सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रचाई कियारा आडवाणी संग शादी। 3 साल एक दुसरे को डेट करने के बाद, सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में थामा एक दुजे का हाथ।

Sidharth Malhotra Biography in Hindi | सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय (सिद्धार्थ मल्होत्रा विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, बॉलीवुड करियर, फिल्में, आने वाली फिल्में, गर्लफ्रेंड, विवाद, शादी, नेटवर्थ) | Sidharth Malhotra Biography in Hindi [ Sidharth Malhotra, Wiki, Birth, Education, Family, Bollywood Career, Movies, Upcoming movies, Controversies, girlfriend, wife, Net worth ]

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा | Sidharth Malhotra

बॉलीवुड अभिनेता


Sidharth Malhotra Biography in Hindi : दोस्तों, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता और मॉडल हैं। उन्होंने एक टेलीविजन स्टार के रूप में अपना करियर शुरू किया था और वर्ष 2012 में फिल्म फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया। इससे पहले उन्होंने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दिया था। जिसे बाद में छोड़कर वह अभिनेता बने। फिल्म अभिनेता बनने से पहले उन्होंने एक सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है। वर्ष 2022 में सिद्धार्थ मल्होत्रा को ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पहले वर्ष 2014 में उन्होंने रोमांटिक फिल्म में सबसे मनोरंजक अभिनेता के तौर पर एंटरटेनर ऑफ द ईयर की तरफ से ‘बिग स्टार एंटरटेनमेंट’ पुरस्कार से नवाजा गया था।

Sidharth Malhotra Biography in Hindi | सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय

Sidharth Malhotra Biography in Hindi | सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय

7 फरवरी 2023 को सिद्धार्थ मल्होत्रा और बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने राजस्थान मे जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शादी की। जिसके कारण दोनों कलाकार चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, सिद्धार्थ मल्होत्रा और

Advertisement
कियारा आडवाणी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन अपने इस रिश्तो के बारे में उन्होंने खुलकर कुछ कभी नहीं कहा। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट के साथ भी जोड़ा जा चुका है। तो आइए एक नजर डालते हैं, बॉलीवुड कलाकार ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा के जीवन परिचय पर | Sidharth Malhotra Biography in Hindi’. जिसमें हम उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

जानिए – हॉलीवुड के सुपरस्टार विल स्मिथ का जीवन परिचय | Will Smith biography in hindi

 

Table of Contents

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय : एक नजर में।

नाम (Name) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)
उपनाम (Nickname) सिड
जन्म (Birth) 16 जनवरी 1985
उम्र (Age) 42 वर्ष (2022 में)
जन्म स्थान (Birth Place) दिल्ली, भारत
पिता (Father) सुनील मल्होत्रा ​​(मर्चेंट नेवी में पूर्व कप्तान)
माता (Mother) रिमा मल्होत्रा
गृहनगर (Hometown) दिल्ली, भारत
वर्तमान पता (Current City) मुम्बई, महाराष्ट्र (भारत)
स्कुलिंग (Schooling) डॉन बॉस्को स्कूल, दिल्ली

नेवी चिल्ड्रेन स्कूल, दिल्ली

विश्वविद्यालय (University) शहीद भगत सिंह कॉलेज, नई दिल्ली
शिक्षा (Education) बीकॉम
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac) मकर राशि
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) पंजाबी
पेशा (Profession) अभिनेता, मॉडल
सक्रिय वर्ष (Active Year) वर्ष 2006 से वर्तमान
डेब्यु फिल्म (Debut Film)  हिंदी फिल्म – स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012)

टीवी शो – धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान (2006)

जीवनसाथी (Spouse)  कियारा अडवाणी, बॉलीवुड अभिनेत्री (विवाह- 6 फरवरी 2023)
प्रसिद्धि (Famous for) बॉलीवुड अभिनेता और मॉडल के रूप में
वेबसाइट (Website) ___
कुल संपत्ति (Net Worth) ₹67-70 करोड़ (लगभग)

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा का प्रारंभिक जीवन | Sidharth Malhotra Early Life

Sidharth Malhotra Biography in Hindi – Early Life : सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली, भारत में पिता, सुनील मल्होत्रा और माँ, रिमा मल्होत्रा के घर में हुआ था। वे के पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता, सुनील मल्होत्रा, मर्चेंट नेवी में एक कप्तान थे। वहीं उनकी माँ रिमा मल्होत्रा एक गृहिणी हैं। सिद्धार्थ का एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम, हर्षद मल्होत्रा है और वे पेशे से एक बैंकर है।

Sidharth Malhotra with his Family

Sidharth Malhotra with his Family

सिद्धार्थ के माता-पिता चाहते थे कि, सिद्धार्थ बड़े होकर एक इंजीनियर बने। लेकिन उन्हें पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी। इसकी जगह वे नाटकों में रुचि लिया करते थे और अक्सर स्कूल और स्थानीय प्रोग्रामों में नृत्य और नाटकों में हिस्सा लिया करते थे। सिद्धार्थ ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) में शाहरुख खान के बालो के बहुत बड़े फैन थे। किशोरावस्था में वे वैसा हेयर स्टाइल रखते थे।

जानिए – कनाडियन सुपरस्टार सिंगर जस्टिन बीबर का जीवन परिचय | Justin Bieber biography in hindi

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा कि शिक्षा | Sidharth Malhotra Education

Sidharth Malhotra Education : सिद्धार्थ ने अपनी स्कुली पढ़ाई दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल और नेवी चिल्ड्रेन स्कूल से पुरी की। इसके बाद, हॉयर एज्युकेशन के लिए उन्होंने दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज में एडमिशन लिया और वहाँ से बीकॉम (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की। सिद्धार्थ का बचपन से ही खेलों के प्रति बहुत रुझान था, और वे दिल्ली में एक क्लब के लिए रग्बी खेला करते थे।

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई (Height) से० मी०- 185

मी०- 1.82

फीट – 6′ 1″

वजन (Weight) 80 Kg (लगभग)
शारीरिक संरचना (Figure)  छाती: 40 इंच

कमर: 30 इंच

Biceps: 16 इंच

आंखों का रंग (Eye color) भूरा
बालों का रंग (Hair color) काला

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा का टीवी एवं मॉडलिंग करियर | Sidharth Malhotra TV & Modeling Career

Sidharth Malhotra Career : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 16 साल की उम्र में स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले टीवी धारावाहिक ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस धारावाहिक में वे पृथ्वी राज चौहान के छोटे भाई, जयचंद की भूमिका में थे।

इस धारावाहिक के बाद उन्होंने मॉडलिंग कि दुनिया में अपनी किस्मत आजमाया। लेकिन इस क्षेत्र में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। संघर्षो का सामना करने के बाद के वे मॉडलिंग की दुनिया में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए। उन्होंने प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर रॉबर्टो कैवल्ली के विज्ञापन अभियानों में भी काम किया है।

18 साल कि उम्र में ही वे मॉडलिंग में बहुत सफल हो चुके थे। उन्हें रेडबुक, ग्लैडरैग्स और मेन्स हेल्थ जैसी कई लोकप्रिय पत्रिकाओं के लिए साइन किया गया था। लेकिन सिद्धार्थ को मॉडलिंग में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। जिसके कारण सिद्धार्थ ने चार साल तक मॉडलिंग करने के बाद यह करियर छोड़ दिया।

सिद्धार्थ मल्होत्रा | Sidharth Malhotra

सिद्धार्थ मल्होत्रा | Sidharth Malhotra

वर्ष 2007 में सिद्धार्थ ने ‘ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल प्रतियोगिता’ में हिस्सा लिया था। जिसमें वे दूसरे स्थान पर रहे थे।

मॉडलिंग के तुरंत बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 22 साल कि उम्र में अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया, जिसमें वे सेलेक्ट भी हो गए। लेकिन किसी कारणवश इस फिल्म को निलंबित कर दिया गया। जिसके कारण फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई और कभी रिलीज नहीं हुई। इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ मुंबई शिफ्ट हो गए थे।

हालांकि, वर्ष 2008 में उन्हें प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म फैशन में काम करने का मौका मिला था। लेकिन ग्लैडरैग्स पत्रिका के साथ अपने अनुबंध के कारण वे ऐसा नहीं कर सके।

जानिए – केजीएफ-2 फेम यश का जीवन परिचय | Yash biography in hindi

 

सहायक निर्देशक के रूप में | As an Assistant director

अपने अभिनय करियर के शुरुआती दिनों में सिद्धार्थ ने शाहरुख खान अभिनीत रा-वन में एक क्लैपर के रूप में भी काम किया था। इसके बाद उन्होंने ‘माई नेम इज खान’ और दोस्ताना जैसी फिल्मों के लिए सहायक निर्देशक के रूप में काम किया।

Sidharth Malhotra as a asistant director in My Name Is Khan

Sidharth Malhotra as a asistant director in My Name Is Khan

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा का बॉलीवुड करियर | Sidharth Malhotra Bollywood Career

Sidharth Malhotra Bollywood Career : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक करण जोहर की वर्ष 2012 में आयी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने बॉलीवुड फिल्म करियर कि शुरुआत की। जिसमें उनके साथ अभिनेता वरुण धवन एवं आलिया भट्ट मुख्य किरदार में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ एक साउथ अफ्रीकन लड़की को डेट कर रहे थे।

वर्ष 2014 में उनकी दो फिल्में ‘हंसी तो फंसी’ और ‘एक विलेन’ रिलीज हुई। फिल्म ‘एक विलेन’ में वे रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे। यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर कमर्शियल ब्लॉकबस्टर साबित हुई। जबकि, फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ एक औसत दर्जे कि साबित हुए। 

वर्ष 2015 में सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म ‘ब्रदर्स’ रिलीज हुई जिसमें वे बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडीस के साथ नजर आए थे। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी रही। इसके बाद , वर्ष 2016 में सिद्धार्थ ने एक पारिवारिक-नाटक ‘कपूर एंड संस’ में ऋषि कपूर, फवाद खान और आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे। इसके बाद वे फिल्म जेंटलमेन, इत्तेफाक, अय्यारी और जबरिया जोड़ी दिखाई दिए। जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाए और औसत दर्जे की फिल्म रही। वर्ष 2019 में वे पहली बार एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में नजर आए। उन्होंने परिणीति चोपड़ा के साथ अभिनय किया।

वर्ष 2021 में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मेजर विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ में मेजर विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आए। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी मुख्य भुमिका में थी। यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई थी। यह फिल्म शेरशाह परमवीर चक्र से सम्मानित ‘कैप्टन विक्रम बत्रा’ के जीवन पर आधारित फिल्म है।

जानिए – बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल का जीवन परिचय | Vikky Koshal biography in hindi

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा कि फिल्में | Siddharth Malhotra movies

  • 2012 : स्टूडेंट ऑफ द ईयर
  • 2014 : हँसी तो फँसी
  • 2014 : एक विलेन
  • 2015 : ब्रदर
  • 2016 : कपूर एंड संस
  • 2016 : बार बार देखो
  • 2017 : जेंटलमेन
  • 2017 : इत्तेफाक
  • 2018 : अय्यारी
  • 2019 : जबरिया जोड़ी
  • 2021 : शेरशाह (विक्रम बत्रा / विशाल बत्रा)
  • 2022 : मिशन मजनूं

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की पसंदीदा चीजें | Sidharth Malhotra Favorite Things

पसंदीदा  अभिनेता (Favorite Actor) बॉलीवुड – अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान

हॉलीवुड – जॉर्ज क्लूनी, और जॉनी डेप

पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress) काजोल, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, और कैटरीना कैफ
पसंदीदा  फिल्म (Favorite Movie) बॉलीवुड – अग्निपथ, अंदाज अपना अपना, चुपके चुपके, शोले, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, और कभी खुशी कभी गम

हॉलीवुड – इंडियाना जोन्स, द लॉर्ड ऑफ द रिंग सीरीज, और गुड विल हंटिंग

फिल्म निर्देशक (Film Producer) इम्तियाज अली, राजूकुमार हिरानी, ​​और जोया अख्तर
पसंदीदा कलर (Favorite color) काला, सफेंद
पसंदीदा भोजन (Favorite Food) जलेबी, सुशी, बिरयानी, हॉट चॉकलेट फज और चिकन रोल मंच
पसंदीदा इत्र (Favorite Perfume) एबरक्रॉम्बी और फिच
पसंदीदा खेल (Favorite Game) रग्बी
पसंदीदा जगह (Favorite Destination) गोवा, न्यूयॉर्क
शौक (Hobbies) जिम करना और कार्टून बनाना

 

निजी जीवन | Personal Life

Sidharth Malhotra marriage : दोस्तों ! 7 फरवरी 2023 को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शाही अंदाज में हुई। राजस्थान के जैसलमेर का यह सूर्यगढ़ होटल भारत के टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक है। लगभग 3 सालों तक एक दुसरे को डेट करने के बाद, सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में बंध गए।

Sidharth Malhotra and Kiara Adwani Wedding picture

Sidharth Malhotra and Kiara Adwani Wedding picture

शादी कि रस्में 5 फरवरी से शुरू हो गई थी। उस दिन कियारा और सिद्धार्थ की मेहंदी सेरेमनी हुई। उनकी शादी में करण जौहर, शाहिद कपूर , मीरा कपूर और कियारा की दोस्त ईशा अंबानी जैसे बड़े लोग शामिल हुए।

जानिए – बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का जीवन परिचय | Akshay Kumar biography in hindi

 

पारिवारिक जानकारियां | Family Details

माता-पिता

(Parents)

पिता – सुनील मल्होत्रा ​​(मर्चेंट नेवी में पूर्व कप्तान)

माँ – रिमा मल्होत्रा ​​(गृहिणी)

भाई-बहन (Siblings) एक बड़ा भाई – हर्षद मल्होत्रा ​​(बैंकर)
पत्नी (Wife) कियारा आडवाणी (विवाह : 7 फरवरी 2023
बच्चे (Childrens) None
अफेयर्स/ अन्य मामले (Girlfriend/ Affairs)

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा का लव अफेयर | Sidharth Malhotra Love Affairs

Sidharth Malhotra Love Affairs : सिद्धार्थ मल्होत्रा का ज्यादा लड़कियों के साथ अफेयर नही रहा है। लेकिन, अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट् ऑफ द ईयर’ के बाद, सिद्धार्थ और आलिया भट्ट के बीच के रिश्ते ने खुब सुर्खियां बटोरीं थी। हालांकि दोनों ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की।

Sidharth with Alia Bhatt

Sidharth with Alia Bhatt

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ कि रिलीज के बाद सिद्धार्थ और आलिया रिश्तों में आए। दोनों ने न केवल अपने रिश्ते के बारे में बात की, बल्कि उस दौरान उनकी एक दुसरे के प्रति दिवानगी भी दिखाई दी। फोटोशूट से लेकर वेकेशन तक दोनों एक-दूसरे का साथ एन्जॉय कर रहे थे। लेकिन फिर अचानक वर्ष 2017 में दोनों के अलग होने की खबरें आयी। आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​दोनों ने अपने करियर की शुरुआत एक ही फिल्म से की थी।

Sidharth and Kiara

Sidharth and Kiara

इसके बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​के लाईफ में कियारा आडवाणी कि एंट्री हुई। दोनो एक दुसरे को सालों से डेट कर रहे थे। हालांकि, 6 फरवरी 2023 को दोनों कि शादी धुमधाम से हुई। इससे पहले इन दोनों ने अपने अफेयर की खबरों को अफवाह बताया था।

जानिए – कोरोना काल में लोगों का मसीहा बने, सोनू सूद का जीवन परिचय | Sonu Sood biography in hindi

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की संपत्ति, घर, कार कलेक्शन, वेतन |  Sidharth Malhotra Network, House, Car collection, Salary

पता (Address) प्लश अपार्टमेंट, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
कुल संपत्ति (Net Worth) 65 से 70 करोड़ रूपये (वर्ष 2022 तक)
फीस प्रति फिल्म (Per film charge) ₹2 से 3 करोड़ रूपये
कार कलेक्शन (car collections)
  • मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 250
  • ऑडी क्यू5 कार
बाइक संग्रह (Bike Collection) हार्ले डेविडसन डायना फैट बॉब मोटरसाइकिल

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़े विवाद। Sidharth Malhotra Controversies

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली में रहने वाले अपने दो प्रशंसकों पर 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज कर दिया था। क्योंकि, दिल्ली के रहने वाले दो भाई-बहनों ने मिलकर ‘सिद्धार्थ फैन क्लब’ के नाम से एक वेबसाइट शुरू कि थी, जिसमें दोनों भाई-बहन स्टार के नाम से माल और टी-शर्ट बेचते थे।
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक और विवाद को तब जन्म दिया, जब एक टॉक शो के दौरान उन्होंने माधुरी दीक्षित पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि, ” वह उन्हें बिस्तर पर ले जाना पसंद करेंगे। “

जानिए – हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉनी डेप का जीवन परिचय | Johnny Depp biography in hindi

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिले पुरस्कार एवं सम्मान | Sidharth Malhotra Awards & Rewards

2022 : सिद्धार्थ मल्होत्रा को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

2014 : सिद्धार्थ मल्होत्रा को रोमांटिक फिल्म में सबसे मनोरंजक अभिनेता के तौर पर एंटरटेनर ऑफ द ईयर की तरफ से ‘बिग स्टार एंटरटेनमेंट’ पुरस्कार से नवाजा गया।

2013 : सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग डेब्यू मेल’ का स्टारडस्ट अवार्ड मिला।

2013 : फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को साउथ अफ्रीका इंडिया फिल्म एंड टेलीविज़न अवार्ड फॉर डेब्यू एक्टर का पुरस्कार दिया गया।

2007 : सिद्धार्थ ने ‘मिस्टर गुजरात-2007’ का खिताब अपने नाम किया था और ग्लैडरैग्स मेगा-मॉडल प्रतियोगिता में सेकंड रनर-अप भी रहे थे।

2007 : सिद्धार्थ मल्होत्रा को पहली बार मागज़ीने के कवर पेज पर चित्रित किया गया था।

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About Sidharth Malhotra

  • क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा शराब पीते हैं ? – हां।
  • क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा सिगरेट का सेवन करते हैं? जानकारी नहीं।
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था।
  • उनके पिता मर्चेंट नेवी में एक कप्तान थे, और उनकी माँ एक गृहिणी हैं।
Sidharth Malhotra with his Parents

Sidharth Malhotra with his Parents

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा का बड़े भाई हर्षद मल्होत्रा, एक बैंकर है।
Sidharth Malhotra with his brother

Sidharth Malhotra with his brother

  • सिद्धार्थ के माता-पिता चाहते थे कि, वह बड़ा होकर एक इंजीनियर बने। लेकिन उन्हें पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी।
  • उन्हें बचपन से ही नाटकों में काफी रुचि थी और वह अक्सर स्कूल और स्थानीय प्रोग्रामों में नृत्य और नाटकों में हिस्सा लिया करते थे।
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा का बचपन से ही खेलों के प्रति बहुत रुझान था, और वे दिल्ली में एक क्लब के लिए रग्बी खेलते थे।
  • सिद्धार्थ को हॉट चॉकलेट बहुत पसंद है और बचपन में वह हॉट चॉकलेट के लिए अपनी दादी से झूठ बोलकर पैसे लेते थे।
  • सिद्धार्थ दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख के बालो के बहुत बड़े फैन थे। किशोरावस्था में वे वैसा हेयर स्टाइल रखते थे।
  • वर्ष 2007 में सिद्धार्थ ने ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें वे दूसरे स्थान पर रहे थे।
  • 16 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टीवी शो ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
  • फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शूटिंग के दौरान, सिद्धार्थ एक साउथ अफ्रीकन लड़की को डेट कर रहे थे।
  • सलमान खान ने सिद्धार्थ को फिल्म ‘एक विलेन’ में उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें एक घड़ी गिफ्ट किया था।
  • वह अपने ख़ाली समय में वर्कआउट करना और कार्टून बनाना पसंद करते हैं।
  • फिल्म ब्रदर्स की शूटिंग के दौरान उन्होंने अक्षय कुमार के जैसी फिटनैस के लिए करीब 10 किलो वजन बढ़ाया था, और वे उस दौरान रोज बर्फ के ठन्डे पानी से नहाते थे।
Sidharth Malhotra in a seen of Brothers

Sidharth Malhotra in a seen of Brothers

  • अगस्त 2016 में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने संयुक्त राज्य अमेरिका के कई शहरों में ‘ड्रीम टीम’ के सेट पर परफॉर्म किया। जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट, वरुण धवन, कैटरीना कैफ, रैपर बादशाह, परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर के साथ-साथ करण जौहर जैसे बड़े कलाकार शामिल थे।
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा शराब का सेवन करते हैं और उन्हें कई जगहों पर शराब का सेवन करते हुए देखा गया है।

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : सिद्धार्थ मल्होत्रा कौन है ?

उत्तर : सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भारतीय अभिनेता और मॉडल हैं। 16 साल की उम्र में उन्होंने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टीवी शो ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। जिसमें उन्होंने जयचंद (छोटे पृथ्वी राज चौहान के भाई) की भूमिका निभाई थी।

प्रश्न : सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली, भारत में हुआ था।

प्रश्न : सिद्धार्थ मल्होत्रा की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 38 वर्ष (2023 में)

प्रश्न : सिद्धार्थ मल्होत्रा किस राज्य से हैं ?

उत्तर : दिल्ली, भारत से।

प्रश्न : सिद्धार्थ मल्होत्रा की जाति क्या है ?

उत्तर : पंजाबी

प्रश्न : सिद्धार्थ मल्होत्रा कितने भाई- बहन हैं ?

उत्तर : एक बड़ा भाई – हर्षद मल्होत्रा।

प्रश्न : सिद्धार्थ मल्होत्रा कि पत्नी कौन है ?

उत्तर : कियारा अडवाणी

प्रश्न : सिद्धार्थ मल्होत्रा कि पहली डेब्यु फिल्म कौन सी है?

उत्तर : ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ (वर्ष 2012 में)

प्रश्न : वर्ष 2022 में सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ कितनी हैं?

उत्तर : ₹67-70 करोड़ रुपये (लगभग)

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारासिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *