कपिल शर्मा का जीवन परिचय | Kapil Sharma Biography in Hindi

कपिल शर्मा का जीवन परिचय | Kapil Sharma Biography in Hindi

कपिल शर्मा का जीवन परिचय (कपिल शर्मा विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, बॉलीवुड करियर, कॉमेडी, फिल्में, आने वाली फिल्में, अफेयर्स, विवाद, शादी, बच्चे, नेटवर्थ) | Kapil Sharma Biography in Hindi [ Kapil Sharma, Wiki, Birth, Education, Family, Bollywood Career, Movies, Upcoming movies, The Kapil Sharma show, Comedy nights with Kapil, Controversies, affairs, Marriage, children, Net worth ]

#Kapil Sharma wikipedia, #Kapil Sharma bio, #Kapil Sharma upcoming movies, #Kapil Sharma affairs, #Kapil Sharma girlfriend, #Kapil Sharma Ginni Chatrath, #Kapil Sharma net worth, #Kapil Sharma family, #Kapil Sharma parents, #Kapil Sharma movies, #Kapil Sharma instagram, #Kapil Sharma Age, #Kapil Sharma youtube, # The Kapil Sharma show, #Comedy nights with Kapil, #Kapil Sharma Jiwan Parichay, #Kapil Sharma family time

 

कपिल शर्मा | Kapil Sharma

Indian Comedian & Actor


Kapil Sharma Biography in Hindi : दोस्तों ! जब भी कॉमेडी की बात आती है तो एक नाम हमेशा लिया जाता है और बहुत ही कम लोग होंगे जो इस शख्स को नहीं जानते होंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के बारे में। कपिल शर्मा एक भारतीय हास्य कलाकार और अभिनेता हैं। इन्हें मुख्य रूप से टीवी पर आने वाले एक कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” के लिए भी जाना जाता है। एक बेहद ही साधारण से परिवार से आने वाले कपिल शर्मा ने अपने मेहनत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। कपिल शर्मा की प्रसिद्धि का अंदाजा हम इस बात से भी लगा सकते हैं कि, भारत ही नहीं विदेशों में भी कपिल शर्मा के लाखों फैंस हैं, जो मुख्य रूप से इनके शो देखने के लिए विदेशों से आते हैं।

Advertisement

कपिल शर्मा का जीवन परिचय | Kapil Sharma Biography in Hindi

कपिल शर्मा का जीवन परिचय | Kapil Sharma Biography in Hindi

कपिल शर्मा की प्रसिद्धि को देखते हुए, वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली इलेक्शन बोर्ड ने कपिल शर्मा को लोकसभा चुनाव का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। जबकी, वर्ष 2013 में कपिल शर्मा को सीएनएन आईबीएन द्वारा “इंडियन ऑफ द ईयर-2013” का खिताब दिया गया था। कपिल शर्मा ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में की थी। हालांकि, फिल्मों से ज्यादा इन्हें कॉमेडी से बहुत प्रसिद्धि मिली। तो आइए जानते हैं, भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का जीवन परिचय | Kapil Sharma Biography in Hindi’. जिसमें हम इनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए कपिल शर्मा के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

जानिए – भारतीय अभिनेता प्रभास का जीवन परिचय | Prabhas biography in hindi

 

Table of Contents

कपिल शर्मा का जीवन परिचय : एक नजर में।

नाम (Name) कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
उपनाम (Nickname) टोनी और कप्पू
जन्म (Birth) 2 अप्रैल 1981
उम्र (Age) 42 वर्ष (वर्ष 2023 के अनुसार)
जन्म स्थान (Birth Place) अमृतसर, पंजाब, भारत
वर्तमान पता (Current City) सरदार वल्लभभाई पटेल नगर, वर्सोवा, मुंबई
स्कुलिंग (Schooling) श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर
विश्वविद्यालय (University)
शिक्षा (Education) स्नातक
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac) मेष राशि
धर्म (Religion) हिन्दू
पेशा (Profession) हास्य अभिनेता, अभिनेता, गायक और फिल्म निर्माता
सक्रिय वर्ष (Active Year) वर्ष 2006 से वर्तमान
डेब्यु फिल्म (Debut Film) 
  • फिल्म अभिनेता – किस किसको प्यार करूं (2015)
  • टीवी- हंसदे हंसादे रवो (2006)
पत्नी (wife)  गिन्नी चतरथ
गर्लफ्रेंड/अफेयर्स (Girlfriend/ Affairs) गिन्नी चतरथ (पत्नी)
प्रसिद्धि (Famous for) भारती कॉमेडियन और अभिनेता होने के नाते
वेबसाइट (Website) www.kapilsharmalive.com
कुल संपत्ति (Net Worth) ₹282 करोड़ – मीडिया सूत्रों के अनुसार

 

कपिल शर्मा का प्रारंभिक जीवन | Kapil Sharma Early Life

Kapil Sharma Biography in Hindi – Early Life : दोस्तों ! कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम जितेंद्र कुमार पुंज है, जो पंजाब पुलिस में एक हेड कांस्टेबल थे। वर्तमान में इनकी मृत्यु हो चुकी है। कपिल की माँ का नाम जानकी रानी है और वे एक गृहिणी है। कपिल शर्मा का वास्तविक नाम कपिल पुंज है, जो इन्हें इनके पिता के उपनाम से मिला था।

Kapil Sharma with his mother

Kapil Sharma with his mother

कपिल शर्मा के एक भाई भी है, जिनका नाम अशोक कुमार शर्मा है। इनके भाई अशोक कुमार शर्मा पंजाब पुलिस विभाग में एक हेड कांस्टेबल के पद पर हैं। कपिल शर्मा की एक बहन भी है, जिनका नाम पूजा पवन देवगन है।

कपिल शर्मा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बहुत संघर्ष किया है। जब ये 23 साल के थे, तब वर्ष 2004 में कैंसर के कारण इनके पिता की मृत्यु हो गई। उनके पिता के कैंसर का पता 1998 में चला था, जिसके बाद दिल्ली में इनका इलाज करवाया गया। लेकिन बढ़ते समय के साथ-साथ इनके पिता की सेहत भी खराब होती जा रही थी, जिसके बाद वर्ष 2004 में इनका निधन हो गया।

पिता के निधन के बाद, कपिल शर्मा मुसीबतों से घिर गए और इनके कंधों पर कर्ज चुकाने और बहन की शादी जैसी जिम्मेदारियों का बोझ आ गया था।

जानिए – भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का जीवन परिचय | Shilpa Shetty biography in hindi

 

कपिल शर्मा कि शिक्षा | Kapil Sharma Education

Kapil Sharma Education : कपिल शर्मा की शुरुआती शिक्षा इनके गृहनगर अमृतसर से पूरी हुई। कपिल शर्मा ने श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए इन्होंने हिंदू कॉलेज, अमृतसर में दाखिला लिया। इसके बाद इन्होंने एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

जानिए – भारतीय अभिनेत्री नेहा शर्मा का जीवन परिचय | Neha Sharma biography in hindi

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई (Height) से० मी०- 175

मी०- 1.75

फीट – 5′ 9″

वजन (Weight) 73 Kg (लगभग)
शारीरिक संरचना (Figure)  छाती: 40 इंच

-कमर: 34 इंच

-Biceps: 12 इंच

आंखों का रंग (Eye color) काला
बालों का रंग (Hair color) काला

 

कपिल शर्मा का निजी जीवन, अफेयर | Kapil Sharma Personal Life, Affairs

Kapil Sharma marriage, wife : दोस्तों ! कपिल शर्मा गिन्नी चतरथ के साथ अपने लंबे अफेयर के बाद 12 दिसंबर 2018 को शादी की। गिन्नी चतरथ कपिल शर्मा के कॉलेज की पुरानी दोस्त है। शादी के एक साल बाद ही, वर्ष 2019 में कपिल और गिन्नी को एक बेटी हुई। जिसका नाम इन्होंने अनायरा रखा। इसके बाद, फरवरी 2021 में इन्हें एक बेटा भी हुआ है, जिसका नाम त्रिशान शर्मा है।

Kapil Shatma with his wife and kids

Kapil Shatma with his wife and kids

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से ही जानते थे। इन दोनों का प्रेम विवाह हुआ है, और संघर्ष के दिनों में गिन्नी चतरथ ने कपिल शर्मा का बहुत साथ दिया था

जानिए – भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह का जीवन परिचय | Arijit Singh Biography in hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family Details

माता-पिता (Parents) पिता – स्वर्गीय जीतेंद्र कुमार पुंज

मां – जानकी रानी

भाई-बहन (Siblings) एक भाई – अशोक कुमार

एक बहन – पूजा पवन देवगन

पत्नी (Wife) गिन्नी चतरथ
बच्चे (Children’s) बेटा – अनायरा शर्मा

बेटी – त्रिशान शर्मा

 

कपिल शर्मा के करियर कि शुरुआत | Kapil Sharma Starting Career

Kapil Sharma Starting Career : अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कपिल शर्मा एक कॉर्पोरेट की नौकरी करने लगे। हालांकि, बाद में इन्होंने अपने पसंद का काम करने के लिए कॉरपोरेट की नौकरी छोड़ दी और कॉमेडी में करियर बनाने का मन बनाया।

अपने करियर के शुरुआती दिनों में कपिल शर्मा ने पीसीओ और कपड़ा मिल में भी काम किया है। इसके अलावा, अपने मुश्किल वक्त में पैसे कमाने के लिए कपिल ने सॉफ्ट-ड्रिंक के बक्से भी उठाने का भी काम किया है।

अपने करियर के शुरुआती दिनों में कपिल शर्मा को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने करियर में आगे बढ़ते गए। वो कहते हैं ना कि फोकस के साथ अगर किसी काम में मन लगाया जाए तो देर से ही सही लेकिन सफलता मिलती जरूर है। कुछ ऐसा ही हुआ कपिल शर्मा के साथ, जिन्हें आज दुनिया कॉमेडी किंग के नाम से जानती हैं।

जानिए – भारतीय स्टैंडअप कॉमेडी के किंग दिवंगत राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Raju Shrivastav biography in hindi

 

कपिल शर्मा का करियर | Kapil Sharma Career

Kapil Sharma Biography in Hindi : वर्ष 2006 में कपिल शर्मा ने MH One चैनल प्रसारित होने वाले एक कॉमेडी शो “हंसते हंसाते रवो” से अपने टीवी करियर की शुरुआत की। यह एक पंजाबी शो था। यहीं से लोग कपिल को पहचानने लगे। लेकिन कपिल इससे कुछ बड़ा करना चाहते थे, इसलिए इन्होंने अमृतसर से मुंबई जाने का फैसला किया।

कपिल शर्मा को कॉमेडी के साथ साथ गाने का भी बहुत शौक था, इसलिए इन्होंने सिंगिंग में भी अपना करियर बनाने की कोशिश की। लेकिन बात नहीं बनी। इसी दौरान, वर्ष 2007 में कपिल शर्मा को एक कॉमेडी रियलिटी शो “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (The Great Indian Laughter Challenge)” में हिस्सा लेने का मौका मिला। कपिल शर्मा इस शो के विजेता रहे और इस शो के साथ इन्होंने लोगों का दिल भी जीता। शो मे चैंपियन के तौर पर कपिल शर्मा को 10 लाख रु की प्राइस मनी मिली। कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से ही जानते थे और संघर्ष के दिनों में गिन्नी चतरथ ने कपिल शर्मा का बहुत साथ दिया था।

जिस समय में इन्होंने यह प्राइज मनी जीता, उस समय इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी और इन्हें पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत थी। यह कपिल शर्मा की लाइफ की पहली अचीवमेंट्स थी।

इसके बाद, कपिल शर्मा सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले एक कॉमेडी शो “कॉमेडी सर्कस” में लोगों को हंसाते हुए नजर आए। कपिल शर्मा इस शो के सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक थे। इतना ही नहीं कपिल शर्मा कॉमेडी सर्कस के 6 सीजन के विजेता भी रहे थे। इसके बाद कपिल शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Kapil Sharma03 1 -

इसी साल इन्होंने एक और कॉमेडी शो “उस्तादों के उस्ताद” में भाग लिया था। इस शो में अपनी परफॉर्मेंस से कपिल ने एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया।

जानिए – भारतीय अभिनेत्री काजोल का जीवन परिचय | Kajol biography in hindi

 

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा कि शुरुआत | Starting of “Comedy nights with Kapil Sharma” Show

Kapil Sharma04 -

Kapil Sharma Biography in Hindi : वर्ष 2013 में कपिल शर्मा को कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” को होस्ट करने का मौका मिला। इस शो के बाद कपिल शर्मा देशभर में इतने प्रसिद्ध हुए कि हर घर

में वे बच्चे, बूढ़े और नौजवान सभी के पसंदीदा हास्य कलाकार बन गए। देश में इस तरह का यह पहला शो था जिसमें बड़े सेलिब्रिटी के साथ कई बेहतरीन हास्य कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति भी देखने को मिलती थी। कपिल शर्मा के इस शो ने काफी प्रसिद्धि हासिल की, जिसके चलते कुछ ही दिनों में इस शो ने TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और नंबर एक पोजिशन पर पहुंच गया।

लगभग 3 साल तक कलर्स चैनल पर लोगों को हंसाने के बाद, 24 सितंबर 2016 को कपिल शर्मा का कलर्स के साथ करार खत्म हो गया। जिसके बाद, इन्होंने सोनी चैनल के साथ अपना करार किया और इसी प्रकार का एक नया शो  “द कपिल शर्मा शो” शुरू हुआ। कपिल शर्मा के इस शो को भी लोगों का बहुत प्यार मिला। लेकिन सोनी चैनल के साथ कुछ एपिसोड्स करने के बाद इस शो को बंद करना पड़ा। जिसके बाद कपिल ने सोनी इंटरटेनमेंट के साथ हुए करार को और आगे बढ़ाया और 29 दिसंबर 2018 को एक बार फिर से इस शो को शुरू किया गया।

जानिए – यूट्यूब के नए सीईओ भारतीय मूल के नील मोहन का जीवन परिचय | Neal Mohan biography in hindi

 

द कपिल शर्मा शो के बारे में | About “The Kapil sharma show”

Kapil Sharma Show -

The Kapil sharma show : दोस्तों ! “द कपिल शर्मा शो” सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला एक कॉमेडी शो है। जिसकी शूटिंग मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में कि जाती है। बहुत ही कम लोग इस बारे में जानते होंगे कि, इस शो के प्रोडूसर भारतीय अभिनेता सलमान खान की कंपनी “सलमान खान टेलीविज़न” और कपिल शर्मा कि प्रोडक्शन हाउस “K-9” है। इनके अलावा गुर्जोत सिंह, अक्षित लाहोरिया और दीपक धर भी इस शो से जुड़े हुए हैं।

“द कपिल शर्मा शो” को कपिल शर्मा होस्ट करते हैं, और इनके साथ-साथ इस शो में कई अन्य मशहूर सितारे भी शामिल हैं। जिनमें कीकू शारदा, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, और सुदेश लहरी जैसे कलाकार विभिन्न प्रकार के रोल प्ले करते हुए देखे जाते हैं।

जानिए – पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का जीवन परिचय | Mithai Raj biography in hindi

 

कई शो के होस्ट भी रहे हैं कपिल शर्मा | Kapil Sharma Filmy Career

Kapil Sharma02 -

Kapil Sharma Biography in Hindi : द कपिल शर्मा शो होस्ट करने के साथ-साथ कपिल शर्मा कई दूसरे शो को भी होस्ट कर चुके हैं। वर्ष 2008 में कपिल शर्मा को एक डांस रियलिटी शो “झलक दिखला जा सीजन 6” को होस्ट करने का भी मौका मिला था।

इसके अलावा, कपिल शर्मा फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर के साथ 60वें फिल्म फेयर अवार्ड को होस्ट करते हुए नजर आए थे। वर्ष 2014 में आयोजित ‘सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग’ (CCL) में कपिल एक प्रेजेंटर की भूमिका में थे।

इतना ही नहीं, टीवी पर प्रसारित होने वाला एक क्विज रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति” के आठवें सीजन का पहला एपिसोड भी कपिल शर्मा होस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा, कपिल शर्मा “द अनुपम खेर शो” और “कॉफी विद करण” जैसे कुछ बड़े शो पर भी शिरकत करते हुए नजर आ चुके हैं।

जानिए – भारत की पूर्व महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का जीवन परिचय | Sania Mirza biography in hindi

 

कपिल शर्मा का फ़िल्मी करियर | Kapil Sharma Filmy Career

Kapil Sharma06 1 -

Kapil Sharma Biography in Hindi : वर्ष 2015 में, कपिल शर्मा ने फिल्म “किस किसको प्यार करूं” से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में कपिल चार लड़कियों के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आए थे। हालांकि, इनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी, लेकिन इस फिल्म में इनके काम की काफी सराहना की गई थी। इससे पहले वर्ष 2010 में कपिल शर्मा फिल्म “भावनाओं को समझो” में एक गेस्ट कि भूमिका में नजर आए थे।

इसके बाद, वर्ष 2017 में कपिल अपनी दूसरी फिल्म “फिरंगी” में दिखाई दिए। जो एक इतिहास पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म को भी आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।

वर्ष 2018 में कपिल ने एक पंजाबी फिल्म “सन ऑफ मनजीत सिंह” में अभिनय किया। कपिल शर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। वर्ष 2020 में कपिल अपनी अगली फिल्म “इट्स माय लाइफ” में अभिनय किया। इसके बाद, वर्ष 2022 में कपिल शर्मा फिल्म “ज्विंगाटो” में नजर आए। जिसमें ये एक डिलीवरी बॉय की भूमिका में दिखाई दिए।

जानिए – धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को प्राणनाथ कहने वाली शिवरंजनी तिवारी का जीवन परिचय | Shivranjani Tiwari biography in hindi

 

कपिल शर्मा की आने वाली फिल्में |

Kapil Sharma Biography in Hindi : दोस्तों कपिल शर्मा कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर पर्दे पर फिल्म “द क्रू (The Crew)” में अभिनय करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक कपिल की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

खबरों के अनुसार, कपिल शर्मा को इस फिल्म में एक अहम रोल करने का ऑफर आया है। इस फिल्म में करीना कपूर के अलावा कृति सेनन और तब्बू भी नजर आने वाली है। बीते महीने करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। कपिल के अलावा इस फिल्म में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का भी नाम सामने आ रहा है। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसे राजेश कृष्णनन डायरेक्ट करेंगे और वहीं एकता कपूर और रिया कपूर इस फिल्म की प्रोड्यूसर है।

फिल्म की शूटिंग भारत के अलग-अलग हिस्सों में की जाएगी। ज्यादातर शूटिंग मुंबई में होगी। ये भी कहा जा रहा है कि, कपिल शर्मा जल्द ही अपने हिस्से की शूटिंग के लिए विदेश रवाना होंगे।

जानिए – जीरोधा के को फाउंडर निखिल कामत का जीवन परिचय | Nikhil Kamath Biography in hindi

 

कपिल शर्मा की फिल्में | Kapil Sharma Films

Kapil Sharma Biography in Hindi : कपिल शर्मा कॉमेडी शो में तो नजर आते ही हैं। इसके अलावा, ये एक अभिनेता के तौर पर कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। इनके द्वारा की गई फिल्में कुछ इस प्रकार हैं…

2015 – किस किसको प्यार करूं 

2017 – फिरंगी

2018 – सन ऑफ मनजीत सिंह (पंजाबी फिल्म)

2020 – इट्स माय लाइफ

2022 – ज्विंगाटो

2023 – द क्रु – (2023-24 में संभावित)

जानिए – भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का जीवन परिचय | S. Jaishankar biography in hindi

 

जीते हुए पैसों से की बहन की शादी |

Kapil Sharma Biography in Hindi : दोस्तों ! यह कपिल शर्मा के लाइफ का वह दौर था, जब इनका पूरा परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कपिल के बहन की शादी नहीं हो पा रही थी। उसी दौरान, कपिल शर्मा ने “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के ऑडिशन में हिस्सा लिया। लेकिन इसके ऑडिशन में ही इन्हें बाहर निकाल दिया गया था। लेकिन बाद में इन्हें इस शो में वापस लौटने का मौका मिला, और इन्होंने यह प्रतियोगिता जीता।

इस शो को जीतने के बाद, कपिल शर्मा को प्राइज मनी के रूप में 10 लाख रुपए मिले थे। जिसे इन्होंने अपनी बहन की शादी पर खर्च किया।

Kapil Sharma's sister wedding picture

Kapil Sharma’s sister wedding picture

जानिए – भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का जीवन परिचय | Shubman Gill biography in hindi

 

कपिल शर्मा की पसंदीदा चीजें | Kapil Sharma Favorite Things

पसंदीदा  अभिनेता (Favorite Actor) बॉलीवुड – अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress) बॉलीवुड – दीपिका पादुकोण
पसंदीदा संगीतकार (Favorite Singer) गुरदास मान, सरदुल सिकंदर
पसंदीदा हास्य अभिनेता (Favorite Comedian) गुरप्रीत घुग्गी
पसंदीदा भोजन (Favorite Food) राजमा-चावला, आलू परांठा
पसंदीदा रेस्तरां (Favorite Restaurant) Chak89 in London
पसंदीदा जगह (Favorite Destination) लंदन
शौक (Hobbies) कॉमेडी करना, घुमना और गाने गाना 

 

कपिल शर्मा की संपत्ति, घर, कार कलेक्शन, वेतन | Kapil Sharma Net Worth, House, Car collection, Salary

Kapil Sharma Net worth : दोस्तों ! यदि कपिल शर्मा के नेटवर्थ की बात की जाए तो, विभिन्न मीडिया सूत्रों के अनुसार कपिल शर्मा की कुल संपत्ति 282 करोड़ रुपए बताई जा रही है। खबरों की माने तो, कपिल शर्मा प्रत्येक साल ₹35 करोड़ की कमाई करते हैं। जबकी, ये प्रति एपीसोड 40 लाख से 90 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं।

कपिल शर्मा को कारों का भी बहुत शौक है। इनके पास करोड़ो की कार है। इसके अलावा, कपिल शर्मा के पास एक लग्जरी वैनिटी वैन (Kapil Sharma Vanity Van) भी है, जिसे दिलीप छाबड़िया द्वारा डिजाईन किया गया है। इस लग्जरी वैनिटी वैन कीमत 5.5 करोड़ रुपये बताई जाती है।

जानिए – एमबीए चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोरे का जीवन परिचय | Prafull Billore biography in hindi

 

कुल संपत्ति (Net Worth) ₹282 करोड़ रूपये लगभग ($35 मिलियन लगभग – विभिन्न मीडिया सूत्रों के अनुसार)
मासिक आय (Monthly income) ₹3 करोड़ रूपये लगभग
वार्षिक आय (yearly income) ₹35 करोड़ लगभग
आय का स्त्रोत (Source of income) फिल्म, विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियालिटी शोज से
चार्ज प्रति शो (Charge per Show) 40 लाख से 90 लाख रुपये लगभग
कार संग्रह (Car Collection)
  • Range Rover Evoque SD4 – (कीमत 60 लाख रूपये)
  • Mercedes Benz S350- (कीमत 1 करोड़ 40 लाख रूपये)
  • Volvo XC90 – ( कीमत 77 लाख रूपये) 
  • वैनिटी वैन – (कीमत 5.5 करोड़ रुपये)

 

कपिल शर्मा से जुड़े विवाद। Kapil Sharma Controversies

  • मार्च 2017 में, ऑस्ट्रेलिया से मेलबोर्न जाने के क्रम में एक हवाई यात्रा के दौरान कपिल शर्मा पर नशे की हालत में अपने को-स्टार सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी, मारपीट और उनका अपमान करने का आरोप लगा था। जिसके बाद कपिल शर्मा को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद सुनील ग्रोवर शो छोड़ कर चले गए थे।
  • 9 सितंबर 2016 को, भ्रष्टाचार पर ट्वीट करते हुए कपिल ने शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया कि, “मैं हर साल भारत सरकार को 15 करोड़ रूपये इनकम टैक्स देता हूँ। फिर भी मुझे मेरे मुंबई ऑफिस के लिए बीएमसी को 5 लाख रूपये की रिश्वत देनी पड़ती है। क्या ये है अच्छे दिन?” ; कपिल शर्मा के इस ट्वीट के बाद, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के बीच विवाद पैदा हो गया, जिसके बाद महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने ट्विटर पर उत्तर देते हुए कहा कि, ” कपिल भाई आपके पास जो भी जानकारी है हमारे पास भेज दें, मैं एमसी, बीएमसी को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देता हूँ, ताकि अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ सकें।”
  • दिसंबर 2015 में, मुंबई में अपने निवास स्थान (वर्सोवा) के नजदीक जंगलों को काटने के आरोप में कपिल शर्मा के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई थी।
  • वर्ष 2015 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मराठी फिल्म महोत्सव में महिला सह-कलाकार मोनाली ठाकुर, तनिशा मुखर्जी और अन्य ने कपिल शर्मा पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।
  • “द कपिल शर्मा शो” के शुरुआती कुछ एपिसोड के बाद कुछ मेडिकल कॉलेजों और अमृतसर के अस्पतालों की नर्सों ने पुलिस थाने में कपिल शर्मा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने लिखा कि, “द कपिल शर्मा शो में नर्स के पेशे को कपिल शर्मा द्वारा निन्दित किया गया है, जो रोशेल राव द्वारा चित्रित ग्लैमरस चरित्र है। इस शो में नर्स के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई गई हैं “ जिसके बाद, कपिल को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

जानिए – महज 9 साल की उम्र में बलात्कार झेल चुकी अमेरिकी सेलिब्रिटी ओपरा विनफ्रे का जीवन परिचय | Oprah Winfrey biography in hindi

 

कपिल शर्मा को मिले पुरस्कार एवं सम्मान | Kapil Sharma Awards & Rewards

2019 – इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवार्ड से सम्मानित।

2015 – इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवार्ड से सम्मानित।

2015 – गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित।

2014 – स्टार गिल्ट अवार्ड से सम्मानित।

2014 – लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली इलेक्शन बोर्ड द्वारा कपिल शर्मा को लोकसभा चुनाव का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।

2013 – सीएनएन आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर-2013 से सम्मानित।

2013 – बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड से सम्मानित।

2012 – इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवार्ड से सम्मानित।

जानिए – पाकिस्तान की आयरन लेडी के नाम से मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर मुनीबा मजारी की सफलता की कहानी | Muniba Mazari biography, Success story in hindi

 

कपिल शर्मा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About Kapil Sharma

  • क्या कपिल शर्मा शराब पीते हैं ? – हाँ।
  • क्या कपिल शर्मा सिगरेट पीते हैं? – ज्ञात नहीं।
  • कपिल शर्मा का जन्म पंजाब के अमृतसर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।
  • कपिल के पिता जितेंद्र कुमार पुंज पंजाब पुलिस में एक हेड कांस्टेबल थे और इनकी माँ जानकी रानी एक गृहिणी है।
  • कपिल शर्मा के एक भाई और एक बहन भी हैं। कपिल के भाई, अशोक कुमार शर्मा पंजाब पुलिस विभाग में एक हेड कांस्टेबल के पद पर हैं। इनकी बहन का नाम पूजा पवन देवगन है।
  • करियर के शुरुआती दिनों में कपिल शर्मा न्यूनतम मजदूरी और बिना किसी पारितोषिक के कॉमेडियन के रूप में काम करते थे। पैसे कमाने के लिए इन्होंने एक पीसीओ, एक कपड़ा मिल पर भी काम किया है।
  • वर्ष 2004 में, कैंसर के कारण उनके पिता का निधन हो गया था।
  • कपिल अपने कॉमेडियन बनने का श्रेय अपनी माँ को देते हैं।
  • कपिल को शुरूआत में कॉमेडी शो “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के ऑडिशन में बाहर निकाल दिया गया था, लेकिन बाद में इन्हें वापस लौटने का मौका मिला, और इन्होंने यह प्रतियोगिता जीता।
  • कपिल ने 10 लाख भारतीय रुपए की पुरस्कार राशि के साथ अपने बहन की शादी की थी।
  • कपिल को सत्ता और धन के मामले में फोर्ब्स पत्रिका की सूची में शामिल किया गया है।
  • वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली इलेक्शन बोर्ड ने कपिल शर्मा को लोकसभा चुनाव का ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
  • कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से 2018 में शादी की थी। गिन्नी चतरथ एक अभिनेत्री हैं, और कपिल शर्मा की पुरानी दोस्त हैं।
  • कभी शर्मा के दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और एक बेटी है।
  • कपिल शर्मा के पिता की मृत्यु के बाद इनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी।
  • कपिल शर्मा ने अपना करियर हास्य अभिनेता के रूप में शुरू किया था।
  • कपिल शर्मा को गाना गाने का भी बहुत शौक है।
  • कपिल शर्मा की फेवरेट हीरोइन दीपिका पादुकोण है और कई शो में भी कपिल दीपिका पादुकोण के साथ फ्लर्ट करते हुए देखे जा चुके हैं।
  • वर्ष 2015 में कपिल शर्मा ने फिल्म “किस किसको प्यार करूं” से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
  • वर्ष 2010 में कपिल फिल्म “भावनाओं को समझो” में एक गेस्ट कि भूमिका में नजर आए थे।

 

कपिल शर्मा के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : कपिल शर्मा कौन है ?

उत्तर : कपिल शर्मा एक भारतीय हास्य अभिनेता हैं। ये सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होने वाले एक प्रसिद्ध कॉमेडी शो “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” से बहुत फेमस हुए। वर्ष 2014 में इन्होंने फिल्म “किस किस को प्यार करूं” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

प्रश्न : कपिल शर्मा का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था।

प्रश्न : कपिल शर्मा की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 42 वर्ष (2023 में)

प्रश्न : कपिल शर्मा किस देश से हैं ?

उत्तर : भारत से।

प्रश्न : कपिल शर्मा किस राज्य से हैं ?

उत्तर : पंजाब।

प्रश्न : कपिल शर्मा के माता पिता कौन हैं ?

उत्तर : कपिल शर्मा के पिता का नाम जितेंद्र कुमार पुंज है, जो पंजाब पुलिस में एक हेड कांस्टेबल थे। और इनकी माँ का नाम जानकी रानी है और वे एक गृहिणी है।

प्रश्न : कपिल शर्मा कितने भाई- बहन हैं ?

उत्तर : कपिल शर्मा के एक भाई और एक बहन हैं। कपिल के भाई, अशोक कुमार शर्मा पंजाब पुलिस विभाग में एक हेड कांस्टेबल के पद पर हैं। इनकी बहन का नाम पूजा पवन देवगन है।

प्रश्न : कपिल शर्मा कि पत्नी कौन है ?

उत्तर : कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर 2018 को शादी की। गिन्नी चतरथ एक अभिनेत्री हैं, और कपिल शर्मा के कॉलेज की पुरानी दोस्त भी है।

प्रश्न : कपिल शर्मा कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : कपिल शर्मा को एक बेटी और एक बेटा है। इनकी बेटी का नाम, अनायरा शर्मा और बेटे का नाम, त्रिशान शर्मा है।

प्रश्न : “द कपिल शर्मा शो” के मालिक कौन है ?

उत्तर : इस शो के प्रोडूसर सलमान खान टेलीविज़न और कपिल शर्मा प्रोडक्शन हाउस K-9 है।

प्रश्न : “द कपिल शर्मा शो” कहाँ होता है?

उत्तर : गोरेगांव, मुंबई, भारत

प्रश्न : कपिल शर्मा एक शो से कितने पैसे कमाते हैं?

उत्तर : ₹40 लाख से ₹90 लाख

प्रश्न : कपिल शर्मा कि डेब्यु फिल्म कौन सी है?

उत्तर : डेब्यू फिल्म – किस किसको प्यार करूं (2015)

प्रश्न : कपिल शर्मा की नेटवर्थ कितनी हैं?

उत्तर : विभिन्न मीडिया सूत्रों के अनुसार, कपिल शर्मा की कुल संपत्ति ₹282 करोड़ रुपए लगभग आंकी गई है।

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा “कपिल शर्मा (Kapil Sharma)” पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। आप हमें comment में जाकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *