में तुनिषा ने फिल्म ‘बार बार देखो’ में कैटरीना कैफ के बचपन, यंग दीया कि भुमिका निभाई थी। इसके बाद, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह में मिनी की भूमिका में नजर आई थीं।

Tunisha Sharma03 -

तुनिषा शर्मा | Tunisha Sharma

इसके बाद, वर्ष 2017 में तुनिषा ने धारावाहिक,  ‘शेर-ए-पंजाब : महाराजा रणजीत सिंह’ में मेहताब कौर की भूमिका निभाई। वर्ष 2018 से 2019 तक, उन्होंने कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले टीवी सीरियल ‘इंटरनेट वाला लव’ में आराध्या वर्मा के किरदार में नजर आई थीं। वर्ष 2019 में वे सलमान खान की दबंग 3 में भी नजर आई थीं।

इसके बाद, वर्ष 2019 में ज़ी टीवी पर आने वाले टीवी सीरियल ‘इश्क सुभान अल्लाह’ में ज़ारा उर्फ बबली के रूप में नजर आईं थीं। वर्ष 2021 में, वे सब टीवी के ‘हीरो – गायब मोड ऑन’ के सीज़न-2 में एएसपी अदिति के रूप में दिखाई दी थीं।

इसी वर्ष 2022 में, उन्होंने सोनी सब पर प्रसारित होने वाले टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में शीजान मोहम्मद खान के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं।

तुनिषा शर्मा | Tunisha Sharma

तुनिषा शर्मा | Tunisha Sharma

 

कई म्यूजिक वीडियोज में भी किया काम | Also worked in many music videos

Tunisha Sharma Biography in Hindi : तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल्स और फिल्मों के साथ-साथ कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है। जिसमें, ‘प्‍यार हो जाएगा’, ‘नैनों का ये रोना जाए ना’ और ‘तू बैठे मेरे सामने’ जैसे कई संगीत वीडियो में भी अभिनय किया है।

जानिए – बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का जीवन परिचय | Sara Ali Khan biography in hindi

 

20 साल की छोटी उम्र में की आत्महत्या | Committed suicide at the young age of 20

Tunisha Sharma Suicide : 20 साल की छोटी उम्र में अभिनेत्री तनुषा शर्मा ने शनिवार, 24 दिसंबर 2022 को मुंबई में शूटिंग के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 20 वर्षीय तुनिषा एक वीडियो म्यूजिक कि शूटिंग करने वाली थी।

जब लोगों ने उन्हें सेट पर फांसी के फंदे से लटकते हुए देखा तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

सूत्रों के अनुसार, उनकी आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस उनकी आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन कर रही है।

20 साल की छोटी उम्र में ही, तुनिषा शर्मा ने कई टीवी सीरियल और कुछ फिल्मों में भी काम किया था और वह अपने करियर में आगे बढ़ती जा रही थी। ऐसे में उनकी आत्महत्या के बाद मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया है।

 

आत्महत्या के कुछ घंटा पहले तस्वीर की थी पोस्ट |The picture was posted a few hours before the suicide

तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या से कुछ घंटे पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ” जो अपने जुनून से आगे बढ़ते हैं, वह रुकते नहीं !”

 

इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सितारे कर चुके हैं आत्महत्या | Even before this many Bollywood stars have committed suicide.

Tunisha Sharma Biography in Hindi :  दोस्तों ! यह पहली बार नहीं है, जब किसी टीवी अभिनेता या अभिनेत्री ने आत्महत्या की हो। इससे पहले भी कई चोरों ने आत्महत्या की है।

हाल ही में अक्टूबर 2022 में ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में खुदकुशी कर ली थी।

सुशांत सिंह राजपूत इस लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आते हैं। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट के कमरे में मृत पाए गए थे। हालांकि अभी तक इस मामले में जांच चल रही है। जबकि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालो ने उनकी हत्या का आरोप अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर लगाया था।

जानिए –  बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का जीवन परिचय | Rhea Chakraborty biography in hindi

 

तुनिषा शर्मा के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : तुनिषा शर्मा कौन है ?

उत्तर : तुनिषा शर्मा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री थीं। उन्होंने टीवी सीरियल के साथ-साथ कई फिल्मों मे काम किया है। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया था।

प्रश्न : तुनिषा शर्मा का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : विल स्मिथ का जन्म 4 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ में हुआ था।

प्रश्न : तुनिषा शर्मा की उम्र कितनी थी ?

उत्तर : 20 वर्ष (2022 में- मृत्यु के समय)

प्रश्न : तुनिषा शर्मा किस देश से हैं ?

उत्तर : भारतीय

प्रश्न : क्या तुनिषा शर्मा कि शादी हुई थी ?

उत्तर : अविवाहित

प्रश्न : तुनिषा शर्मा की मृत्यु कैसे हुई?

उत्तर : तुनिषा शर्मा ने मुंबई में अपने सेट पर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी।

प्रश्न : तुनिषा शर्मा कि पहली डेब्यु फिल्म कौन सी है?

उत्तर : फितूर (एक बाल कलाकार के रूप में)

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारातुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *