ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारीनो का जीवन परिचय | Linda Yaccarino (CEO of Twitter) Biography in Hindi

ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारीनो का जीवन परिचय | Linda Yaccarino (CEO of Twitter) Biography in Hindi

 

लिंडा याकारीनो का जीवन परिचय ( लिंडा याकारीनो विकी, जन्म, शिक्षा, जाति, करियर, परिवार, टि्वटर, शादी, पत्नी, बच्चे, संपत्ति ) | Linda Yaccarino Biography in hindi [ Linda Yaccarino, Wikipedia, Birth, Age, Education, Cast, Career, Family, Twitter CEO, Marriage, Husband, Childrens, Net worth ]

 

लिंडा याकारीनो | Linda Yaccarino

Twitter New CEO


Linda Yaccarino Biography in Hindi : दोस्तों ! लिंडा याकरीनो (Linda Yaccarino) एक अमेरिकी महिला व्यवसायी हैं। हाल ही में, मई 2023 को लिंडा याकरीनो ट्विटर (Twitter) के नए सीईओ का पदभार संभालने के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं। लिंडा ट्विटर (Twitter) की पहली महिला सीईओ भी हैं। विज्ञापन की दुनिया में ‘वेलवेट हैमर’ यानी मखमली हथोड़ा के निकनेम से मशहूर लिंडा याकरीनो बेहद कुशल वार्ताकार हैं और बड़ी डील को आसानी से हल करने में इन्हें महारत हासिल है।

 ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारीनो का जीवन परिचय | Linda Yaccarino (CEO of Twitter) Biography in Hindi

ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारीनो का जीवन परिचय | Linda Yaccarino (CEO of Twitter) Biography in Hindi

Advertisement

एक इंडस्ट्री को लीड करने वाली लिंडा याकरीनो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पुर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी काम कर चुकी हैं। ट्विटर के सीईओ पद के लिए लिंडा के नाम कि घोषणा करने से कुछ ही घंटों पहले ही लिंडा ने पुरानी कंपनी एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया से इस्तीफा दिया था। तो आइये एक नजर डालते हैं, “लिंडा याकारीनो का जीवन परिचय | Linda Yaccarino Wikipedia Biography in Hindi”  पर। जिसमें हम अजय बंगा के जीवनी, उनके सफल करियर से लेकर उनके रोचक तथ्यों के बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसलिए अजय बंगा के बारे में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

जानिए – वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष भारतीय मूल के अजय बंगा का जीवन परिचय | Ajay Banga biography in Hindi

 

Table of Contents

लिंडा याकारीनो का जीवन परिचय : एक नजर में

नाम (Name) लिंडा याकारीनो (Linda Yaccarino)
उपनाम (Nick Name) वेलवेट हैमर
जन्म (Birth) 23 नवंबर 1963
उम्र (Age) 60 वर्ष (मई 2023 में)
जन्म स्थान (Birth Place) न्यूयॉर्क, यूएसए
पिता (Father) बॉब यकारीनो
माता (Mother) इसाबेला बार्टोलोन
गृहनगर (Hometown) न्यूयॉर्क, अमेरिका
स्कुलिंग (Schooling) जानकारी नहीं
विश्वविद्यालय (University) पेंसिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका
शिक्षा (Education) ग्रेजुएशन
राष्ट्रीयता (Nationality) अमेरिकी (इटालियन अमेरिकी)
धर्म (Religion) कैथोलिक
पेशा (Profession) ट्विटर की नई सीईओ और व्यवसायी
पति (Husband)  क्लॉयड पीटर मद्राजो
प्रसिद्धि (Famous for) ट्विटर की नई सीईओ होने के नाते
संपत्ति (Net worth) ₹332 करोड़ रुपए लगभग ($217 million) ( वर्ष 2021 तक)

 

लिंडा याकारीनो का प्रारंभिक जीवन और परिवार | Linda Yaccarino Early Life & Family

Linda Yaccarino birth & Parents : दोस्तों ! लिंडा याकारीनो का जन्म 27 नवंबर 1963 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ था। लिंडा के पिता का नाम बॉब याकारीनो है, जो एक आर्मी ऑफिसर थे। और इनकी मां का नाम इसाबेल बार्टोलोन है। लिंडा एक इटालियन अमेरिकी परिवार से संबंध रखती है। लिंडा के पिता एक इटालियन जबकी इनकी मां अमेरिका से हैं।

लिंडा याकारिनो का बचपन अमेरिका के न्यूयॉर्क कि एक छोटी सी जगह डियर पार्क में गुजरा। लिंडा की दो बहनें हैं, जिनमें लोरी याकारिनो लिंडा कि जुड़वा बहन है और इनकी छोटी बहन का नाम केट याकारिनो है।

जानिए – आदिपुरुष का डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर का जीवन परिचय | Manoj Muntashir biography in Hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family details

माता- पिता (Parents) पिता – बॉब याकारीनो

माता – इसाबेल बार्टोलोन

भाई बहन (Siblings) दो बहनें – लोरी याकारिनो (लिंडा कि जुड़वा बहन) और केट याकारिनो (छोटी)

 

लिंडा याकारीनो कि शिक्षा | Linda Yaccarino Education

Linda Yaccarino Education : लिंडा याकरीनो की स्कूली शिक्षा न्यूयॉर्क स्थित डियर पार्क में एक स्थानीय स्कूल से पूरी हुई। अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद, लिंडा अपनी कॉलेज की पढ़ाई के लिए अमेरिका के पेंसिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी गई और वहां से इन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की है।

जानिए – मुकेश अंबानी से 1500 करोड़ रुपए का बंगला इनाम में पाने वाले मनोज मोदी का जीवन परिचय | Manoj Modi biography in Hindi

 

शारिरिक संरचना | Physical Appearance

ऊंचाई (Height) सेंटीमीटर में – 168 सेंटीमीटर (लगभग)

मीटर में – 1.68 मीटर

फीट इंच – 5’6″

वजन (weight) किलोग्राम में – 60 किलो
आंख का रंग (eye color) काला
बालों का रंग (hair color) भुरा

 

लिंडा याकारीनो का वैवाहिक जीवन, बच्चे | Linda Yaccarino Personal life

Linda Yaccarino Personal life : लिंडा याकारीनो ने क्लॉयड पीटर मद्राजो से शादी की है। लिंडा कि अपने पति पीटर मद्राजो से मुलाकात एक ब्लाइंडेड पर हुई थी।

इस दंपति के दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। लिंडा की बेटी का नाम क्रिस्टियन मद्राजो है और बेटे का नाम मैथ्यू मद्राजो है।

Linda Yaccarino with her family

Linda Yaccarino with her family

लिंडा की बेटी क्रिस्टियन मद्राजो पेशे से एक नर्स है और इनका बेटा मैथ्यू मद्राजो एक हॉकी खिलाड़ी एवं डिजिटल वीडियो कंपनी “स्टुडियो 71” में सेल्स डायरेक्टर है। लिंडा हाल ही में दादी भी बनी है।

जानिए – स्टारबक्स के सीईओ भारत के मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन का जीवन परिचय | Laxman Narsimhan biography in Hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family details

पति (Husband) क्लॉयड पीटर मद्राजो
बच्चे (childrens) एक बेटी – क्रिस्टियन मद्राजो

एक बेटा – मैथ्यू मद्राजो

 

लिंडा याकारीनो का बिजनेस करियर | Linda Yaccarino Business Career

लिंडा याकारीनो | Linda Yaccarino

लिंडा याकारीनो | Linda Yaccarino

Linda Yaccarino Business Career : लिंडा याकरीनो ने वर्ष 1981 से 1985 के बीच लिबरल आर्ट्स और टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई के दौरान ही एनबीसी में इंटर्नशिप शुरू करते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां से अपनी इंटर्नशिप पूरी करने के बाद वर्ष 1992 में लिंडा ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया कंपनी ‘टर्नर ग्रुप’ में शामिल हुई। इस कंपनी में लिंडा ने बतौर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और ऐड सेल्स कि चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर के रूप में ज्वाइन किया।

लिंडा ने ‘टर्नर ग्रुप’ मे लगभग 19 सालो तक काम किया। जिसमें सेल्स, मार्केटिंग और अधिग्रहण से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ शामिल रही। इस कंपनी में रहते हुए लिंडा याकारीनो ने एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग की नई स्ट्रेटजी डेवलप की।

वर्ष 2011 में लिंडा याकारीनो ‘एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया’ में शामिल हो गई, जहां इन्होनें कंपनी के प्रेसिडेंट पद पर ज्वाइन किया। इस कंपनी में लगभग 1 साल काम करने के बाद ही लिंडा याकारीनो को पदोन्नति मिली और ये इस कंपनी की चेयर पर्सन बन गई। इस कंपनी में लिंडा ने 11 साल काम किया। इस दौरान इन्होंने कंपनी की महत्वकांक्षी स्ट्रीमिंग सर्विस ‘पीकॉक’ को लॉन्च कराया।

इसके बाद वर्ष 2021 में, लिंडा याकारीनो अमेरिका की ‘एड काउंसलिंग बोर्ड ऑफ डायरेक्टर’ की चेयरपर्सन बनी। बीबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में मार्केटिंग इंडस्ट्री के दिग्गज लू पास्कलिस के हवाले से लिखा है कि, “लिंडा एक ऐसी महिला हैं जिन्हें सुपरवुमन बनना पसंद है। वे बेहद चतुर और महत्वकांक्षी हैं।”

जानिए – shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल का जीवन परिचय | Anupam Mittal biography in Hindi

 

ट्विटर की सीईओ बनी लिंडा याकारीनो | Linda Yaccarino appointed as CEO of Twitter

Linda Yaccarino04 -

Linda Yaccarino Biography in Hindi : 12 मई 2023 को टि्वटर के नए मालिक और CEO रहे एलन मस्क ने ट्विटर के नए सीईओ के रूप में लिंडा याकारीनो के नाम की घोषणा की। जिसके बाद लिंडा याकारीनो ट्विटर के नई सीईओ के रूप में पदभार संभाला। इसके बाद से ही, लिंडा याकारीनो टि्वटर का CEO पद संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं।

लिंडा ने ट्विटर के सीईओ का पद उस समय संभाला है, जब कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग आधी बची है। टि्वटर का सीईओ बनने से पहले ही ट्विटर पर लिंडा के फॉलोवर्स की संख्या बढ़ गई है। एनबीसी के एडवरटाइजिंग बिजनेस के लिए लगभग एक दशक तक लिंडा ट्विटर और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्रांड के लिए असुरक्षित बताती रही है। लेकिन अब उसी ट्विटर के पक्ष में लिंडा को विज्ञापन इंडस्ट्री को राजी करना पड़ेगा।

Linda Yaccarino with Elon Musk

Linda Yaccarino with Elon Musk

ट्विटर की पहली महिला सीईओ का पद संभालने के बाद, लिंडा ने कर्मचारियों को एक मेल भेजा। अपने भेजे गए पहले ईमेल मे ही लिंडा ने ट्विटर 2.0 बनाने का विजन शेयर किया। इस मेल में कहा गया है कि, “इनका लक्ष्य ट्विटर को दुनिया का सबसे सटीक real-time सूचना देने वाला सोर्स बनाना है।”

12 मई 2023 को टि्वटर के सीईओ के तौर पर जब उनके नाम की घोषणा की, तो उसके कुछ ही घंटों पहले लिंडा ने पुरानी कंपनी एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया से इस्तीफा दिया था।

गौरतलब है कि, पराग अग्रवाल 29 नवंबर 2021 को ट्विटर के सीईओ बने थे। लेकिन एलन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद, पराग अग्रवाल को ट्विटर के सीईओ पद से निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद एलन मस्क ट्विटर के CEO का पद संभाल रहे थे। पराग अग्रवाल ट्विटर से वर्ष 2011 से ही जुड़े हुए थे।

जानिये – रिलायंस रिटेल वेंचर की डायरेक्टर ईशा अंबानी का जीवन परिचय | Isha Ambani Biography in hindi

 

अमेरिका के दो राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुकी हैं, लिंडा याकारीनो | Linda Yaccarino

Linda Yaccarino02 -

Linda Yaccarino Biography in Hindi : दोस्तों ! एक इंडस्ट्री को लीड करने वाली लिंडा याकारिनो, वर्ष 2021 में अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के साथ मिलकर कोविड-19 वैक्सीन अभियान शुरू किया था, जिसमें पोप फ्रांसिस भी शामिल हुए थे। इससे पहले, वर्ष 2018 में भी लिंडा तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्पोर्ट्स फिटनेस फॉर न्यूट्रिशन काउंसिल में भी शामिल रही थी।

लिंडा याकारिनो को ‘वेलवेट हैमर’ यानी मखमली हथोड़ा के उपनाम से भी जाना जाता है। एनबीसी यूनिवर्स के लिए लिंडा खुद को विज्ञापन इंडस्ट्री की किम कार्दशियन बता चुकी हैं।

जानिए – भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल का जीवन परिचय | Sunil Mittal biography in Hindi

 

लिंडा याकारीनो की कुल संपत्ति, घर | Linda Yaccarino Net Worth, Houses

Linda Yaccarino Net worth : दोस्तों ! यदि लिंडा याकारीनो की कुल संपत्ति की बात की जाए तो, अप्रैल 2023 में फोर्ब्स द्वारा, उनके पास 330 करोड़ रुपए की संपत्ति का अनुमान लगाया गया है।

 

लिंडा याकारीनो की उपलब्धियां | Linda Yaccarino Achievements

  • लिंडा याकारीनो फार्च्यून की टॉप 500 महिलाओं की उस सूची में शामिल रह चुकी हैं, जिनमें केवल 41 महिलाएं ही टेक फर्म का नेतृत्व कर रही है।
  • वर्ष 2017 में एडविक मैगजीन में लिंडा याकारीनो को कवर पेज पर स्थान मिला था।
  • मई 2023 में लिंडा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की नई सीईओ बनी हैं।

जानिए – विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी का जीवन परिचय | Azim Premji biography in Hindi

 

लिंडा याकारीनो से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Linda Yaccarino

  • क्या लिंडा याकारीनो शराब पीते हैं ? – ज्ञात नहीं।
  • क्या लिंडा याकारीनो सिगरेट पीते हैं ? – ज्ञात नहीं।
  • लिंडा याकारीनो का जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ था।
  • लिंडा एक इटालियन-अमेरिकी महिला हैं। क्योंकि लिंडा के पिता इटालियन और मां अमेरिकी हैं।
  • वर्ष 2011 और 2012 में टीवी शो बिग ब्रदर के इटालियन वर्जन ग्रैंड फ्रेटेलो में नजर आ चुकी हैं।
  • एमबीसी यूनिवर्स के लिए लिंडा खुद को विज्ञापन इंडस्ट्री की किम कार्दशियन बता चुकी हैं।
  • टि्वटर सीईओ के रूप में इनके नाम की घोषणा के पहले ही ट्विटर पर लिंडा के बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हो गए थे।
  • 12 मई 2023 को ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने टि्वटर के नए सीईओ के रूप में लिंडा याकारीनो के नाम की घोषणा की थी।
  • लिंडा फ्री स्पीच की कट्टर समर्थक हैं।
  • इन्हें गोल्ड ज्वेलरी का बेहद शौक है।

 

लिंडा याकारीनो के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : लिंडा याकारीनो कौन है ?

उत्तर : लिंडा याकरीनो एक अमेरिकी महिला उद्यमी हैं। हाल ही में, मई 2023 को लिंडा याकरीनो ट्विटर (Twitter) कि नई CEO बनने के बाद से चर्चा में हैं।

इससे पहले लिंडा याकरीनो कई बड़ी कंपनियों में बड़े पद पर कार्य कर चुकी हैं।

प्रश्न : लिंडा याकारीनो का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : लिंडा याकारीनो का जन्म 27 नवंबर 1963 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ था।

प्रश्न : लिंडा याकारीनो की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 60 वर्ष (2023 में)

प्रश्न : लिंडा याकारीनो के माता-पिता कौन है ?

उत्तर : लिंडा के पिता बॉब याकारीनो एक आर्मी ऑफिसर थे, और इनकी मां का नाम इसाबेल बार्टोलोन है।

प्रश्न : लिंडा याकारीनो किस देश से हैं ?

उत्तर : इटालियन-अमेरिकी

प्रश्न : लिंडा याकारीनो के पति कौन हैं ?

उत्तर : लिंडा याकारीनो ने क्लॉयड पीटर मद्राजो से शादी की है, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं।

प्रश्न : लिंडा याकारीनो के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : लिंडा याकारीनो के दो बच्चे हैं। लिंडा की बेटी का नाम क्रिस्टियन मद्राजो और बेटे का नाम मैथ्यू मद्राजो है।

प्रश्न : लिंडा याकारीनो Twitter कि सीईओ कब बनी?

उत्तर : लिंडा याकारीनो 12 मई 2023 को Twitter कि नई सीईओ बनी।

प्रश्न : Twitter कि नई सीईओ कौन हैं ?

उत्तर : लिंडा याकारीनो को ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया है।

प्रश्न : लिंडा याकारीनो की नेटवर्थ कितनी हैं ?

उत्तर : अप्रेल 2023  में फोर्ब्स के अनुसार, लिंडा याकारीनो 330 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति कि मालकिन हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ लिंडा याकारीनो (Linda Yaccarino) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। आप हमें comment में अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *