एडोबी के सीईओ शांतनु नारायण का जीवन परिचय | Shantanu Narayen (CEO of Adobe) biography in hindi

एडोबी के सीईओ शांतनु नारायण का जीवन परिचय | Shantanu Narayen (CEO of Adobe) biography in hindi

 

शांतनु नारायण का जीवन परिचय ( शांतनु नारायण, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, बिजनेस, एडोबी, अडोबी के सीईओ, शादी, बच्चे, संपत्ति ) | Shantanu Narayen Biography in hindi [ Shantanu Narayen, Wikipedia, Birth, Age, Education, Career, Family, Business, Adobe, Adobe Ink CEO, Marriage, Children, Net worth ]

 

शांतनु नारायण | Shantanu Narayen

CEO of Adobe Ink


Shantanu Narayen Biography in Hindi : दोस्तों! शांतनु नारायण एक भारतीय-अमेरिकी व्यवसाय कार्यकारी हैं। वर्तमान समय में वे Adobe Inc. के अध्यक्ष, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। शांतनु नारायण, दिसंबर 2007 से इस पद पर कार्यरत हैं। नारायण के नेतृत्व में ही, कंपनी के इतिहास में पहली बार वर्ष 2018 में कंपनी का मार्केट कैप में $100B के पार गया था। वर्ष 2018 में उनके नेतृत्व में ही कंपनी ने पहली बार फॉर्च्यून 400 कंपनी कि सुची में जगह बनाई थी।

एडोबी के सीईओ शांतनु नारायण का  जीवन परिचय | Shantanu Narayen (CEO of Adobe) biography in hindi

एडोबी के सीईओ शांतनु नारायण का जीवन परिचय | Shantanu Narayen (CEO of Adobe) biography in hindi

Advertisement

वर्ष 2019 में, शांतनु नारायण को भारत के चौथे सर्वोच्च सम्मान ‘पद्मश्री’ सम्मान से सम्मानित किया गया था। इससे पहले वर्ष 2018 में फॉर्च्यून की “बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर” सूची में नारायण 12 वें स्थान पर रहे थे। इकोनॉमिक टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा नारायण को “ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर” नामित किया गया था। वर्ष 2011 में, शांतनु नारायण अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा उनके प्रबंधन सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं। तो आईये जानते हैं “शांतनु नारायण का जीवन परिचय | Shantanu Narayen Biography in hindi.” शांतनु नारायण बायोग्राफी के बारे में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

जानिए – कभी विदेशों में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले ‘रिलायंस समूह’ के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का जीवन परिचय | Dhirubhai Ambani biography in Hindi

 

शांतनु नारायण का जीवन परिचय : एक नजर में

नाम (Name) शांतनु नारायण (Shantanu Narayen)
जन्म (Birth) 27 मई 1963
उम्र (Age) 60 वर्ष (2023 में)
जन्म स्थान (Birth Place) हैदराबाद, तेलंगाना (भारत)
पिता (Father) ___
माता (Mother) ___
गृहनगर (Hometown) हैदराबाद, तेलंगाना (भारत)
स्कूलिंग (Schooling) हैदराबाद पब्लिक स्कूल
विश्वविद्यालय (University)
  1. उस्मानिया विश्वविद्यालय
  2. बॉलिंग ग्रीन स्टेट यूनिवर्सिटी
  3. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले
शिक्षा (Education) उस्मानिया विश्वविद्यालय से बीई

बॉलिंग ग्रीन स्टेट यूनिवर्सिटी से एमएस

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से एमबीए

राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक
धर्म (Religion) हिन्दू
पेशा (Profession) बिजनेस पर्सन एवं एडोब इंक (Adobe Ink) के अध्यक्ष और सीईओ।
जीवनसाथी (Spouse)  रेनी नारायण (पत्नी)
प्रसिद्धि (Famous for) Adobe के चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में।
बोर्ड सदस्य (Board Member)
वेबसाइट (Website) www.adobeink.com

 

शांतनु नारायण का प्रारंभिक जीवन और परिवार | Shantanu Narayen Early Life & Family

Shantanu Narayen Birth and Early Life : दोस्तों! शांतनु नारायण का जन्म 27 मई, 1963 को भारत में आंध्र प्रदेश के हैदराबाद (वर्तमान में तेलंगाना राज्य का हिस्सा) में एक तेलुगु परिवार में हुआ था। नारायण के पिता एक प्लास्टिक कंपनी चलाते थे, जबकि उनकी मां साहित्य पढ़ाती थी। नारायण अपने माता पिता की दूसरी संतान हैं। शांतनु नारायण का बचपन हैदराबाद में बीता और वहीं से उन्होंने अपने कॉलेज तक की पढ़ाई पूरी की।

जानिये – भारत में महीनों तक आश्रम में गुजारने वाले एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स का जीवन परिचय | Steve Jobs (Founder of Apple) biography in hindi

 

शांतनु नारायण कि शिक्षा | Shantanu Narayen Education

Shantanu Narayen Education :शांतनु नारायण ने हैदराबाद के हैदराबाद पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नारायण ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, हेदराबाद से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) चले गए और वर्ष 1986 में ओहियो के बॉलिंग ग्रीन स्टेट यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर कि डिग्री हासिल की। अपनी मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद, वर्ष 1993 में उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के हास स्कूल ऑफ बिजनेस, बर्कले से एमबीए की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद, उन्होंने बाउलिंग ग्रीन विश्वविद्यालय, ओहायो से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातकोत्तर कि पढ़ाई पुरी की।

जानिये – विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी का जीवन परिचय; कभी  पिता ने पाकिस्तान के वित्त मंत्री का पद ठुकरा कर भारत में रहने का फैसला किया था | Azim Premji biography in hindi

 

शांतनु नारायण का निजी जीवन | Shantanu Narayen Personal life

Shantanu Narayen with his wife Reni Narayen

Shantanu Narayen with his wife Reni Narayen

Shantanu Narayen Married life and Family : शांतनु नारायण का विवाह रेनी नारायण से हुई है। शांतनु कि पत्नी रेनी ने नैदानिक ​​मनोविज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। इस दंपत्ति के दो बेटे हैं, जिनका नाम श्रवण नारायण और अर्जुन नारायण है। शांतनु नारायण अपने परिवार के साथ अमेरिका में कैलिफोर्निया के पालो आल्टो में रहते हैं। शांतनु और रेनी की मुलाकात वर्ष 1980 के दशक के मध्य में बॉलिंग ग्रीन स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई थी।

जानिये – भारत के महान बिजनेसमैन भारत रत्न रतन टाटा का जीवन परिचय | Ratan Tata biography in hindi

 

पारिवारिक जानकारियां | Family details

पत्नी (Wife) रेनी नारायण
बच्चे (Childrens) दो बेटे – श्रवण नारायण और अर्जुन नारायण

 

शांतनु नारायण का करियर | Shantanu Narayen Career

Shantanu Narayen Career : वर्ष 1986 में नारायण एक सिलिकन वैली स्टार्ट-अप ‘मेज़ेक्स ऑटोमेशन सिस्टम्स’ में शामिल होकर अपना करियर शुरु किया था। ‘मेज़ेक्स ऑटोमेशन सिस्टम्स’ ने ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रॉनिक्स ग्राहकों के लिए कंप्यूटर नियंत्रण प्रणाली बनाई थी। यहां कुछ सालों तक काम करने के बाद, वे एप्पल (Apple) में चले गए, जहां उन्होंने वर्ष 1989 से 1995 तक वरिष्ठ प्रबंधन पदों पर कार्य किया।

Apple में काम करने के बाद, उन्होंने ‘सिलिकॉन ग्राफिक्स’ में शामिल हो गए और वहां उन्होंने कंपनी के लिए डेस्कटॉप और सहयोग उत्पादों के निदेशक के रूप में काम किया। वर्ष 1996 में उन्होंने कुछ साथियों के साथ मिल कर इंटरनेट पर डिजिटल फोटो शेयरिंग कंपनी ‘पिक्ट्रा इंक.’ की स्थापना की।

जानिये – ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन का जीवन परिचय | Sam Altman (CEO of Open AI) biography in hindi

 

ऐडोब में हुए शामिल | Shantanu Narayen Joined ADOBE

Adobe System -

Shantanu Narayen Biography in Hindi : वर्ष 1998 में शांतनु नारायण ने Adobe में बतौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में शामिल हुए। नारायण, इस पद पर वर्ष 2001 तक रहे। इसके बाद, वर्ष 2001 से 2005 तक उन्होंने Adobe के कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद पर काम किया।

वर्ष 2005 में उन्हें कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और जिसके बाद उन्हें Adobe का मुख्य परिचालन अधिकारी बनाया गया।

जानिये – लेंसकार्ट के फाउंडर पियूष बंसल का जीवन परिचय | Piyush Bansal (Founder of Lenskart) biography in hindi

 

बने ऐडोब के सीईओ | Shantanu Narayen Appointed as CEO of ADOBE

Shantanu Narayen01 -

Shantanu Narayen Biography in Hindi : नवंबर 2007 में “Adobe” ने यह घोषणा की, कि ब्रूस चिज़ेन 1 दिसंबर, 2007 को कंपनी के सीईओ के रूप में अपना पद छोड़ देंगे। और उनकी जगह शांतनु नारायण Adobe के नए सीईओ (CEO) होंगे। जिसके बाद 1 दिसंबर 2007 को शांतनु नारायण Adobe के CEO बने। 

Adobe के CEO के रूप में, नारायण ने कंपनी के परिवर्तन का नेतृत्व किया। जिसमें फ़ोटोशॉप, प्रीमियर प्रो, और एक्रोबैट/पीडीएफ, डेस्कटॉप और ​​​​क्लाउड जैसे प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं। इसके अलावा, सीईओ के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, एडोब ने डिजिटल अनुभव श्रेणी में प्रवेश किया। वर्ष 2009 में कंपनी के ओमनीचर के अधिग्रहण के साथ शुरू हुआ।

वर्ष 2018 में शांतनु नारायण के नेतृत्व में Adobe का मार्केट कैप $100 बिलियन से अधिक हो गया और पहली बार फॉर्च्यून 400 में शामिल हो गया। इसी वर्ष वर्ष 2018 में, Adobe फोर्ब्स की सर्वाधिक नवोन्मेषी कंपनियों की सूची में 13वें स्थान पर रही। वर्ष 2007 से वर्तमान तक शांतनु नारायण Adobe Ink. के CEO और अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं।

Adobe के अलावा, नारायण फाइजर, डेल (DELL) के बोर्ड सदस्य भी हैं। इतना ही नहीं, नारायण कैलिफॉर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के हास स्कूल ऑफ बिज़नेस के सलाहकार मंडल में भी शामिल हैं। वर्ष 2011 में, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें अपने Management Advisory Board का सदस्य नियुक्त किया था।

जानिये – गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई का जीवन परिचय | Sundar Pichai (CEO of GOOGLE) biography in hindi

 

शांतनु नारायण की कुल संपत्ति, घर | Shantanu Narayen Net Worth, Houses

Shantanu Narayen net worth : दोस्तों ! यदि शांतनु नारायण के नेटवर्थ कि बात करें तो जनवरी 2023 तक शांतनु नारायण कि कुल संपत्ति $248 मिलियन (2046 करोड़ रूपये, मीडिया सूत्रों के अनुसार) आंकी गई है।

उन्होंने एक बार एशियाई रेगाटा में नौकायन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। नारायण ने, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के साथ अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज (ACE) द्वारा आयोजित मेजर लीग क्रिकेट में भी निवेश किया है।

जानिए – ‘रिलायंस रिटेल वेंचर’ की डायरेक्टर ईशा अंबानी का जीवन परिचय | Isha Ambani Biography in hindi

कुल नेटवर्थ (Total Net worth) $248 मिलियन डॉलर लगभग (करीब 2046 करोड़ रूपये) – मीडिया सूत्रों के अनुसार।
वर्तमान पता (Current City) पालो आल्टो, कैलिफ़ोर्निया (युएस)

 

शांतनु नारायण को मिले पुरस्कार और सम्मान | Shantanu Narayen Awards and Rewards

  1. वर्ष 2019 में, शांतनु नारायण को भारत के ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  2. वर्ष 2018 में, फॉर्च्यून की “बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर” सूची में नारायण को #12 वां स्थान दिया गया था।
  3. वर्ष 2018 में ‘द इकोनॉमिक टाइम्स ऑफ इंडिया’ द्वारा नारायण को “ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर” नामित किया गया था।
  4. मई 2011 में, नारायण ने अल्मा मेटर, बॉलिंग ग्रीन स्टेट यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त की।
  5. 2011 में, अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें अपने प्रबंधन सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया।
  6. नारायण, फाइजर के निदेशक मंडल में प्रमुख स्वतंत्र निदेशक और यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के वाइस चेयरमैन हैं।

जानिये – पोर्नोग्राफी केस में जेल जा चुके, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का जीवन परिचय | Raj Kundra biography in hindi

 

शांतनु नारायण से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Shantanu Narayen

  • क्या शांतनु नारायण शराब पीते है ? – जानकारी नहीं।
  • क्या शांतनु नारायण धूम्रपान करते है ? – जानकारी नहीं।
  • शांतनु नारायण का जन्म भारत में आंध्र प्रदेश के हैदराबाद (वर्तमान में तेलंगाना राज्य का हिस्सा) में एक तेलुगु परिवार में हुआ था।

Shantanu Narayen -

  • नारायण के पिता एक प्लास्टिक कंपनी चलाते थे, जबकि उनकी मां साहित्य पढ़ाती थी।
  • शांतनु नारायण का विवाह, रेनी नारायण से हुई है और इस दंपत्ति के दो बेटे हैं।

Shantanu Narayen with his wife Reni Narayen 02 -

  • 1 दिसंबर 2007 को शांतनु नारायण Adobe के CEO बने थे।

Adobe Headquarter

  • वर्ष 2019 में, शांतनु नारायण को भारत के चोथे सर्वोच्च सम्मान ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया था।

Shantanu Narayen Padma Shri -

 

शांतनु नारायण के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : शांतनु नारायण कौन है ?

उत्तर : शांतनु नारायण एक भारतीय-अमेरिकी व्यवसाय कार्यकारी हैं। नारायण दिसंबर 2007 से Adobe Inc. के अध्यक्ष, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं।

प्रश्न : शांतनु नारायण का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : शांतनु नारायण का जन्म 27 मई, 1963 को भारत में तेलंगाना के तिरुवनंतपुरम में हुआ था।

प्रश्न : शांतनु नारायण की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 49 वर्ष (2022 मे)

प्रश्न : शांतनु नारायण किस देश से हैं ?

उत्तर : भारतवंशी अमेरिकी नागरिक।

प्रश्न : शांतनु नारायण की जाति क्या है ?

उत्तर : हिंदू।

प्रश्न : शांतनु नारायण की पत्नी कौन है ?

उत्तर : रेनी नारायण

प्रश्न : शांतनु नारायण के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : दो बेटे – श्रवण और अर्जुन नारायण।

प्रश्न : शांतनु नारायण अडोबी (Adobe) में कब शामिल हुए थे ?

उत्तर : वर्ष 2005 में।

प्रश्न : शांतनु नारायण अडोबी (Adobe) के CEO कब बने थे ?

उत्तर : 1 दिसंबर 2007 में।

प्रश्न : अडोबी (Adobe) कि स्थापना कब हुई थी?

उत्तर : दिसम्बर 1982 में।

प्रश्न : अडोबी (Adobe) के संस्थापक कौन हैं ?

उत्तर : चार्ल्स गेश्के और जॉन वारनॉक द्वारा वर्ष 1982 में।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ शांतनु नारायण (Shantanu Narayen) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *