अतीक अहमद का जीवन परिचय, हत्या | Atiq Ahmed Biography, Murder in hindi

अतीक अहमद का जीवन परिचय, हत्या | Atiq Ahmed Biography, Murder in hindi

 

जानिए – कौन है एक तांगे चलाने वाले का बेटा अतीक अहमद, जिसकी पुलिस की मौजूदगी में कर दी गई हत्या। कैसे बना प्रयागराज का माफिया, जिसने फैलाई थी अपने नाम कि दहशत।

 

अतीक अहमद का जीवन परिचय ( अतीक अहमद, विकी, जन्म, शिक्षा, जाति, करियर, परिवार, राजनीतिक, गिरफ्तारी, हत्या, पत्नी, बच्चे, संपत्ति ) | Atiq Ahmed Biography in hindi [ Atiq Ahmed, Wikipedia, Birth, Age, Education, Cast, Career, Family, Politics, Arrest, Murder, wife, Childrens, Net worth ]

 

अतीक अहमद | Atiq Ahmed

माफिया और राजनेता


Atiq Ahmed Biography, Death, Murder in Hindi : दोस्तों! पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद का पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है। अतीक कि मौत के बाद उसका कुनबा बिखर चुका है। अतीक अहमद और उसका बेटा असद अब इस दुनिया में नहीं है। जबकी, अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अहमद की हत्या हो चुकी है। अतीक अहमद एक भारतीय गैंगस्टर से राजनेता बने थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से सांसद और उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य के रूप में कार्य किया है। अहमद के खिलाफ 160 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, और उसने जेल से कई चुनावों में भाग लिया था। आपको बता दें कि, अतीक अहमद के पिता तांगा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। लेकिन अतीक अहमद ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा और तीन दशक तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपना खौफ बनाए रखा, और अवैध तरीके से अरबों की संपत्ति बनाई।

Advertisement

अतीक अहमद का जीवन परिचय, हत्या | Atiq Ahmed Biography, Murder in hindi

अतीक अहमद का जीवन परिचय, हत्या | Atiq Ahmed Biography, Murder in hindi

हाल ही में, मार्च 2023 तक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने अहमद और उनके परिवार से संबंधित ₹ 11,684 करोड़ (यूएस$1.5 बिलियन) की संपत्ति जब्त की थी। वर्ष 2019 में, उन्हें अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी राजू पाल की 2005 की हत्या के संबंध में गवाही देने वाले एक गवाह के अपहरण का दोषी पाया गया था। हाल ही में, 15 अप्रैल 2023 को अदालत द्वारा अनिवार्य चिकित्सा जांच के लिए जाते समय बंदूकधारियों द्वारा अतीक अहमद की हत्या कर दी गई। तो आइये जानते हैं, गैंगस्टर से सांसद बने अतीक अहमद का जीवन परिचय, हत्या, एनकाउंटर | Atiq Ahmad Wikipedia Biography, death, Encounter in Hindi” पर। जिसमें हम अतीक अहमद के एक गैंगस्टर से सांसद बनने तक और उसके एनकाउंटर तक के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। इसलिए अतीक अहमद के बारे में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

जानिए – भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जीवन परिचय | Nirmala Sitharaman biography in Hindi

 

Table of Contents

अतीक अहमद का जीवन परिचय : एक नजर में

नाम (Name) अतीक अहमद (Atiq Ahmed)
जन्म (Birth) 10 अगस्त 1962
उम्र (Age) 60 वर्ष (2023 में)
जन्म स्थान (Birth Place) प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, (भारत)
मृत्यु (Death) 15 अप्रैल 2023
मौत का कारण (Death reason) हत्या
मौत की जगह (Death Place) प्रयागराज, उत्तर प्रदेश (भारत)
पिता (Father) हाजी फिरोज
माता (Mother) ___
गृहनगर (Hometown) प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, (भारत)
वर्तमान पता (Current City) चकिया, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, (भारत)
स्कुलिंग (Schooling) जानकारी नहीं
शिक्षा (Education) दसवीं कक्षा में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) मुस्लिम
राजनीतिक जुड़ाव (Political Party)
पेशा (Profession) गैंगस्टर, राजनेता
पत्नी (Wife)  शाइस्ता परवीन
प्रसिद्धि (Famous for) यूपी के एक सांसद और माफिया के रूप में

 

अतीक अहमद का प्रारंभिक जीवन और परिवार | Atiq Ahmed Early Life & Family

Atiq Ahmed birth & Family : दोस्तों ! अतीक अहमद का जन्म 10 अगस्त 1962 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। अतीक एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था और उसके पिता, हाजी फिरोज इलाहाबाद में (वर्तमान में प्रयागराज) मे तांगा चलाते थे।

बचपन में अतीक को पढ़ाई-लिखाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था। जिसके कारण वह 10वीं में फेल हो गया। इसके बाद, अतीक इलाके के बदमाशों की संगत में आ गया। पैसों के लिए उसने की जुर्म की दुनिया में कदम रखा। इसके साथ ही वह मारपीट, अपहरण और रंगदागरी वसूलने जैसे काम करने लगा। महज 17 साल कि उम्र में ही अतीक अहमद पर हत्या का आरोप लगा था।

अतीक अहमद की शादी शाइस्ता परवीन से शादी हुई थी। इस दंपत्ति के पांच बेटे हैं।

Atiq Ahmed with his wife Shaista Parveen and son

Atiq Ahmed with his wife Shaista Parveen and son

जानिए – भारतीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी देने वाले अमृतपाल सिंह का जीवन परिचय, कौन हैं | Amritpal Singh biography in Hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family details

माता- पिता (Parents) पिता – हाजी फिरोज

माता – ज्ञात नहीं

भाई-बहन (brothers-sisters) भाई – अहमद अजीम उर्फ अशरफ

बहनें – दो या तीन बहनें

पत्नी (Wife) शाइस्ता परवीन
बच्चे (Children) पांच बेटे

 

17 साल की उम्र में अतीक पर लगा था हत्या का आरोप | Atiq Ahmed

अतीक अहमद | Atiq Ahmed

अतीक अहमद | Atiq Ahmed

Atiq Ahmed Biography, Death, Murder in Hindi : अहमद ने ट्रेनों से कोयला चुराकर उसे मुनाफे में बेचकर अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद, वह रेलवे स्क्रैप धातु के लिए सरकारी निविदा प्राप्त करने के लिए धमकी देने वाले ठेकेदार का काम करने लगा। सिर्फ 17 साल की उम्र में उसका पहला आपराधिक रिकॉर्ड वर्ष 1979 में था, जब उस पर इलाहाबाद में हत्या का आरोप लगाया गया था। यहीं से उसने अपना क्राइम नेटवर्क बनाना शुरू किया। वह उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने वाला पहला व्यक्ति भी बन गया।

अपने शुरुआती दिनों में, अहमद इलाहाबाद में माफिया के अन्य कुख्यात सदस्यों, चांद बाबा के साथ मिलकर काम किया करता था। वर्ष 1990 में जब उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी शौकत इलाही के एनकाउंटर हुआ, तब अहमद काफी ताकतवर हो गया। जिसके बाद वह फिरौती, अपहरण और हत्या के लिए जाना जाने लगा।

जानिए – IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का जीवन परिचय | Kavya Maran biography in Hindi

 

अतीक अहमद का राजनीतिक करियर | Atiq Ahmed political Career

Atiq01 -

Atiq Ahmed political Career : वर्ष 1989 में अहमद ने इलाहाबाद पश्चिम में एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधायक सीट जीत कर राजनीति में कदम रखा। वर्ष 1991 और 1993 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपनी सीट बरकरार रखी और फिर वर्ष 1996 में समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य के रूप में सीट जीती। लेकिन वर्ष 1999 में, अतीक ने सपा छोड़ दी।

जानिए – विश्व के सबसे बड़े संघ RSS के सरसंघसंचालक मोहन भागवत का जीवन परिचय | Mohan Bhagwat biography in Hindi

 

लोकसभा के सदस्य के रूप में

अतीक अहमद | Atiq Ahmed

अतीक अहमद | Atiq Ahmed

Atiq Ahmed Biography, Death, Murder in Hindi : समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़ने के बाद, अतीक ने वर्ष 2002 में इलाहाबाद पश्चिम सीट पर जीत हासिल कर अपना दल (कमरावाड़ी) के अध्यक्ष बने। इसके अगले साल, वर्ष 2003 में वह फिर से सपा में शामिल हो गए। साल 2004 में, अतीक अहमद को फूलपुर के लिए लोकसभा सांसद के रूप में चुना गया। जिसके बाद उन्होंने इलाहाबाद में अपनी विधायक सीट से इस्तीफा दे दिया। उसके बाद, अतीक कि जगह उनके छोटे भाई खालिद अजीम ने उपचुनाव लड़ा, लेकिन वह बसपा के उम्मीदवार राजू पाल से हार गया।

बाद में, वर्ष 2005 में, बसपा के नेता राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद, खालिद अजीम अगला उपचुनाव आसानी से जीतने और विधायक सीट हासिल करने में सफल रहा। अतीक अहमद को इस मामले में मुख्य आरोपी मानते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाद में वे जमानत लेकर जेल से छूट गए। इस दौरान अहमद जेल के अंदर से भी अंडरवर्ल्ड में अपनी सत्ता बनाए रखने में सक्षम था।

वर्ष 2007 में, एक मदरसे में बलात्कार के आरोपों और घटना के कारण बड़े पैमाने पर आक्रोश के साथ पुरुषों को सुरक्षा प्रदान करने के बाद, सपा ने उन्हें अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद जब उत्तर प्रदेश में, मायावती प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर काबिज हुई, तब उन्होंने अतीक अहमद के खिलाफ दबाव बनाया। जिसके बाद अतीक ने आत्मसमर्पण कर दिया और वर्ष 2008 में अतीक को गिरफ्तार कर लिया गया।

हालांकि, उन्हें अभी तक किसी भी आपराधिक मामले में दोषी नहीं ठहराया गया था। इसलिए, वर्ष 2009 के भारतीय आम चुनावों में, अतीक अहमद को चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई। लेकिन, समाजवादी पार्टी ने उन्हें पहले ही वर्ष 2008 में अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया था और मायावती ने उन्हें बसपा के तहत टिकट देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद, अतीक ने प्रतापगढ़ में ‘अपना दल पार्टी’ के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। लेकिन वह ये चुनाव हार गया।

जानिए – श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का जीवन परिचय | Gotabaya Rajapaksa biography in Hindi

 

जेल से भी रही महत्वपूर्ण भागीदारी

अतीक अहमद | Atiq Ahmed

अतीक अहमद | Atiq Ahmed

Atiq Ahmed Biography, Death, Murder in Hindi : वर्ष 2012 में अहमद ने इलाहाबाद (पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र के लिए ‘अपना दल’ से उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ा था। जिसके लिए उन्होंने जेल से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जमानत की अपील की थी, लेकिन दस न्यायाधीशों ने मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। अंत मे ग्यारहवें न्यायाधीश द्वारा मामले कि सुनवाई करते हुए, चुनाव से पहले उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। हालांकि, अतीक अहमद यह चुनाव हार गए और सीट राजू पाल की विधवा, पूजा पाल के पास चली गई।

वर्ष 2014 में, समाजवादी पार्टी ने उन्हें वापस अपनी पार्टी में शामिल करते हुए, श्रावस्ती निर्वाचन क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय चुनाव लड़ने का टिकट दिया। जिसमें उन्होंने एक चौथाई वोट हासिल किए, परंतु भाजपा के उम्मीदवार दद्दन मिश्रा से लगभग 100,000 वोटों के एक बड़े अंतर से हार गए।

जानिए – पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली भाजपा कि पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का जीवन परिचय | Nupur Sharma biography in Hindi

 

सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (SHUATS) मामला

Atiq Ahmed Biography, Death, Murder in Hindi : 14 दिसंबर, 2016 को ‘सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज’ के स्टाफ  पर अहमद और उनके सहयोगियों द्वारा दो छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कथित तौर पर हमला कर दिया गया। क्योंकि, उन दोनों छात्रों को परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने के बाद परीक्षा निष्कासित कर दिया गया था। जिसके बाद, अहमद द्वारा SHUATS शिक्षक और कर्मचारियों की पिटाई कर दी गई थी। जिसका वीडियो इंटरनेट पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया था।

इस घटना के अगले ही दिन अहमद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 10 फरवरी, 2017 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अहमद के आपराधिक इतिहास देखते हुए उसे तलब किया और इलाहाबाद के पुलिस को मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। पुलिस ने अहमद को 11 फरवरी 2017 को गिरफ्तार किया था, और मामले की सुनवाई के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

जानिए – उत्तर प्रदेश के लगातार दो बार मुख्यमंत्री बने, योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय | Yogi Adityanath biography in Hindi

 

उमेश पाल का अपहरण और हत्या का मामला

Atiq Ahmed arrested with his brother Khalid Azim -

Atiq Ahmed Biography, Death, Murder in Hindi : वर्ष 2019 में, अतीक अहमद को उमेश पाल के अपहरण का दोषी ठहराया गया था, जिसने राजू पाल हत्याकांड में अहमद के खिलाफ गवाही दी थी। 24 फरवरी 2023 को फायरिंग और बम हमले में उमेश पाल की मौत हो गई थी, और इस हत्याकांड में अहमद मुख्य संदिग्ध आरोपी पाया गया था। जिसमें अहमद के साथ उसके भाई अशरफ, अहमद के बेटे असद और सहयोगी गुड्डू मुस्लिम, जो एक बम बनाने वाला था और कथित तौर पर उमेश पाल पर बम फेंका था और पिछले हिंसक अपराधों में शामिल रहा था, भी अहमद के साथ सह-आरोपी थे। 

अहमद को जून 2019 में प्रयागराज सेंट्रल जेल से अहमदाबाद की साबरमती जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

जानिए – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई का जीवन परिचय | Atal Bihari Vajpayee biography in Hindi

 

चुनाव में अतीक अहमद के विरुद्ध खड़े होने से डरते थे लोग | 

Atiq Ahmed Biography, Death, Murder in Hindi : प्रयागराज में अतीक अहमद का खौफ इतना था कि लोग चुनाव के दौरान उनके विरुद्ध खड़े होने से भी डरते थे। क्योंकि कहीं ना कहीं लोग उनके इतिहास के बारे में भी वाकिफ थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अतीक अहमद 5 बार विधायक और 1 बार लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं। इसके अलावा, अहमद के भाई खालिद अजीम (उर्फ अशरफ) भी समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रहे थे।

जानिए – रिलायंस रिटेल वेंचर की डायरेक्टर ईशा अंबानी का जीवन परिचय | Isha Ambani biography in Hindi

 

अतीक अहमद कि हत्या | Atiq Ahmed

Atiq Ahmed and his brother's Murder

Atiq Ahmed and his brother’s Murder

Atiq Ahmed Biography, Death, Murder in Hindi : हाल ही में, 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में पुलिस की मौजूदगी में अदालत द्वारा रूटीन मेडिकल चेक अप के लिए जाते समय, अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक अहमद के सिर पर बेहद करीब से पिस्तौल से गोली चलाई गई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में अतीक के भाई, अशरफ अहमद भी मारे गए। जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया और टेलीविजन पर लाइव प्रसारित किया गया।

दरअसल, घटना के समय अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को रूटीन चेकअप के लिए पुलिस अस्पताल ले जा रही थी। तभी तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। तीनों अपराधी मीडिया कर्मी के भेस मे थे और उनकी हत्या करने के बाद वे तीनों अपराधी भागने के बजाय, “जय श्रीराम” के नारे लगाते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

 

Atiq Ahmed 03 -

इससे पहले 13 अप्रैल 2023 को अहमद का तीसरा बेटा, असद अहमद भी उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा झांसी में कार्रवाई के दौरान एक मुठभेड़ में मारा गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, असद अहमद, उमेश पाल हत्याकांड में वांछित था। 

जानिए – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जीवन परिचय | Rahul Gandhi biography in Hindi

 

अतीक अहमद की कुल संपत्ति, घर | Atiq Ahmed Net Worth, Houses

Atiq Ahmed Net worth : दोस्तों, यदि अतीक अहमद के नेटवर्थ की बात करें तो, मार्च 2023 तक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने अहमद और उनके परिवार से संबंधित ₹ 11,684 करोड़ (यूएस$1.5 बिलियन) की संपत्ति जब्त की थी। जबकि, वर्ष 2019 में, एक चुनावी हलफनामे में अतीक अहमद अपनी कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये बताई थी, जो एक कागजी संपत्ति थी। हालांकि, कागजी संपत्ति को छोड़ दें, तो अतीक अहमद ने इतनी अकूत संपत्ति अवैध तरीके से बनाई थी।

 

अकूत संपत्ति का मालिक लेकिन संभालने वाला कोई नहीं।

Atiq Ahmed Biography, Death, Murder in Hindi : दोस्तों अतीक अहमद के घर से 11,684 करोड़ (यूएस$1.5 बिलियन) की संपत्ति जब्त की गई है। लेकिन इतनी अकुत संपत्ति के मालिक अतीक अहमद के पांच बेटे होने के बावजूद, अब इसे संभालने वाला कोई नहीं बचा है।

दरअसल, अतीक अहमद और उसके बड़े उनके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि, अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है। दूसरा बेटा अली प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है। जबकी, तीसरा बेटा असद 13 अप्रैल 2023 को मुठभेड़ में एसटीएफ के हाथों मारा गया। अतीक के बाकी दो बेटे अभी नाबालिग हैं, जिन्हें बालसुधार गृह में रखा गया हैं।

Atiq's son Asad Ahmed

Atiq’s son Asad Ahmed

वहीं, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार हैं, जिसकी खोज प्रयागराज पुलिस कर रही है। कहते हैं कि, एक समय प्रयागराज में अतीक अहमद के नाम का खौफ हुआ करता था। लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि, आज उसके घर पर सन्नाटा फैला हुआ है।

जानिए – भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का जीवन परिचय | S. Jaishankar biography in Hindi

 

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की खोज में क्यों है पुलिस…?

खबरों की माने तो, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के जेल जाने के बाद, अतीक की पत्नी शाइस्ता ने जमीन से जुड़े अवैध कारोबार का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया था। इतना ही नहीं, उमेश पाल की हत्या के पीछे भी शाइस्ता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है। इसलिए, उमेश पाल की हत्या में नाम आने के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार है।

Atiq Ahmed's wife Shaista Parveen

Atiq Ahmed’s wife Shaista Parveen

इसके अलावा, हत्या से पहले अतीक ने पुलिस को 14 ऐसे लोगों के नाम बताए थे, जो उसे फंडिंग किया करते थे, और यह रकम शाइस्ता परवीन तक पहुंचाई जाती थी। जिसके बाद, पुलिस ने शाइस्ता की तलाश और तेज कर दी है। खबरों के मुताबिक, पुलिस इंक्वायरी में, अतीक अहमद ने ऐसी 200 से अधिक फर्जी कंपनियों के बारे में भी खुलासा किया है, जिससे उसकी काली कमाई का कनेक्शन है।

जानिए – भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय | Harmanpreet Kaur biography in Hindi

 

कौन है अतीक की संपत्ति का दावेदार |

Atiq Ahmed Biography, Death, Murder in Hindi : अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गिरफ्तारी के बाद से अतीक की संपत्ति का दावेदार उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन बताई जा रही थीं। लेकिन इस मामले में उनका नाम आने के बाद से वे भी फरार हैं। शाइस्ता परवीन आखिरी बार तभी दिखी थी, जब प्रयागराज में उसका घर गिराया जा रहा था। उस समय वह अपनी ननंद (अतीक की बहन) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नजर आई थी, जिसमें शाइस्ता ने अतीक की जान को खतरा बताया था।

सूत्रों के अनुसार, अपने बेटे असद का नाम सामने आने के बाद, शाइस्ता परवीन ने पहले असद को बचाने के लिए नेपाल भेजने कभी याद किया। लेकिन एसटीएफ की सख्ती के कारण वे ऐसा नहीं कर पाई। इसके बाद शाइस्ता ने शूटर गुलाम को असद के साथ ही रहने को कहा। इस दौरान, शाइस्ता अपनी बेटे असद के लिए फंडिंग का इंतजाम करने में जुट गई। खबर यह भी थी कि, शाइस्ता किसी तरह असद को खाड़ी के किसी देश में शिफ्ट करना चाह रही थी। लेकिन पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेजों की दिक्कत के कारण ऐसा नहीं हो पाया।

Atiq Ahmed's wife with son

Atiq Ahmed’s wife with son

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को यह भी मालूम हुआ कि, असद को छिपाने के लिए जब शाइस्ता को पैसे जरूरत पड़ी तो, अतीक के कहने पर लखनऊ के एक बिल्डर मुस्लिम खान ने शाइस्ता के पास 80 लाख रुपये की खेप पहुंचाई थी। हालांकि, बाद में जब अतीक अहमद के ठिकानों पर रेड पड़ी तो पुलिस को वहां हथियार और कारतूसों के अलावा 75 लाख रुपये और 50 शेल कंपनियों के दस्तावेज भी मिले थे।

हालांकि अतीक अहमद के संपत्ति का अगला दावेदार के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन पुलिस के चुंगल से अब तक फरार है। लेकिन बहुत ही जल्द ही यूपी पुलिस उन्हें ढुंढ लेगी। पिछले एक हफ्ते में ही, माफिया अतीक समेत परिवार के तीन लोग मारे जा चुके हैं। परिवार के बाकी लोग या तो जेल में हैं, या फिर फरार हैं।

जानिए – यूट्यूब के नए सीईओ भारतीय मूल के नील मोहन का जीवन परिचय | Neal Mohan biography in Hindi

 

तीन दशक तक दहशत |

Atiq Ahmed Biography, Death, Murder in Hindi : रिपोर्ट्स के मुताबिक अतीक ने पिछले करीब तीन दशक में 11,684 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का साम्राज्य खड़ा किया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ईडी (ED) ने अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर से पहले अतीक और उसके करीबियों के ठिकानों पर छापे मारे थे। जिसमें ईडी को अतीक के 15 ठिकानों से 100 से ज्यादा अवैध और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे। इस दौरान ये खुलासा भी हुआ था कि उसने लखनऊ और प्रयागराज के पॉश इलाकों में कई संपत्तियां खरीदी है, जो या तो अतीक के नाम पर है, या फिर उसके परिवारवालों के नाम पर है।

 

चुनावी हलफनामा बताई इतनी संपत्ति

Atiq Ahmed Biography, Death, Murder in Hindi : वर्ष 2019 में, अतीक अहमद ने वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था। जिसमे उसने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये बताई थी। इस हलफनामे के द्वारा यह खुलासा हुआ था कि, अतीक अहमद के एक दर्जन से भी ज्यादा बैंक अकॉउंट थे। कागजी संपत्ति को छोड़ दें तो, अतीक अहमद ने गैर कानूनी तौर पर 11, 684 करोड़ रुपए इतनी अकूत संपत्ति बनाई थी। हालांकि, पिछले 2 साल में अतीक अहमद की ज्यादातर अवैध संपत्ति या तो कुर्क की जा चुकी है, या फिर उसपर बुलडोजर चला दिया गया है।

हाल ही में, अप्रैल 2023 में प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अतीक अहमद की करीब 1169 करोड़ रुपये की संपत्ति पर या तो बुलडोजर चल गया है, या फिर उसे जब्त कर लिया गया है। जिसमें से 417 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है, और करीब 752 करोड़ की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया है। 

जानिए – आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी एंड सीईओ चंदा कोचर का जीवन परिचय | Chanda Kochhar (Former MD & CEO of ICICI ) biography in Hindi

 

अतीक अहमद से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Atiq Ahmed

  • अतीक अहमद का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था।
  • एक गरीब परिवार में जन्मे अतीक अहमद के पिता हाजी फिरोज इलाहाबाद में मे तांगा चला कर परिवार चलाते थे।
  • अतीक को पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता था। जिसके कारण वह 10वीं में फेल हो गया।
  • दसवीं के में फेल होने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और इलाके के बदमाशों की संगत में आ गया।
  • महज 17 साल कि उम्र में ही अतीक अहमद पर हत्या का आरोप लगा था।

Atiq Ahmed04 -

  •  वर्ष 1989 में अहमद ने इलाहाबाद पश्चिम में एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधायक सीट जीत कर राजनीति में कदम रखा।
  • वर्ष 1996 में समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य के रूप में सीट पर जीत दर्ज की।

Atiq Ahmer -

  • वर्ष 2004 में, अतीक अहमद को फूलपुर के लिए लोकसभा सांसद के रूप में चुना गया था। 
  • मायावती के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद, उन्होंने अतीक अहमद के खिलाफ दबाव बनाया। जिसके बाद अतीक ने आत्मसमर्पण कर दिया और वर्ष 2008 में अतीक को गिरफ्तार कर लिया गया था।
  • फरवरी, 2017 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अहमद के आपराधिक इतिहास देखते हुए उसे तलब किया और इलाहाबाद के पुलिस को मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
  • वर्ष 2019 में, अतीक अहमद को उमेश पाल के अपहरण का दोषी ठहराया गया था।
  • अहमद को जून 2019 में प्रयागराज सेंट्रल जेल से अहमदाबाद की साबरमती जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।
  • अतीक अहमद 5 बार विधायक और 1 बार लोकसभा सांसद रहे हैं।
  • अतीक अहमद की शादी शाइस्ता परवीन से शादी हुई थी। इस दंपत्ति के पांच बेटे हैं। 
  • हाल ही में, 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में पुलिस की मौजूदगी में अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
  • इससे पहले 13 अप्रैल 2023 को अहमद का तीसरा बेटा, असद अहमद भी उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा झांसी में कार्रवाई के दौरान एक मुठभेड़ में मारा गया था।

Atiqs son death in an encounter -

  • अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है। दूसरा बेटा अली प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है, और बाकी दो बेटे अभी नाबालिग हैं, जिन्हें बालसुधार गृह में रखा गया हैं।
  • अतीक अहमद की पत्नी, शाइस्ता परवीन का इस मामले में नाम आने के बाद से वह फरार हैं।
  • अतीक अहमद की कुल संपत्ति 11,684 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। जिसमे से पिछले 2 सालों में उनकी ज्यादातर संपत्ति या तो जब्त कर ली गई, या उस पर बुलडोजर चला दिया गया है।
  • अतीक अहमद ने इतनी अकूत संपत्ति अवैध तरीके से बनाई थी।
  • वर्ष 2019 में, एक चुनावी हलफनामे में अतीक अहमद अपनी कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये बताई थी। 

 

अतीक अहमद के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : अतीक अहमद कौन है ?

उत्तर : अतीक अहमद एक भारतीय सांसद थे जो गैंगस्टर से राजनीतिक में आए थे। हाल ही में, तीन अपराधियों ने प्रयागराज में उनकी और उनके भाई की हत्या कर दी।

प्रश्न : अतीक अहमद का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : अतीक अहमद का जन्म 10 अगस्त 1962 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज), भारत में हुआ था।

प्रश्न : अतीक अहमद की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 60 वर्ष ( मृत्यु के समय, वर्ष 2023 में)

प्रश्न : अतीक अहमद किस देश से थे ?

उत्तर : भारत

प्रश्न : अतीक अहमद की पत्नी कौन हैं ?

उत्तर : अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन है, जो अतीक अहमद के अवैध गैरकानूनी कारोबार में सहभागी थीं। हालांकि वह अभी फरार हैं।

प्रश्न : अतीक अहमद के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : पाँच बेटे।

प्रश्न : अतीक अहमद मृत्यु कब हुई हैं ?

उत्तर : अतीक अहमद की मृत्यु 15 अप्रैल 2023 को हुई थी।

प्रश्न : अतीक अहमद मृत्यु कैसे हुई थी ?

उत्तर : 15 अप्रैल 2023 को, पुलिस द्वारा अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते समय, प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

प्रश्न : अतीक अहमद की नेटवर्थ कितनी हैं ?

उत्तर : अतीक अहमद की कुल संपत्ति 11,684 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। जिसमे से उनकी ज्यादातर संपत्ति या तो जब्त कर ली गई है या उस पर बुलडोजर चला दिया गया है।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *