नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय | Neha Kakkar Biography in Hindi

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय | Neha Kakkar Biography in Hindi

 

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय (नेहा कक्कड़ विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, बॉलीवुड करियर, फिल्में, आने वाली फिल्में, गर्लफ्रैंड, अफेयर्स, विवाद, शादी, पत्नी, बच्चे, नेटवर्थ) | Neha Kakkar Biography in Hindi [ Neha Kakkar, Wiki, Birth, Education, Family, Bollywood Career, Movies, Upcoming movies, Controversies, wife, girlfriend,  affairs, children, Net worth ]

 

नेहा कक्कड़ | Neha Kakkar

भारतीय गायक


Neha Kakkar Biography in Hindi : दोस्तों ! नेहा कक्कड़ एक भारतीय सिंगर हैं। अपनी आवाज की बदौलत इन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है। वर्ष 2008 में इन्होंने मीत ब्रदर्स के साथ मिलकर अपना पहला एल्बम “नेहा द रॉकस्टार” लांच किया था। नेहा ने बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए हैं। नेहा एक सिंगल होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री भी है और बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय करते हुए भी नजर आ चुकी हैं। नेहा ने 4 साल की उम्र से ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था और बचपन में ये स्टेज शो के साथ-साथ अपने भाई बहनों के साथ मिलकर जागरण में भजन गाया करती थी।

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय | Neha Kakkar Biography in Hindi

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय | Neha Kakkar Biography in Hindi

नेहा की सफलता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि, नेहा ने कभी जिस रियालिटी शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था, आज ये उसी रियलिटी शो, “इंडियन आइडल” (Indian Idol) के कई सीजन में जज रह चुकी हैं। जबकी, नेहा ने वर्ष 2006 में “इंडियन आईडल” में एक प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया था। आज दुनियाभर में, नेहा कक्कड़ के करोड़ों फैंस हैं। तो आइए जानते हैं, भारतीय अभिनेत्री और सिंगर नेहा कक्कर का जीवन परिचय | Neha Kakkar Biography in Hindi’. जिसमें हम इनके सफल करियर से लेकर जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए नेहा कक्कर के बारे में अधिक जानने के लिए इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

Advertisement

जानिए – भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का जीवन परिचय | Priyanka Chopra biography in hindi

 

Table of Contents

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय : एक नजर में।

नाम (Name) नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)
उपनाम (Nick Name) नेहा
जन्म (Birth) 6 जून 1988
उम्र (Age) 35 वर्ष (वर्ष 2023 के अनुसार)
जन्म स्थान (Birth Place) ऋषिकेश, उत्तराखंड, भारत
पिता (Father) ऋषिकेश कक्क्ड़
माता (Mother) नीति कक्क्ड़
गृहनगर (Hometown) दिल्ली, भारत
स्कुलिंग (Schooling) न्यू होली पब्लिक स्कूल, दिल्ली
विश्वविद्यालय (University) ज्ञात नहीं
शिक्षा (Education) ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac) मिथुन राशि
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Cast) खत्री (पंजाबी)
पेशा (Profession) पार्श्व गायिका और अभिनेत्री
गायन शैली (Song Type) भारतीय शास्त्रीय फिल्मी व पॉप संगीत
सक्रिय वर्ष (Active Year) वर्ष 2006 से वर्तमान
संगीत गुरु (Music Teacher) वंदना श्रीवास्तव
पहला गाना (Debut Song)  गायक : फिल्म – ब्लू (2009) में गीत “बालू – ब्लू थीम”
पहला टीवी शो (first TV show) टीवी (एक प्रतियोगी के रूप में) : इंडियन आइडल 2 (2005-06)
पहली अल्बम (First Album) ‘Neha The Rockstar’ (मीट ब्रोस, 2008) के
डेब्यू फिल्म (Debut film) फिल्म (अभिनेत्री) : इसी लाइफ में (2010)
पति (Husband) रोहनप्रीत सिंह
ब्वॉयफ्रैंड/अफेयर्स (Girlfriend/affairs)  हिमांश कोहली (अभिनेता)
प्रसिद्धि (Famous for) भारतीय संगीतकार और पार्श्व गायिका के रूप में
कुल संपत्ति (Net Worth) ₹ करोड़ लगभग (विभिन्न मिडिया सुत्रों के अनुसार)

 

नेहा कक्कड़ का जन्म और माता-पिता | Neha Kakkar birth & Parents

Neha Kakkar Biography in Hindi – Early Life : दोस्तों ! नेहा कक्कर का जन्म 6 जुन 1988 को उत्तराखंड राज्य में ऋषिकेश (भारत) में हुआ था। नेहा के पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है, जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करते है। इनकी माँ का नाम नीति कक्कड़ है, जो एक गृहिणी हैं। नेहा कक्कड़ को इनके परिवार वाले प्यार से नेहा कहकर पुकारते है।

Neha Kakkar with her Parents

Neha Kakkar with her Parents

नेहा कि एक बहन और एक भाई भी हैं। इनकी बहन का नाम सोनू कक्कड़ और इनके भाई का नाम टोनी कक्कड़ है। इनकी बहन, सोनू कक्कड़ भी एक गायिका है। इनके भाई टोनी कक्कड़ एक मशहूर संगीतकार और एक संगीत निर्देशक है।

जानिए – भारतीय मशहूर कथा वाचक जया किशोरी का जीवन परिचय | Jaya Kishori biography in hindi

 

नेहा कक्कड़ का बचपन |

Neha Kakkar Biography in Hindi : नेहा कक्कड़ को बचपन से ही गाने का बहुत शौक था। ये जब सिर्फ 4 साल की थी तब से उन्होंने माता रानी के भजन गाने लगी थीं। नेहा के माता-पिता और बड़े-भाई बहन रात में होने वाले जागरण में भजन गाया करते थे। जिसकी वजह से उनकी भी रूचि इसमें बढ़ने लगी और नेहा ने भी बहुत ही कम उम्र में अपने भाई बहन के साथ स्टेज शो करना शुरू कर दिया था।

Neha Kakkar singing a song in Jagran with her family

Neha Kakkar singing a song in Jagran with her family

नेहा को अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ से ही गाने की प्रेरणा मिली। नेहा कक्कड़ सोनू कक्कड़ को ही अपना गुरु मानती है। इस बारे में इन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू में कहा है कि, “उन्हे आज सिंगिंग के बारे में जो कुछ भी पता है, वो सिर्फ उन्होंने सोनू दीदी से ही सीखा है।”

Neha Kakkar with her siblings Sonu Kakkar and Tonny Kakkar.

Neha Kakkar with her siblings Sonu Kakkar and Tonny Kakkar.

बचपन नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ बचपन में तीनों साथ में मिल कर पूरी रात स्टेज शो करते थे। जिसमे उनके पिता भी उनका काफ़ी साथ देते थे।

जानिए – भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का जीवन परिचय | Aishwarya Rai Bachchan biography in hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family Details

माता-पिता (Parents) पिता – ऋषिकेश कक्क्ड़

मां – नीति कक्क्ड़

भाई-बहन (Siblings) बहन – सोनू कक्क्ड़ (गायक)

भाई – टोनी कक्क्ड़ (गायक और संगीत निर्देशक)

पति (Husband) रोहनप्रीत सिंह
बच्चे (Children) None (2023 तक)

 

नेहा कक्कड़ कि शिक्षा | Neha Kakkar Education

Neha Kakkar Education : नेहा का जन्म वैसे तो उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था, लेकिन इनका बचपन दिल्ली में बीता। इनकी शिक्षा भी यहीं से पुरी हुई। नेहा कक्कड़ ने अपनी स्कूली शिक्षा न्यू होली पब्लिक स्कूल, दिल्ली से पूरी की। जब ये 11वी कक्षा में थीं, तभी इन्होंने वर्ष 2006 में पहली बार इंडियन आइडल में भाग लिया था।

जानिए – भारतीय मूल के अमेरिकी महिला राजनीतिज्ञ निक्की हेली का जीवन परिचय | Nikki Haley biography in hindi

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई (Height) से० मी०- 148

मी०- 1.48

फीट – 4′ 9″

वजन (Weight) 48 Kg (लगभग)
शारीरिक संरचना (Figure)  32-26-32
आंखों का रंग (Eye color) भूरा
बालों का रंग (Hair color) काला

 

नेहा कक्कड़ का निजी जीवन | Neha Kakkar Personal Life

Neha Kakkar marriage : दोस्तों ! नेहा कक्कड़ की शादी रोहनप्रीत सिंह से 24 अक्टूबर 2020 को हुई थी। नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह भी पेशे से एक सिंगर हैं और इन्होंने पंजाबी में कई गाने गाए हैं।

Neha Kakkar with her husband Rohanpreet Singh

Neha Kakkar with her husband Rohanpreet Singh

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नेहा के पति रोहनप्रीत नेहा से 6 साल छोटे हैं। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की मुलाकात एक पंजाबी गाने की वीडियो शूट के दौरान चंडीगढ़ में हुई थीं। जिसमें नेहा कक्कर के साथ रोहनप्रीत सिंह भी लीडरोल में थे। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। करीब 6 से 7 महीने एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली।

जानिए – पूर्व भारतीय मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का जीवन परिचय | Harnaaz Kaur Sandhu biography in hindi

 

नेहा कक्कड़ का अफेयर | Neha Kakkar Affairs, Boyfriend

Neha Kakkar Affairs, Boyfriend : नेहा कक्कड़ का शादी से पहले, वर्ष 2017 में अभिनेता हिमांश कोहली के साथ अफेयर रहा था। हालांकि बाद में इनका ब्रेकअप हो गया। जब नेहा कक्कड़ के कथित बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप की वजह के बारे में पूछा गया तो इस बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि, ” नेहा रिलेशनशिप में उन्हे थोड़ा भी स्पेस नही देती थी। जिस वजह से उनका दम घुटने लगा था।”

जानिए – महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय | Cristiano Ronaldo biography in hindi

 

नेहा कक्कड़ का शुरुआती करियर | Neha Kakkar starting Career

नेहा कक्कड़ | Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ | Neha Kakkar

Neha Kakkar starting Career : नेहा को बचपन से ही संगीत में बहुत रुचि थी। जिसके कारण, इन्होंने महज चार साल की उम्र से ही संगीत सीखने के साथ-साथ भजन और आरती भी गाने लगी थी। नेहा को अपनी बहन सोनू कक्कड़ को संगीत सीखते हुए देखकर संगीत में रुचि जगी थी। जिसके बाद इन्होंने भी संगीत सीखने की इच्छा जताई और संगीत सीखने लगी।

वर्ष 2004 में, ये म्यूजिक में अपना करियर बनाने के लिए अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई चली गई। वर्ष 2006 में जब नेहा 11वीं कक्षा में थी तब इन्होंने एक टीवी रियलिटी शो “इंडियन आइडल 2” में भाग लिया था। हालांकि, इस शो के विजेता संदीप आचार्य रहे थे।

इसके बाद, नेहा कई दुसरे रिएलिटी शो, जैसे “कॉमेडी सर्कस के तानसेन”, “जो जीता वही सुपरस्टार” में भी नजर आई। फिर बाद इन्हें स्टार प्लस के द्वारा एक बड़ा ब्रेक मिला। जिसमे नेहा को स्टार प्लस पर आने वाले एक डेली धारावाहिक शो “ना आना इस देश मेरी लाडो” के टाइटल ट्रैक को गाने का मौका मिला। इसके बाद, नेहा ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री मे भी कई पंजाबी गाने गाए। जिसमे से कुछ गाने, जैसे “वे रांझा वे माहिया वे”,  और “जगुआर ते प्यार” गाने सुपरहिट भी रहे। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

जानिए – भारतीय अभिनेत्री करीना कपूर का जीवन परिचय | Kareena Kapoor Biography in hindi

 

नेहा कक्कड़ का करियर | Neha Kakkar Career –

Neha Kakkar01 -

Neha Kakkar Career – वर्ष 2008 में नेहा ने मीत ब्रदर्स के साथ मिलकर अपने पहले एल्बम “नेहा-द रॉकस्टार” (Neha The Rockstar) लॉन्च किया। इनका यह एल्बम सफल रहा जिससे नेहा को बॉलीवुड में एक गायिका के रूप में अपना करियर शुरू करने में मदद की थी। यह वो दौर था, जब बॉलीवुड में पंजाबी गानों का चलन शुरू हो गया था। जिसके बाद नेहा कक्कड़ के लिए भी बॉलीवुड के रास्ते खुल गए और उन्हें भी बॉलीवुड से गाने के ऑफर आने लगे।

वर्ष 2009 में नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में अपना पहला गाना अक्षय कुमार, संजय दत्त, कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म “ब्लू” (Blue) में “बालू- ब्लू थीम” गाना गाकर अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

वर्ष 2012 में नेहा का बॉलीवुड में फिल्म कॉकटेल का गाना “सेकंड हैंड जवानी” पहला सुपरहिट गाना था। इसके बाद, वर्ष 2013 में इन्होंने फिल्म “फटा पोस्टर निकला हीरो” का गाना “धटिंग नाच” गाया जो श्रोताओं द्वारा काफी पसंद किया गया। फिर इसी साल, इन्होंने फिल्म “रमैया वस्तावैया” का गाना “जादू की झप्पी” गाने में अपनी आवाज दी। इस गाने को भी लोगो द्वारा काफ़ी पसन्द किया गया।

वर्ष 2014 में नेहा कक्कड़ द्वारा फिल्म “क्वीन” मे गाया गया गाना “लंदन ठुमकदा” इतना सुपरहिट हुआ कि, इसके बाद नेहा कक्कड़ के पास कई गानों के ऑफर आने लग गए। फिर इन्होंने फिल्म “यारियां” के “सनी सनी” गाने में सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ अपनी आवाज दी, जो सुपरहिट रहा। इसके बाद नेहा ने फिल्म “द शौकीन्स” के “मनाली ट्रान्स”, फिल्म “गब्बर” में “आओ राजा” जैसे बेहतरीन गाने गाए।

जानिए –  भारतीय टीवी कलाकार वैशाली ठक्कर का जीवन परिचय, मृत्यु | Vaishali Thakkar biography, death in hindi

 

नेहा कक्कड़ के द्वारा गाए गीत | Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ के द्वारा गाए गए कुछ सुपरहिट गाने इस प्रकार हैं…

क्रमांक फिल्म का नाम गाना
1. कॉकटेल सेकंड हैंड जवानी
2. फटा पोस्टर निकला हीरो धटिंग नाच
3. रमैया वस्तावैया जादू की झप्पी
4. क्वीन लंदन ठुमकदा
5. कपूर एंड संस कर गई चुल
6. द शौकींस मनाली ट्रान्स
7. गब्बर आओ राजा
8. राब्ता मैं तेरा बॉयफ्रेंड
9. सत्यमेव जयते दिलबर दिलबर
10. ‘दिलवाले’ टुकुर टुकुर
11.  स्ट्रीट डांसर गर्मी
12. केजीएफ : चैप्टर 1 गली गली
13. बाटला हाउस ओ साकी

 

नेहा कक्कड़ के पंजाबी गाने | Neha Kakkar Punjabi songs

Neha Kakkar Biography in Hindi : आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड के अलावा पंजाबी में भी कई सुपरहिट गानों  में अपनी आवाज दी है। नेहा कक्कड़ के कुछ प्रसिद्ध पंजाबी गाने इस प्रकार हैं…

  • निकले करेंट तेरे यार तो
  • कार में म्यूजिक बजा
  • मैंने घर नहीं जाना
  • माही वे
  • धीमे-धीमे
  • अक्कड़ बक्कड़
  • मिले हो तुम हमको
  • 12 लड़के

इसके अलावा भी, नेहा कक्कड़ ने कई अन्य सुपरहिट गानों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड पंजाबी गानों के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों के गाने में भी अपनी आवाज दी है।

जानिए – भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का जीवन परिचय | Shilpa Shetty biography in hindi

 

फिल्म अभिनेत्री के रूप में भी काम कर चुकी हैं नेहा कक्कड़ | Neha Kakkar as a Actress

Neha Kakkar03 -

Neha Kakkar Biography in Hindi : नेहा कक्कड़ एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री भी हैं। नेहा कक्कड़ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय करते हुए नजर आई हैं।

वर्ष 2010 में नेहा कक्कड़ फिल्म “इसी लाइफ में…” अभिनय करते हुए, एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था। जिसमें इन्होंने एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल प्ले किया था। इसके अलावा नेहा कक्कड़ फिल्म “तुम बिन II”, “जय मम्मी दी” और “ट्यूसडे एंड फ्राइडे” में भी नजर आ चुकी है।

जानिए – पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का जीवन परिचय | Roger Federer biography in hindi

 

नेहा कक्कड़ रियलिटी शोज में भी है जज | Neha Kakkar as a Actress

Neha Kakkar Biography in Hindi : नेहा कक्कड़ कई रियलिटी शोज में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं। वर्ष 2017 में नेहा कक्कड़ पहली बार रियालिटी शो “सा रे गा मा पा लिटिल चैंप” में बतौर जज नजर आई थी। उसके बाद ये कई और रियलिटी शो में बतौर जज दिखाई दी हैं।

Neha Kakkar as a Judge on a show India Idol -

  • 2017 : Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs — Judge
  • 2018 : Indian Idol – Season 10 — Judge
  • 2019 :Indian Idol – Season 11 — Judge
  • 2020 : Indian Idol — Season 12 — Judge
  • 2022 : Indian Idol — Season 13 — Judge

जानिए –  dream11 के फाउंडर हर्ष जैन का जीवन परिचय | Harsh Jain biography in hindi

 

नेहा कक्कड़ की पसंदीदा चीजें | Neha Kakkar Favorite Things

पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor) शाहरुख़ खान
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress) जैकलिन फर्नांडीज
पसंदीदा फिल्म (Favorite Film) द शौकीन
पसंदीदा संगीतकार (Favorite Music director) ए. आर. रहमान, यो यो हनी सिंह, बोहीमिया, निशान और शाननोन डोनाल्ड (Shannon Donald)
पसंदीदा डांसर (Favorite Dancer) प्रभु देवा
पसंदीदा रंग (Favorite Color) लाल, सफ़ेद और नीला
पसंदीदा भोजन (Favorite food) मूंग का हलवा, रसगुल्ला, फ्रेंच फ्राइज़
शौक (Hobbies) गाना गाना, फिट रहना

 

नेहा कक्कड़ की संपत्ति, घर, कार कलेक्शन, वेतन | Jubin Nautiyal Net Worth, House, Car collection, Salary

Neha Kakkar Net worth : दोस्तों ! मिडिया सूत्रों के अनुसार, भारतीय गायक नेहा कक्कड़ की कुल संपत्ति $14 मिलियन डॉलर लगभग (₹115 करोड़ रुपये लगभग) बताई जा रही है। इसके अलावा, नेहा प्रति गाने के लिए ₹4-5 लाख की फीस चार्ज करती हैं। जबकि प्रति शो वे ₹25 लाख तक चार्ज करती हैं।

जानिए –  भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी गुरजीत कौर का जीवन परिचय | Gurjeet Kaur biography in hindi

 

कुल संपत्ति (Net Worth) $14 मिलियन (₹115 करोड़ रूपये लगभग; मीडिया सूत्रों के अनुसार)
फीस प्रति शो (Per Show charge) ₹25 लाख प्रति शो
फीस प्रति गाना (Per song charge) ₹4-5 लाख/ गाना
आय का स्त्रोत (Source of income) फिल्मों के गाने और कॉन्सर्ट से
सालाना कमाई (Yearly Income) 5 करोड़ +
कार संग्रह (Car Collection) ऑडी,

रेंज रोवर

मर्सिडीज़ बेन्ज़

 

सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ | Neha Kakkar on social media

Neha Kakkar social media : नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं, और अपने फोटोज और वीडियोस के साथ-साथ अपने प्रशंसकों को अपने गाने के बारे में भी अपडेट देती रहती हैं।

जानिए – हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉनी डेप का जीवन परिचय | Johnny Depp biography in hindi

 

फेसबुक (facebook) @NehaKakkarOfficial
ट्विटर (twitter) @iAmNehaKakkar
इन्स्टाग्राम (instagram) @nehakakkar
यूट्यूब (You tube) @NehaKakkarOfficial
वेबसाईट (Website) ___

 

नेहा कक्कड़ से जुड़े विवाद | Neha Kakkar Controversies

Neha Kakkar controversies : एक बार मीडिया में नेहा कक्कड़ की मौत की झूठी अफ़वाह फैल गई थी। दरअसल, दिल्ली कि नेहा कक्कड़ नाम की एक लड़की ने आत्म हत्या कर ली थी। जिसके बाद मीडिया ने गलती से यह खबर छाप दी थी की, बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने आत्म हत्या कर ली है।

इसके बाद जब नेहा कक्कड़ को इसकी जानकारी हुई तो इन्होंने खुद अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने प्रशंसकों को बताया कि, वो अभी जिंदा हैं, और यह खबर किसी और नेहा कक्कड़ नाम की लड़की की है।” इसके बाद नेहा कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल द्वारा अपने फैंस से कहा कि, “आप परेशान मत होइए..! अभी तो मैं आपके लिए और भी बहुत से गाने लेकर आ रही हुँ, नाचने के लिए।”

जानिए – भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय | Narendra Modi biography in hindi

 

नेहा कक्कड़ को मिले पुरस्कार एवं सम्मान | Neha Kakkar Awards & Rewards

2020 : मिर्ची सोशल मीडिया आइकॉन ऑफ द ईयर अवार्ड।

2018 : ब्रिट एशिया टीवी म्यूजिक अवार्ड।

2017 : पंजाबी म्यूजिक अवार्ड।

2017 : मिर्ची म्यूजिक अवार्ड।

2011 : फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ।

 

नेहा कक्कड़ से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About Neha Kakkar

  • क्या नेहा कक्कड़ शराब पीती हैं ? – नहीं।
  • क्या नेहा कक्कड़ सिगरेट पीती हैं? – नहीं।
  • नेहा कक्कड़ का जन्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था।

Neha Kakkar04 -

  • नेहा कक्कड़ के पिता ऋषिकेश कक्कड़ एक प्राइवेट कर्मचारी हैं, जबकि इनकी मां नीति कक्कड़ एक गृहिणी हैं।
neha Kakkar with her mother

neha Kakkar with her mother

  • नेहा को गाने का बहुत शौक था और इन्होंने 4 वर्ष की छोटी उम्र से ही संगीत की शिक्षा लेना शुरू कर दिया था।
  • नेहा कक्कड़ के माता-पिता और भाई-बहन स्टेज शो क्या करते थे और जागरण में भजन गाया करते थे।
  • नेहा कक्कड़ कि अपने भाई बहन को स्टेज शो करते हुए देखकर संगीत में रुचि जगी।
  • नेहा ने पहली बार वर्ष 2006 में एक टीवी रियलिटी शो “इंडियन आइडल 2” में हिस्सा लिया था। हालांकि, इस शो के विजेता संदीप आचार्य रहे थे।
  • नेहा कक्कड़ की एक बड़ी बहन, सोनू कक्कड़ और एक भाई, टोनी कक्कड़ है और वे दोनों भी पेशे से एक गायक और संगीत निर्माता है।
Neha Kakkar with her siblings Sonu Kakkar and Tony Kakkar

Neha Kakkar with her siblings Sonu Kakkar and Tony Kakkar

  • इन्होंने फिल्म यारियां के एक गीत “सनी सनी” को यो-यो हनी सिंह के साथ गाया था, जो सुपरहिट था।
  • नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने “क्रिएचर 3 डी”, “प्राग” और “हांजू” जैसी फिल्मों में संगीत दिया है।
  • 4 साल की उम्र में ही नेहा ने संगीत सीखने के साथ-साथ भजन और आरती गाना शुरू कर दिया था।
  • नेहा कक्कड़ को अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ से ही संगीत की प्रेरणा मिली।
  • वर्ष 2008 में, इन्होंने ‘मीत ब्रदर्स’ के साथ अपना पहली संगीत एल्बम “नेहा – द रॉकस्टार” लॉन्च किया था।
  • नेहा ने दलेर मेहंदी और इंडियन ओसियन बैंड के राहुल राम के साथ “प्रो कबड्डी लीग” (PKL) में राष्ट्रीय गान गाया था।
  • करियर के शुरुआती समय में नेहा कक्कड़ का अफेयर हिमांश कोहली के साथ रहा था।
  • अक्टूबर 2020 में नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी।
Neha Kakkar with her husband Rohanpreet Singh

Neha Kakkar with her husband Rohanpreet Singh

  • रोहनप्रीत सिंह भी पेशे से एक गायक हैं, और पंजाबी में कई गाने गाए हैं।
  • नेहा कक्कड़ ने एक बार YouTube पर अभिनेता शाहरुख़ खान के लिए एक गाना गया था, जिसे SRK गान का नाम दिया गया।
  • नेहा कक्कड़ कई टीवी रियलिटी शोज में जज भी रह चुकी हैं।

 

नेहा कक्कड़ के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : नेहा कक्कड़ कौन है ?

उत्तर : नेहा कक्कड़ एक भारतीय गायक, संगीत निर्देशक और गीत लेखक हैं। उन्हें फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के गाने ‘जिंदगी कुछ तो बता’ से नई पहचान मिली। उन्होंने भारत के अलग-अलग भाषाओं में 200 से अधिक गाने गाए हैं।

प्रश्न : नेहा कक्कड़ का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था।

प्रश्न : नेहा कक्कड़ की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 35 वर्ष (2023 में)

प्रश्न : नेहा कक्कड़ किस देश से हैं ?

उत्तर : भारत से।

प्रश्न : नेहा कक्कड़ किस राज्य से हैं ?

उत्तर :  उत्तराखंड

प्रश्न : नेहा कक्कड़ के माता पिता कौन हैं ?

उत्तर : नेहा कक्कड़ के पिता, ऋषिकेश कक्कड़ दिल्ली में एक प्राइवेट कर्मचारी हैं। और इनकी माँ, नीति कक्कड़ एक गृहिणी हैं।

प्रश्न : नेहा कक्कड़ की जाति क्या है?

उत्तर : खत्री, पंजाबी

प्रश्न : नेहा कक्कड़ कितने भाई- बहन हैं ?

उत्तर : सोनू कक्कड़ (बहन), टोनी कक्कड़ (भाई)

प्रश्न : नेहा कक्कड़ के पति कौन है ?

उत्तर : नेहा कक्कड़ के पति का नाम रोहनप्रीत सिंह हैं और वे भी पेशे से एक पंजाबी गायक हैं।

प्रश्न : नेहा कक्कड़ का पहला गाना कौन सा था?

उत्तर : नेहा कक्कड़ ने वर्ष 2009 में रिलीज हुई फिल्म ब्लु (Blue) में गाना “Baloo – Blue theme” से अपने सिंगींग करियर कि शुरुआत की थी।

प्रश्न : नेहा कक्कड़ कि डेब्यू फिल्म कौन सी है?

उत्तर : नेहा कक्कड़ की डेब्यू फिल्म ‘इसी लाइफ में’ (2010) है।

प्रश्न : वर्ष 2023 में नेहा कक्कड़ की नेटवर्थ कितनी हैं?

उत्तर : विभिन्न मीडिया सूत्रों के अनुसार, नेहा कक्कड़ की कुल संपत्ति ₹115 करोड़ रुपए लगभग ($14 million) आंकी गई है।

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

आभार ।

साथियों..! आशा करता हूं कि, आपको हमारा “नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)” पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें।

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *